अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को एन आई ओ एस संस्था के द्वारा प्रशिक्षण शुरू
मोहम्मद रिजवान
नरकटियागंज राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण शिविर स्थान रेफरल हॉस्पिटल नरकटियागंज में 21 जुलाई से 28 अक्टूबर प्रत्येक शनिवार 1 बजे प्रत्येक रविवार 10 बजे से संचालित हो रहा है। प्रशिक्षण से पहले अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों,राष्ट्रीय सचिव, संरक्षक,प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष आदि लोगों ने प्रशिक्षक डॉक्टर शिवकुमार को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक डॉक्टर शिव कुमार ने ग्रामीण चिकित्सकों को स्वास्थ्य संबंधी बहुत सारी जानकारियां दी। अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षक डॉक्टर शिवकुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरकटियागंज के द्वारा प्रशिक्षण दिलवाकर जन स्वास्थ्य के लिये आमजनों को उचित चिकित्सा परामर्श,प्राथमिक उपचार एवं जनसहयोग हेतु जानकारी दी जाएगी।यह प्रशिक्षण 1 वर्ष के लिए है एवं सप्ताह में 2 दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा।मौके पर जयेंद्र मणि मिश्र राष्ट्रीय सचिव ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन,अनिल कुंअर वर्मा सरंक्षक,अनूप वर्मा,प्रदेश सचिव,कृष्णधन दास जिला अध्यक्ष, मोहम्मद इस्लाम जिला उपाध्यक्ष एवं सैकड़ो अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों की उपस्थिति रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें