नरकटियागंज:-भांगड़ टोली के नौ बच्चों को विद्यालय परिवार ने शिक्षा दीक्षा के लिए गोद लिया।
रिपोर्ट मोहम्मद रिजवान
नरकटियागंज:- नरकटियागंज लोक शिक्षण संस्थान बिहार से सम्बद्धता प्राप्त सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद और प्रधानाचार्य नागेंद्र तिवारी ने अनोखी पहल करते हुये।नरकटियागंज शहर के भांगड़ टोली(दलित बस्ती)के नौ बच्चों को शिक्षा देने के लिए चुना है इन बच्चों के शिक्षा से संबंधित सारी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन ने सामाजिक सहयोग से बीड़ा उठाया है।प्रधानाचार्य श्री तिवारी ने बताया कि पांच बच्चों की शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी का बीड़ा वर्मा प्रसाद जबकि दो दो अन्य की जिम्मेदारी आशिष अग्रवाल और सुरेंद्र जायसवाल ने ली है।प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसी बस्ती के बच्चों को अपने विद्यालय में नामांकित कर फख्र महसूस हो रहा है क्योंकि उस पूरी बस्ती के धांगड़ समुदाय के बच्चों ने कभी स्कूल का मुँह तक नही देखा है।उस बस्ती में शिक्षा और स्वच्छता का पूर्ण अभाव है।विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि शिक्षा के माध्यम से स्वच्छता के प्रति हम समर्पित है।साथ ही विद्यालय में प्रबंधन और बच्चों द्वारा वृक्षारोपण कर समाज को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें