विकास खंड चौमुहां के गाँव सहार में नाले के साफ़ साफ़ई ना होने से भरा पानी हजारो एकड़ फसल जल मग्न , अगर सहार नाले की पटरी ठीक नहीं हुए तो कुछ दिन के निकलते निकलते पानी से लबालब नजर आयेंगा आधा गाँव सहार
विकास खंड चौमुहां के गाँव सहार में नाले के साफ़ साफ़ई ना होने से भरा पानी हजारो एकड़ फसल जल मग्न , अगर सहार नाले की पटरी ठीक नहीं हुए तो कुछ दिन के निकलते निकलते पानी से लबालब नजर आयेंगा आधा गाँव सहार
रिपोर्ट :- जितेन्दरपांचाल / गोविंदराम सैनी
मथुरा । दो दिन से हो रही झमाझम बारिस अब लोगो के लिये आफत बन गयी। कही चारो और फसल जल मग्न है तो किसी का मकान धराशायी हो गया हैं। सहार की समर्पण गौशाला में पांच फीट तक पानी भर गया जिससे उसमें डूबने का डर है
विकास खण्ड चैमुहां में दो दिन से हो रही बारिस ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। भारी बारिस के चलते सहार नाले की पटरी टूट जाने से सहार के घरो एवं दुकनो मै भरा पानी किसानों की करीब 200 एकड फसल जल मग्न हो गयी। सहार निवासी किसान रामप्रसाद ने बताया कि उसने 5 एकड भूमी में धान की फसल की थी। दो दिन की भारी बारिस से पूरा का पूरा जंगल जल मग्न हो गया हैं इस ईलाके में किसानों ने धान की फसलें की ग्यी थी। धान की फसल तो पूरी तरह नष्ट हो गयी।
सहार की पटरी टूटने से सहार के जंगलो तक पंहुचा पानी
सहार पर टूटी नाले की पटरी
सहार नाला इस समय पूरी तरह से भर कर चल रहा हैं। सहार के ग्रामीण टूटी हुई पटरी को रोकने की कौशिश कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों को सफलता मिलने की सम्भावना कम है। अगर सहार नाले की पटरी नही रूकी तो अगली बारिश में निश्चित रूप से सहार आधी से ज्यादा डूब जायेगी।
वही सहार स्थित समर्पण गोशाला में करीब 2 फीट पानी भर गया जिसमें बाडे में बंधी गांय पूरी रात पानी में खडी रही
सुबह पहुचे ग्रामीणों की मदद से गौशाला के ग्वालों ने गायों को गौशाला में से निकाल कर दूसरी जगह पहुचया है ग्राम प्रधान को सहार पर करीब 8 साल होने जा रहे है 8 साल से प्रधान पर कोई विकास नही हुआ है लोग परेशान है प्रधान ग्राम मै रहता ही नही है एसा ही एक ओर नजर देखने को मिल रही है की ग्राम सहार मै इसलाम डक्टर ने फर्जी तरीके से शौचलय बनवायी है और गरीव लोगो के यहा इन लोगो ने शौचलय के गडे खुदवा रखे है शौचलय आज तक नही बनी है बारिश का टाइम है खुदा ना खास से कोई हादसा नही हो जये किसी ना दिन लोग परेशानी मै नाफस जाए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें