बाढ़ का खतरा देखकर जनता से कहे घबराएं नहीं, मैं आपके साथ हूँ:-विधायक ललित नागर
फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:- हथनीकुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़े गए पानी के बाद फरीदाबाद से सटे गांवों व कालोनियां में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भी कई गांवों को प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर खाली कराना शुरु कर दिया है। इसी को लेकर आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने बाढ़ संभावित गांवों का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा कर स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात का खास ध्यान रखा जाए। गौरतलब है कि यमुना का जलस्तर बढऩे से तिगांव क्षेत्र के बंसतपुर,कबूलपुर, अमीपुर, मंझावली व ईस्माइलपुर में स्थिति गंभीर बनी हुई है। बंसतपुर में एक बांध के समीप बनी कालोनी में बीती रात पानी घुस गया, जिससे एक बच्ची की मौत हो गई थी। विधायक ललित नागर ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बाढ़ संभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकाले और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर उन्हें जरुरत का सामान मुहैया करवाए। गांवों के लोगों से मिलते ही विधायक ललित नागर ने कहा कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है, आप लोग धैर्य रखे, सब अच्छा होगा और मैं आप लोगों के साथ हूं, आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। इस मौके पर तहसीलदार मोहनलाल गुप्ता ने विधायक ललित नागर को बताया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालकर बंसतपुर के सरकारी स्कूल में ठहराया जा रहा है, जहां उनके खाने-पीने के साथ-साथ दवा आदि का भी पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है। इस मौके पर एसडीएम सतबीर मान, एसीपी सराय यशपाल खटाना, एसएचओ महेश कुमार सहित अनेकों प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें