नरकटियागंज:-बी.बी.ए .और बी.सी.ए जौब ओरियंटेड पाठ्यक्रम ---प्राचार्य
नरकटियागंज संवाददाता दिवाकर कुमार
नरकटियागंज:-टी.पी.वर्मा महाविद्यालय , नरकटियागंज में वोकेशनल पाठ्यक्रम के अंतर्गत बी.बी.ए के कोआर्डिनेटर प्रो.विकास मंडल और बी.सी.ए के कोआर्डिनेटर प्रो. दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दोनो पाठ्यक्रम जौब की दृष्टि से वरदान साबित हो रही है। इंटर आटर्स , साइंस और कामर्स उर्त्तीण विधार्थी बी.बी.ए और बी.सी.ए मे नामांकन ले सकते ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां के छात्र/ छात्राओं मे प्रतिभा की कमी नही है। यहां के छात्र/छात्राओं ने काफी परचम लहराए है। जो अबतक की बड़ी उपलब्धि है। बी.बी.ए करने के पश्चात जौब होने से काँलेज ने नया कृतिमान स्थापित किया है। इसका श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ. विनोद वर्मा का है जिनके कुशल नेतृत्व और प्रयास से बी.बी.ए और बी.सी.ए के छात्र/छात्राएं मिशाल कायम कर रहे है और शहर को गौरवान्वित कर रहे है। सीमित संसाधनों के बावजूद भी प्राचार्य हमेशा गुणवतायुक्त शिक्षा के लिए हमेशा कटिबद्ध रहते है। कोआँडिनेटर और शिक्षकगण उच्च शिक्षा के गुणवत्ता के प्रति सदैव तत्पर रहते है। बी.बी.ए सेमेस्टर सिस्टम है। यह स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम है। जबकि बी.सी.ए तीन वर्षीय पाठ्यक्रम है। यह पूर्णतःजौब ओरियंटेड पाठ्यक्रम है। प्राचार्य ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए महाविद्यालय परिवार हमेशा कटिबद्ध है जिसकी बदौलत यहां के छात्र/छात्राओं ने विश्वविद्यालय टाँपर और राज्यपाल से सम्मानित होने का गोरव हासिल कर चुके है।
मैनेजमेंट गुरु सह प्लेशमेंट कोआर्डिनेटर अतुल कुमार ने बताया कि बी.बी.ए के छात्रो के विभिन्न कंपनियों में जौब होने से काँलेज का मान सम्मान के साथ साथ शहर का नाम रौशन किया और बी.बी.ए की छात्रा कोमल पांडे ने विश्वविद्यालय में टॉप करके इतिहास रचा है और संदीप कुमार जिले मे अव्वल रहे है । बी.बी.ए और बी.सी.ए के छात्र/छात्राएं कुमारी अनुजा मिश्रा , खुशबू कुमारी , शिखा कुमारी और गोविंद कुमार राज्यपाल से भी सम्मानित हुए है।
ई. चुन्नू तिवारी ने बताया कि बी.सी.ए करने के पश्चात छात्र/छात्राएं आई.टी. सेक्टर मे अपना बेहतर भविष्य बना सकते है और यह जीविकोपार्जन के लिए बडी उपलब्धि है। । मौके पर प्रो. विकास मंडल , प्रो. दीपक कुमार , प्रो. दुरबहादुर भट्टाचार्य , राजीव रंजन , अतुल कुमार , ई. चुन्नू तिवारी , विकास कुमार , विकास चंद्र श्रीवास्तव , श्रीमती नूतन श्रीवास्तव , श्रीमती नूपुर , श्रीमती रानी वर्मा , सुभाष ठाकुर , जितेंद्र कुमार और अन्य शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें