बगहा एक प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय वाणीपट्टी वार्ड संख्या 22 में वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ अभियान के तहत किया गया वृक्षरोपण।
बगहा:- बगहा एक प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय वाणीपट्टी वार्ड संख्या 22 में वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ अभियान के तहत किया गया वृक्षरोपण।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(19जुलाई2018):- बगहा एक प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय वाणीपट्टी वार्ड संख्या 22 में वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ अभियान के तहत सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम व पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव के द्वारा वृक्ष लगाया गया।इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी श्री यादव ने सभापति प्रतिनिधि से कहा की क्लीन बगहा,ग्रीन बगहा को पूरा करने के लिए नगर परिषद के हर एक दरवाजे पर एक एक पेड़ लगाकर आपलोगों की सोच को साकार करने का प्रयास करूंगा।साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। वृक्षों से हमें शुद्ध वायु मिलती है। शुद्ध वायु से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है। वृक्ष पर्यावरण में प्रदूषण को नियंत्रित रखते हैं। इसलिए जो वृक्ष लगाया जा रहे है उसे संरक्षण करने का भी संकल्प लें।वृक्षारोपण करने के बाद सभापति प्रतिनिधि ने सबको धन्यवाद देते हुए लोगों को जागरुक करते हुए हर गली हर चौराहे पर वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का शपथ दिलाया। मौके पर सशक्त स्थाई स्थाई समिति के सदस्य वार्ड पार्षद जुगुनु आलम वार्ड पार्षद मोहम्मद इमरान वार्ड पार्षद अजय रावत गीता देवी सुभाष पटेल उमेश गुप्ता अशोक पटेल टुनटुन पांडे वार्ड प्रतिनिधि कमलेश पटेल सुमन कुमार यादव अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें