वृक्ष लगाओ विश्व बचाओ तथा प्लास्टिक को ना कहें" मुहिम को धार देने के लिए नैतिक जागरण मंच ने भीषण गर्मी के उपरांत मानसूनी वर्षा होने पर खेतों में सैकड़ों वृक्ष लगाएं।
बगहा:- वृक्ष लगाओ विश्व बचाओ तथा प्लास्टिक को ना कहें" मुहिम को धार देने के लिए नैतिक जागरण मंच ने भीषण गर्मी के उपरांत मानसूनी वर्षा होने पर खेतों में सैकड़ों वृक्ष लगाएं।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:- बगहा नगर के नैतिक जागरण मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने बताया कि एकादशी व्रत का नहाए खाए हैं और सोमवार को एकादशी व्रत है। इसलिए नैतिक जागरण मंच इस अवसर पर पेड़ों को दान करेगा या फिर कहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपन्न करेगा । क्या आप भी इस पावन पर्व पर वृक्ष लगाएंगे या वृक्षों का दान करेंगे। यदि हां तो नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के मुहिम से जुड़े। जिसने आज अपने द्वारा किए गए वृक्षारोपण की झलकियां आप को प्रेरित करने के लिए संप्रेषित कर रहा है। "वृक्ष लगाओ विश्व बचाओ तथा प्लास्टिक को ना कहें" मुहिम को धार देने के लिए नैतिक जागरण मंच ने भीषण गर्मी के उपरांत आज मानसूनी वर्षा होने पर खेतों में सैकड़ों वृक्ष लगाएं। वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम कॉपरेटिव कोचिंग सेंटर नारायणपुर बगहा -2 के बच्चों के सहयोग से मल- कौली वार्ड नंबर 1 के दामोदर ब्रम्हस्थान के समीप खेतों में किया गया ।कुछ वृक्ष घर के आस-पास भी लगाए गए। वृक्षों में मिश्रित मसाला,अमरूद सजावटी फूल ,इमारती लकड़ियों में महोगनी सागौन और गम्हार के वृक्ष प्रमुख थे। तो आइए नैतिक जागरण मंच के वृक्ष लगाओ विश्व बचाओ तथा प्लास्टिक को ना कहीं मुहिम से जुड़ कर, खेत-खलिहान तक ,शहर से लेकर गांव तक वृक्षारोपण करें ताकि वैश्विक तापन से हम बच सके और प्रदूषण से मुक्त होने के लिए घर से थैला लेकर निकले प्लास्टिक को ना कहें। एक कदम राष्ट्र व विश्व सुरक्षा की ओर जरूर बढाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें