बगहा दो प्रखण्ड के सभागार भवन में राशन कार्ड वितरण शिविर का किया गया आयोजन।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(31जुलाई2018):- बगहा दो प्रखण्ड के सभागार भवन में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत राशन कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें अवर निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार पटेल, बगहा एक एमओ रजनीकांत ओझा, भितहा एमओ राजीव रंजन तथा अनुमंडलीय कर्मचारी इम्तयाज अहमद व शिशु कुमार के द्वारा मुख्य रूप से बगहा प्रखण्ड एक और प्रखण्ड दो के ल 430 लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड वितरण किया गया।
बगहा प्रखण्ड एक पंचायत के मझौवा में 25 लाभार्थियों,टेसरहिया बथुवरिया में 102 लाभार्थियों,चंद्रपुर रतवल में 20 लाभार्थियों,भैसही पाडरखाप में 28 लाभार्थियों,परसा बनचहरी में 28 लाभार्थियों,बीबी बनकटवा में 14 लाभार्थियों तथा प्रखण्ड दो पंचायत के बैरागी सोनवर्षा के 2 लाभार्थी,सन्तपुर सोहरिया के 80 लाभार्थियों,जिमरी नौतनवा के 18 लाभार्थियों, वाल्मीकिनगर के 9 लाभार्थियों, बिनवलिया बोदसर के 17 लाभार्थियों,देवरिया तरूअनवा के 6 लाभार्थियों,लक्ष्मीपुर रमपुरवा के 14 लाभार्थियों,हरनाटांड़ के 24 लाभार्थियों को राशनकार्ड वितरण किया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें