पुलिस ने दो घरों में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बगहा:- पुलिस ने दो घरों में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
पटखौली नगर के दो घरों से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया।
बगहा:- बगहा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बीती रात पटखौली नगर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।पटखौली नगर के गुड्डू यादव उम्र 23 वर्ष पिता भिखन यादव के घर के अंदर गड्डा खोदकर बक्से में छिपाकर रखा गया था।750 एमएल की 7 बोतल बल्डर प्राइड व 9 बोतल रॉयल स्टेज शराब और सादे बोतलों में 26 लीटर रखी गयी शराब बरामद तथा उमेश यादव उम्र 50 वर्ष पिता सकलदेव यादव के घर से एक कार्टून 180 एमएल की 48 बोतल पंजाब निर्मित शराब बरामद किया गया। दोनों शराब कारोबारी पटखौली नगर के स्थायी निवासी है।वही पटखौली थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पटखौली नगर के गुड्डू यादव व उमेश यादव के घर बीती रात छापेमारी कर भारी मात्रा शराब बरामद करने के साथ दोनों कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज करते हुए दोनों शराब कारोबारी को बेतिया जेल भेज दिया गया हैं।
बगहा:-शराब के नशे
धुत तीन शराबियों को हंगामा करते समय गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा नगर स्थित पटखौली चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पटखौली थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि शराब पीकर हंगामा कर रहे तीनों शराबी विजय यादव, ब्रजेश यादव व देवलाल गोंड तीनों शराबी पटखौली निवासी को गिरफ्तार कर अनुमंडलीय अस्पताल में जांच कराने के बाद बेतिया जेल भेज दिया गया हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें