नरकटियागंज:- तीन साल से बन्द पड़े नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड का डीआरएम की उपस्थिति में किया गया स्पीड ट्रायल ।
मोहम्मद रिज़वान की रिपोर्ट
नरकटियागंज:- रक्सौल रेलखंड का आज डीआरएम एवं सीआरएस निरीक्षण कर एवं हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया। स्पीड ट्रायल में ट्रेन का रफ्तार 105 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहा। इस मौके पर रेल अधिकारी डीआरएम सीआरएस स्टेशन प्रबंधक चेयरमैन एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे हैं।सी आर एस ने कहा कि रेलवे बोर्ड से अब ट्रेन के परिचालन का परमिशन मिलते हैं यात्री ट्रेन चलने लगेगी। उन्होंने कहा कि अगस्त तक यात्री ट्रेन चलने की पूरी संभावना है। बता दें कि नरकटियागंज से रक्सौल रेल खंड पर आमान परिवर्तन के लिए लगभग 3 साल से ट्रैन बंद है ।लगभग 3 साल ट्रैन बन्द होने के बाद,आज ट्रेन का स्पीड ट्रायल होने से लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें