सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अनुज ने जनपद का नाम रोशन किया

रिपोर्ट-मान सिंह अनुज ने जनपद का नाम रोशन किया बीघापुर, उन्नाव  । उत्तर प्रदेश इलाहाबाद बोर्ड की परीक्षाओं में हाई स्कूल में सविता इंटर कॉलेज हिंद पालखेड़ा के अनुज पटेल पुत्र महेंद्र सिंह ने 600 में से 551 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान पाकर जनपद का ही नहीं विद्यालय के साथ-साथ अपने समाज का नाम भी रोशन किया है 91.83% अंक अर्जित किये।  साथ ही विद्यालय के सत्यम पटेल पुत्र सूर्यपाल ने 535 अंक संतोष यादव पुत्र राम कली 527 अंक आर्यन कुमार पुत्र महेंद्र कुमार 526 अंक अर्जित कर स्थान बनाया व इसी विद्यालय की छात्रा स्वेता पुत्री अंबिका प्रसाद ने इंटरमीडिएट में 85.6% अंक प्राप्त किये।  न्यू उन्नाव पब्लिक इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा अपेक्षा सिंह पुत्री अरविंद कुमार ने 536 अंक, अर्पिता पुत्री सूर्यप्रसाद 522 अंक सर्वेश 520 अंक सुरेंद्र कुशवाहा 512 अंक मोहम्मद असरान 501 अंक प्राप्त किए हैं ।निराला शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज गढ़ाकोटा से राज सिंह पुत्र सर्वेश सिंह 84.1 %,सुनील कुमार पुत्र शिव मोहन 83 प्रतिशत ,विकास कुमार पुत्र सुनील साहू 81.1 %। इंटरमीडिएट म...

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने इंटर तथा हाईस्कूल के 11-11 टॉपर्स को लैपटॉप देने का एलान किया है।

रिपोर्ट - जितेंद्र पांचाल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने इंटर तथा हाईस्कूल के 11-11 टॉपर्स को लैपटॉप देने का एलान किया है। अखिलेश यादव के इस ऐलान के पीछे राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि 2019 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर अब अखिलेश यादव ने युवाओं को लुभाने के लिए नया दांव आजमाया है। कल यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम निकलने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देने का एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में जो सर्वप्रथम 11-11 छात्र-छात्राएं आए हैं, हम उन्हें अपनी तरफ से लैपटॉप देकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। अखिलेश यादव ने इस वर्ष यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शीर्ष 11 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटने की घोषणा क...

हमारे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के कार्य।

 अंकिता पाल  पत्रकारिता विभाग कानपुर विश्वविद्यालय हमारे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के कार्य।                          चौबेपुर.............. ...........  (मालव )   के प्रधान अरविंद पाशी ने चौबेपुर गड्यरिंपुर मालव में कोई काम नही कराया न वहाँ पूरे गांव मे न शौचलय की व्यवस्था है ना ही नालियों की सफाई न ही विकलंक पेंशन विद्ववा पेंशन न स्कूल न रोड न सड़के ।।   गावो में प्रवेश करने के बड़े वाहनों की जगह नही है । ना ही कोई रोजगार न  लाइट की व्यवस्था । जहा कही कही लाइट है तो खराब पड़ी है उज्वला योजना में गैस सिलेंडर भी नही मिला आवास की समस्या । हालांकि वह गांव पिछड़ा वर्ग कहलाये गया कोई व्यवस्था नही है लोग प्रधान के पास गए पर आज तक कोई सुनवाई नही हुए  3 साल पहले के प्रधान राजू प्रधान ने सिर्फ रोड बनवाई वो भी गांव की हालांकि बहार आने का रास्ता नही बनवाया अभी के प्रधान ने 3 साल से कोई काम नही कराया लोग काफी परेशानी से अपना जीवन यापन कर रहे और नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया यह गांव पिछड़ा ग्राम...

*भ्रष्टाचार की नर्सरी बना विद्युत विभाग*

*भ्रष्टाचार की नर्सरी बना विद्युत विभाग* जनपद उन्नाव के ब्लॉक बिछिया के गांव और मजरों में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए बिजली के मीटर लगाने के नाम पर आम जनमानस से 200रु से लेकर 500 रु तक कि उगाही की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कर्मचारी पुष्पेंद्र शुक्ला ने ग्रामीणों से बिजली का मीटर लगाने के नाम पर 200 रु से 500 रु तक कि वसूली की। सूत्रों के अनुसार  पुष्पेंद्र शुक्ला ने ग्रामीणों से अवैध रूप से लिये गए शुल्क की राशिद देने की बात भी की। लेकिन आज तक इस विषय मे कोई जानकारी विद्युत विभाग से उपलब्ध न हो सकी। बिजली विभाग के कर्मचारियों की अवैध वसूली सिर्फ ब्लॉक बिछिया ही नही वरन जनपद के जनपद के सभी ब्लॉकों का यही आलम है। अपने साथ हुई इस ठगी के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। विद्युत विभाग की इस धचर पचर व्यवस्था के कारण भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद है।

एक कदम नारी शशक्तिकरण की ओर

अंकिता पाल पत्रकारिता जनसंचार विभाग (कानपुर विश्विद्यालय) एक कदम नारी शशक्तिकरण की ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश मे लड़कियो के लिए योजनाये चलाई पर ? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं के सुरक्षा के लिए कई योजनाये चलाई पर महिलाओं की सुरक्षा योजनाये से नही आत्मसशक्त बनाने से है । ससक्त महिलाओ खुशलहल प्रदेश का सपना लेकर योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाएं चलाई खूब पढो आगे बढ़ो, स्नातक तक नि शुल्क शिक्षा एन्टी रोमियो स्वार्ड जिसमे एसिड अटैक से पीड़ित महिला को सशक्त बनने से है प्रधानमंत्री मत वंदना योजना, भाग्यलक्ष्मी योजना , रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, महिला हेल्पलाइन 181, शादी हेतु आर्थिक सहयता , विद्ववा पेंशन आशा ज्योति केंद्र 110 नारी अदालतों का गठन, विवाह पंजीकरण ,2018 महिला आवेदको की मरहम सुविधा, 15 राजकीय पॉलीटेक्निक महिला छात्रवास, महिलाये,शारीरक,मानसिक रूप से स्वाथ्य व लड़कियों को पढ़ाने से है नि:शुल्क शिक्षा मुफ्त कर कर दी,          181,1090 जैसी हेल्पलाइन महिलाओ के लिए एक बटन पर  मदद के लिए तैया...

नीरव मोदी कब होंगे गिरफ्त में?

अंकिता पाल पत्रकारिता जनसंचार विभाग (कानपुर विश्वविद्यालय) नीरव मोदी कब होंगे गिरफ्त में?                                              जैसा कि आप सभी जानते हो पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले में शामिल नीरव मोदी की गिरफ्त नही हो पाई है जिसके चलते सरकार कभी होंग कॉन्ग का होने का दावा कभी न्यूयॉर्क तो कभी लंदन                           जूलर नीरव मोदी व उनके मामा मेहुल चौकासी ने मिलकर 13000 करोड़ का घोटाला किया यह घोटाला अभी का नही है बल्कि 2011 से इसका धीरे धीरे काम हुआ तब जा कर  13000 करोड़ का घोटाला हुआ धीरे धीरे बैंक से लोन लिया और 2017 मे रुपये ले कर भाग निकला जिसके दौरान 1 जनवरी को मुम्बई के यूएई से न्यूयॉर्क पहुचे वहा पर रफ्तार से जांच होने के दौरान पकड़े जाने के डर से 14 फरवरी को हॉन्ग कॉन्ग को रवाना हो गए 15 फरवरी 2018 को लंदन व मार्च के तीसरे हफ्ते के में न्यूयॉर्क भागे अभी भी पकड़ में न आये ...

*एनसीसी कैडेट ने दिया स्वच्छता का संदेश*

*एनसीसी कैडेट ने दिया स्वच्छता का संदेश* दिनाँक 28-04-2018 को राष्ट्रीय कैडेट कोर की  57 यूपी बटालियन और वर्ल्ड विजन संस्था ने सामूहिक रूप से स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ 57 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल संजय तिवारी द्वारा झण्डा दिखाकर किया गया । स्वच्छता कार्यक्रम रैली 57 यूपी बटालियन एनसीसी उन्नाव से प्रारम्भ होकर जेल रोड से सिविल लाइंस, बड़ा चौराहा होते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव के प्रांगण में सम्पन्न हुई । जिसमें एनसीसी के कैडेट्स ने स्वच्छता का संकल्प लिया और स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से नारे लगाये ।जिसमें लगभग 200 एनसीसी कैडेट एवम सैन्य अधिकारी व सैन्य कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमान अधिकारी कर्नल संजय तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सतेन्दु महाजन, कार्यवाहक मेजर शेर बहादुर गुरुम वर्ल्ड विजन संस्था की स्पेशल टीम तथा कई एनसीसी के अधिकारियों ने प्रतिभाग लिया। डी. एस. एन कालेज के छात्रों न...

उच्च पदों पर आसीन होने के बाद व्यक्ति को अपनी जड़ों और अतीत से नहीं अलग होना चाहिए: आशीष पटेल

रिपोर्ट - मान सिंह उच्च पदों पर आसीन होने के बाद व्यक्ति को अपनी जड़ों और अतीत से नहीं अलग होना चाहिए: आशीष पटेल बीघापुर,उन्नाव । कहते हैं सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती सफलता सिर्फ कड़ी मेहनत से ही अर्जित की जाती है ।इस कथन को चरितार्थ किया है पुरवा ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा चमियानी के मजरे ईशापुर निवासी आशीष कुमार पटेल ने 2017 की आई ए एस परीक्षा के परिणाम में उन्होंने बाजी मार कर न सिर्फ जनपद का नाम रोशन किया बल्कि समाज और समाज के सुविधाहीन छात्रों के लिए एक मिसाल भी कायम की है ।आशीष कुमार बताते हैं कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही जय किसान विद्यालय से  हुई । 2002 में हाई स्कूल सुभाष इंटर कॉलेज पहाड़पुर से और उसके बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा के एन पी एन इंटर कॉलेज मौरावाँ से तथा 2005 में डीएस लएन कॉलेज उन्नाव से बीएससी की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की ।इसके बाद 2006 में बछरावां डिग्री कॉलेज से बी एड की परीक्षा उत्तीर्ण की ।इसी दौरान इतिहास विषय से उन्होंने परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। पारिवारिक पृष्ठभूमि बेहद नाजुक होने के कारण वर्ष 20...

तालाबों व झीलों का अस्तित्व खतरे में,प्राणी मात्र के लिए होगा बड़ा संकट

रिपोर्ट--मान सिंह तालाबों व झीलों का अस्तित्व खतरे में,प्राणी मात्र के लिए होगा बड़ा संकट  बीघापुर,उन्नाव।  कभी झीलें व तालाब देश की जीवन रेखा का हिस्सा हुआ करते थे,लोग इन्हीं तालाबों व झीलों में संग्रहीत वर्शा जल से वर्श पर्यन्त पीने व स्नान करने तथा फसलों की सिंचाई का कार्य करते थे।लबालब भरे तालाब व झीलें गाँवों की प्राकृतिक सुन्दरता में चार चाँद लगा दिया करते थे।तालाबों व झीलों के स्वच्छ जल में जल क्रीड़ा करते बच्चे ऐसा लगता था मानो स्वयं भगवान कृश्ण ग्वाल बालों के संग एक बार फिर अवतरित हुए हैं।तालाबों तथा झीलों के आस पास हरे भरे बाग बगीचे अत्यंत मनोरम दृष्य बनाते थे।अनेकों रंग बिरंगे पक्षियों का कलरव वातावरण में घुल कर मन को आनंदित करता था। परन्तु आधुनिकता की अंधी दौड़ व विकास की अनियोजित प्रक्रिया ने तालाबों,झीलों व जंगलों का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया है। तालाबों का अस्तित्व समाप्त करने में जहां मानव स्वयं जिम्मेदार है वहीं प्रकृति भी रूठ चुकी है।क्षेत्र में कम वर्शा होने से तालाब सूखे रहने के कारण उन पर लोगों  पाट पाट कर अवैध कब्जे कर लिए।   नगर ...

शशक्त नारी से सुरक्षित होगा समाज।

कोसीकलां। जितेन्दर पांचाल  शशक्त नारी से सुरक्षित होगा समाज।  महिलाओ, छात्राओं और युवतियों को आत्मरक्षा को लेकर स्कूल स्कूल जाकर उन्हें उसके गुर सिखाये गये तथा कराटे, कुश्ती, ताईक्वाण्डों, जूडो, आदि के लिये जागरूक भी किया। नगर के प्रमुख समाजसेविका एवं हाईकोर्ट दिल्ली की वकील रूचि चौधरी द्वारा महिला सशक्तिकरण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर के कई बालिका विद्यालयों में जाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये। इस दौरान छात्राओं को मजनूओं और असमाजिक तत्व के लोगो से अचानक हमला करने तथाा छींटाकशी करने वालों को तुरन्त कार्यवाही कर घायल करने का डेमो भी दिया। जिसे छात्राओं ने बहुत ही संजीदगी से लेते हुये इसे आत्मरक्षा के लिये सीखने का मन बनाया। रूचि चौधरी ने बताया कि नगर में महिलाओं और छात्राओं के लिये प्रथम ऐसा केन्द्र बनाया है जहां कराटे, कुष्ती, ताईक्वाण्डों, जूडो, आदि सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जायेगी। उन्होने सभी महिला शक्ति और छात्राओ ंसे केन्द्र पर आकर सीखने की गुजारिश की। उन्होने बताया कि इसकों लेकर 1 मई से 5 मई तक फ्री क्लास भी लगाई जायेगी जिसमें सारे क...

दशकों से किराए के भवन में संचालित हो रहा उप डाकघर

रिपोर्ट - मान सिंह दशकों से किराए के भवन में संचालित हो रहा उप डाकघर बीघापुर,/ उन्नाव।  नगर पंचायत बीघापुर स्थित उप डाकघर दशकों से खानाबदोशों की तरह कभी इस किराए के भवन तो कभी उस किराए के भवन में रहने को मजबूर है।बावजूद इसके कि नगर पंचायत में लगभग दो दशक पूर्व डाक विभाग को बेशकीमती भूमि भी आवंटित कर दी थी। इसके बाद लगातार क्षेत्र वासियों की मांग रही की बीघापुर के उप डाकघर को किराए के भवनों के बजाय उसकी सुरक्षित भूमि पर भवन बनाकर उसमें संचालित कराया जाए ।जिससे उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं से निजात मिल सके । किंतु लंबा समय गुजर जाने के बाद भी नेताओं के कोरे आश्वासन ही सुनने को मिलते रहे हैं ।इस बीच जनपद के तेज तर्रार सांसद डॉक्टर साक्षी महाराज से भी क्षेत्र के लोगों ने उनके  ब्लॉक प्रतिनिधि संजय शुक्ला के माध्यम से एक बार पुनः यह मांग की नगर पंचायत बीघापुर में वन विभाग कार्यालय के बगल में राजमार्ग के किनारे डाक विभाग के लिए आरक्षित की गई भूमि जो बेशकीमती होते हुए भी डाक विभाग लगातार उदासीनता बरतता आ रहा है, उस पर अब शीघ्र उप डाक घर के भवन का निर्माण ...

अग्निपीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की

रिपोर्ट - मिंटू सिंह अग्निपीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की उन्नाव- अग्निकाण्ड ने सिकन्दरपुर सरोसी ब्लाक के रौतापुर में 5 घरों की गृहस्थी, अनाज, घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त  कर दिया। ग्रामीणों के परिवारजन घटना के कारण भूख, प्यास और कड़ी धूप से विचलित हो गये। पीड़ित परिवारों के कष्ट जब पूर्व सांसद अन्नू टण्डन के जानकारी में आये तो उन्होंने अपनी संस्था एच0एन0डी0सी0 ट्रस्ट का राहत दल रौतापुर भेजा।  संस्था के महाप्रबंधक अनूप कुमार मेहरोत्रा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना पर गहरी सम्वेदना व्यक्त करते हुये कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन  ग्रामीणों के साथ हैं और प्रभावित परिवार की सहायता के लिये पूर्व सांसद अन्नू टण्डन  द्वारा भेजी गई राहत के रूप में बर्तन, अनाज, कपड़े, तिरपाल, तथा अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण प्रभावितों में किया गया। राहत सामग्री पाने वाले पीड़ित परिवारों में तुलसीराम, लल्लू, छेदीलाल, बाबूराम, मोतीलाल ने पूर्व सांसद अन्नू टण्डन  की सहायता को जीवन फिर से शुरू करने में एक सकारात्मक पहल के रूप में बताया। मौके पर प्र...

विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों के अवकाशप्राप्त शिक्षकों का सम्मान समारोह हुआ व शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया

रिपोर्ट - मान सिंह विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों के अवकाशप्राप्त शिक्षकों का सम्मान समारोह हुआ व शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया   बीघापुर, उन्नाव ।ब्लाक संसाधन केंद्र बीघापुर में बुधवार को विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों के अवकाशप्राप्त शिक्षकों का सम्मान समारोह हुआ व शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक  हृदय नारायण दीक्षित ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व अन्य जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का स्थान अन्य सभी वर्गों से ऊपर है, शिक्षक वह धुरी है जिस पर संपूर्ण समाज का पहिया गतिमान है, शिक्षक देश व समाज को नई दिशा देने का कार्य करता है यदि वह अपना कार्य कर्तव्य परायणता व निष्ठा के साथ करें ।उन्होंने कहा कि हम किसी कार्य को काम समझकर जब करते हैं तो उस में मन नहीं लगता यदि हम उसी कार्य को आनंद समझकर करें तो हम देखते हैं कि कार्य भी हो जाता है और सुखानुभूति भी होती है। मुख्य अतिथि ने यूनान के दर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत सारे कार्य करने के साथ-साथ हमें पढ...

मोटर साइकिल सवार ने बच्चे को मारी टक्कर।

रिपोर्ट - मोहित मिश्रा मोटर साइकिल सवार ने बच्चे को मारी टक्कर। बांगरमऊ /उन्नाव मोटर साइकिल सवार ने एक पानी पीने जा रहे 13 वर्षीय बच्चे को  टक्कर  मार दी। जिससे उसको गम्भीर चोटे आ गई। परिजन उसे सामुदायिक केंद्र में इलाज के लिए ले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार   शान 13 वर्ष पुत्र सादाब निवाशी कस्बा के पूर्वीया टोला जो कि पानी पीने अपने घर से निकला तभी तेजरफ्तार बाईक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे शान के मुह में काफी चोट लगी हैं साथ ही   टक्कर मारने वाले लड़के का नाम कुलदीप पुत्र बहादुर हैं जो कि गंज मुरादाबाद का निवासी हैं लेकिन जब मोटरसाइकिल से टक्कर हुई तो वह मोटरसाइकिल सवार भी गम्भीर रूप से घायल हो गया उसका भी सरकारी अस्पताल बांगरमऊ में इलाज चल रहा है लेकिन दोनों पक्ष से अभी तक पुलिस को कोईभी सूचना नही दी गया है लेकिन अब दोनों मै सुलहनामा होने की बात चल रही है जो कुछ परिवार के लोगों ने चालक की मोटरसाइकिल को अपने घर के पास खड़ी कर की टक्कर लगने वाली मोटर साइकिल स्पलेंडर हैं।।

राजनिती की मंडी में नेतागिरी की बोली।

राजनिती की मंडी में नेतागिरी की बोली   (हेमेन्द्र क्षीरसागर, लेखक व विचारक)       रा जनीति की पवित्रता व महानता को नकारा राजधर्म का घोर अपमान है। पर कब, जब राजनीति, नीति और जनता का राज होती है तब। नाकि जनता पे राज  की नीति। किन्तु हालातों के मद्देनजर अब, ये कहने में कोई गुरेज नहीं बचा कि तिकड़म बाजी में फसी राजनीति सत्ता पाने के अलावा और कुछ नहीं हैं। हां! बीते दौर की बात करे तो जरूर यह बात नामुराद लगती है क्योंकि जमाने में कभी राजनीति सेवा, संस्कार, अधिकार और विचार की प्रतिकार थी, आज वह मेवा, अनाचार, एकाधिकार के साथ पारिवारिक कारोबार का मजबूत आधार है। सीधे शब्दों में लूट कसोट का सरकारी जरिया या पद, मद दम और दाम वाला  नेतागिरी का ल़ाइसेंस।     बदस्तुर, अड्डे के चौकीदार व अनकहे राजदार रूपिया-माफिया-मीडिया के आगे सिर झुकाये खडे है लाचार। इसी का फायदा उठाकर मौकापरस्तों ने राजनीति को लाभ का धंधा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जग जाहिर है जब सौदा मुनाफा का है तो इसमें दाव लगाने में देरी किस बात की। फिर निवेश करने मे...

उज्वला योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री एल.पी.जी पंचायत का हुआ आयोजन

रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुशवाहा उज्वला योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री एल.पी.जी पंचायत का हुआ आयोजन क्षेत्रीय विधायक ने 32 गरीब  महिलाओ को मुफ्त में बाटे उज्वला कनेक्सन मुफ्त कनेक्शन पाकर महिलाओ के खिले चेहरे सफीपुर/उन्नाव- उज्वला योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री एल.पी.जी पंचायत का  आयोजन स्थानीय निरीक्षण भवन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बम्बा लाल दिवाकर ने क्षेत्र की गरीब महिलाओ को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किया और कहा कि अब क्षेत्र में धुँआ मुक्त रसोई बनाने का अभियान चलाया जा रहा है जिससे प्रत्येक घर को लाभान्वित किया जाएगा।क्षेत्र के जमाल नगर स्थित राजा राम ग्रामीण गैस वितरण द्वारा मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण का आयोजन किया गया।जिसमे 32 महिलाओ को मुफ्त गैस कनेक्शन से लाभान्वित किया गया मुफ्त  कनेक्शन पाकर महिलाओ में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। इस मौके पर प्रधान पति अशोक बाजपेई,मिडिया प्रभारी राजू चौहान,आनंद गौड़,संजय सिंह,लारेंश सिंह ,रिंकू विमल आदि मौजूद रहे 

रोडवेज बस व बोलेरो की सीधी टक्कर में चालक सहित 13 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

रिपोर्ट -मान सिंह रोडवेज बस व बोलेरो की सीधी टक्कर में चालक सहित 13 लोग गंभीर रूप से  हुए घायल  बीघापुर, उन्नाव । थाना बारासगवर क्षेत्र के अंतर्गत लाल कुआं भोजपुर मार्ग पर नरोत्तमपुर गांव के पास उन्नाव डिपो की रोडवेज बस व बोलेरो की सीधी टक्कर में चालक सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें दो की मौत हो गई।टक्कर इतनी जोरदार रही कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए वहीं बस भी क्षतिग्रस्त हुई। बोलेरो सवार  सभी 13 लोग डीएलएड एनआइयूएस के प्रशिक्षार्थी  थे जो उन्नाव व हरदोई के अलग-अलग विद्यालयों से प्रशिक्षार्थी के रूप में धानी खेड़ा स्थित सतगुरु डिग्री कॉलेज में पिछले 15 दिनों से प्रशिक्षण ले रहे थे ।घायलों को पुलिस ने आनन फानन में पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीघापुर भेजा जहां से सभी को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में अजीत कुमार पुत्र सियाराम करीमाबाद ,अजय कुमार पुत्र देशराज गेरुआ, आशीष यादव पुत्र रामकुमार रामपुर खंजड़ी, अंकित सिंह पुत्र राजबहादुर रामपुर खंजड़ी ,राम सागर पुत्र रामलाल महरिया हरदोई,निर्मेश पुत्र शिव शंकर, जितेंद्र पुत्र सागर ...

लखनऊ से बड़ी खबर आत्महत्या करने पहुंची पीड़ित विधानसभा के सामने*

रिपोर्ट - शिवम पांडेय लखनऊ से बड़ी खबर आत्महत्या करने पहुंची पीड़ित विधानसभा के सामने* कैसरबाग थाना पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एक महिला ने विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को समझाकर शांत कराया। महिला को गौतमपल्ली थाने में लाकर पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे रश्मि गौतम नाम की महिला विधानसभा के पास पहुंची और अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालने लगी। यह देखते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर रमेश यादव ने महिला कांस्टेबल के जरिए महिला को शांत कराया। महिला ने बताया कि उसने कैसरबाग थाने में मॉडल हाउस सरस्वती शिशु मंदिर के प्रिंसिपल विनोद अवस्थी के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी थी। लेकिन कुछ ही समय बाद आरोपी जमानत पर बाहर आ गया और उसे धमकाने लगा। इसकी शिकायत पुलिस में की गई। लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए रश्मि गौतम के पति राजेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। महिला का आरोप है कि पुलिस विनोद अवस्थी से मिलकर उसे और उसके पति क...

आईपीएल में क्रिसगेल का बल्ले का कमाल, डांस में मचाया धमाल*

रिपोर्ट-योगेंद्र गौतम आईपीएल में  क्रिसगेल का बल्ले का कमाल, डांस में मचाया धमाल*  ब्यूरो रिपोर्ट(लखनऊ)- क्रिस गेल आईपीएल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे और बल्ले से रन बर्षा रहे।साथ साथ ही वो अपने डांस से प्रशंसकों को अपना  दीवाना बना दिया है। हरियाणा सिंगर और डांसर सपना चौधरी  की सिंगिग और डांस का जादू क्रिकेटरों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। एक वीडियो वायरल हुआ  है।जिसमें वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल सपना चौधरी के गाने पर अपने मस्त अंदाज  थिरकते नजर आ रहे हैं,जिससे वो जाने जाते है खास बात है कि सपना चौधरी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में गेल सफेद शूट में किसी स्टूडियो में थिरकते नजर आ रहे हैं। मजे की बात है कि क्रिस गेल ने सपना चौधरी के इस गाने के स्टेप काफी हद तक कॉपी किए हैं और गेल इन डांस स्टेप को काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर कर लिखा है कि देखिए, मुझे इंटरनेट पर क्या मिला! क्रिस गेल तुम बहुत अच्छे डांसर हो। क्रिस गेल की यह वीडियो काफी वायरल ...

केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक को अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने पकड़ने के बाद छोड़ दिया

रिपोर्ट-- मनोज शेखर वर्मा केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक को अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने  पकड़ने के बाद छोड़ दिया  उन्नाव/हसनगंज- केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक को अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पुलिस पकड़ कर ले गई थाने से छोड़ा ।अजगैन कोतवाली के कुईथर गांव में कच्ची शराब बनने की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची कुईथर गांव निवासी हरि कृष्ण गौड़ जोकि केंद्रीय विद्यालय अलीगंज लखनऊ में अध्यापक है । जिसने गांव के तालाब को मत्स्य पालन के लिए पट्टा करा रखा है जिस में मछली पालन का कार्य तो नहीं होता है बल्कि उस में खेती करवाता है। जिसकी की आड़ में अवैध कच्ची शराब बनाने का काम भी करता है ।गांव वालों ने ग्राम प्रधान रईस अहमद से इसकी शिकायत की तो ग्राम प्रधान मौके पर गए वहां पर काफी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के लिए लहन बरामद किया गया जिस पर प्रधान ने पूछताछ की तो प्रधान के साथ नोकझोंक होने लगी। जिस पर प्रधान ने डायल 100 को सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 100 हरीश चंद्र गौड़ व दीपू अंकित पुत्रगण भगवानदीन को पकड़ कर थाने ले गई । जहां से उपरोक्त लोगों को छोड़ दिया ...

लड़की भगा ले जाने के आरोप के चलते , पुलिस ने बेकसूरनगर पंचायत के प्रभारी लिपिक को घर से उठा लिया

रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुशवाहा लड़की भगा ले जाने के आरोप के चलते , पुलिस ने बेकसूरनगर पंचायत के प्रभारी लिपिक को घर से उठा लिया  सफीपुर(उन्नाव) लड़की भगाने का आरोप लगाकर पुलिस ने आदर्श नगर पंचायत के प्रभारी लिपिक को घर से उठा लिया ।अपने को बेकसूर बताकर मिन्नते करता रहा पर कर्मियों ने एक न सुनते हुए कोतवाली ले आए। जहा पहले से मौजूद लड़की की माँ ने उसकी पुत्री भगा ले जाने के आरोपी को पहचानने के दावे के साथ लिपिक को बेकसूर बताया। तब पुलिस ने लिपिक को छोड़ तो दिया पर यह खबर पाते है आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों के साथ अन्य कर्मचारियों ने उन्नाव हरदोई मार्ग पर बैठ पुलिस विरोधी जमकर नारे लगाए और अधिकारियों को दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।     कोतवाली क्षेत्र के एक गाव निवासी एक किशोरी को देवगांव का सफाई कर्मी होरीलाल तीन दिन पूर्व लेकर रफूचक्कर हो गया उसकी माँ ने पुलिस में शिकायत की सुबह नौ बजे पुलिस का एक दल सफीपुर नगर पंचायत के प्रभारी लिपिक होरी लाल के घर ग्राम जगदीश खेड़ा पहुचा लिपिक पर लड़की बरामद करने का कह पहले दबाव बनाया फिर कोतवाली चलने को कहा लिपिक ने ...

रोटी बैंक का 28 वां सप्ताह सम्पन्न हुआ।

दीपक श्रीवास्तव इंडियन रोटी बैंक बहराइच रोटी बैंक का 28 वां सप्ताह सम्पन्न हुआ।  प्रत्येक रविवार की तरह *रूपेश जी व हरीश रस्तोगी जी* सहयोग.सराहनीय है,  *प्रशांत मिश्रा जी* द्वारा *बक्शी पुरा* से घर घर जाकर 120 रोटियां एकत्रित की ,आप के सहयोग के लिए रोटी बैकं ह्रदय से अभार व्यक्त करता है,आप असहाय गरीब, लोगों की चेहरे की मुस्कान की वजह है, *श्री गोविन्द लाल जी* व सभी सदस्यों के उत्तम सहयोग से *नयी बस्ती बक्शी पुरा अग्रेसन चौक,फ्रीगजं से लगभग 280 रोटियां एकत्रित की गयी* जिसमे *अभिषेक शुक्ला अलकृंति श्रीवास्तव,अजय व अन्य सदस्यों द्वारा (हनुमान मन्दिर)  में बैठकर  70पैकेट्स तैयार की गये* *श्री विजय पाण्डेय व गुरप्रीत सिहं भाटिया जी* सहयोग से रोटी सब्जी अचार,बिस्किट को रेलवे स्टेशन,कुष्ठ आश्रम,दरगाह आदि जगहों पर  भूखे,असहाय,विकलांग एवं बच्चों में वितरण किया गया। इस दौरान *अशूं जलान,दीपक श्रीवास्तव,अलकृति* आदि मौजूद रहे

हरौनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा,

उन्नाव ब्रेकिंग: रिपोर्ट - योगेंद्र गौतम हरौनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा, ट्रेन न चलने पर जमकर  काट रहे है हंगामा।अप लाइन पर यात्रियों ने बेड़ी पटरियां डाली, स्टेशन मास्टर से यात्रियों ने  हाथापाई भी की है।ट्रेन में आग लगाने की यात्रियों ने धमकी  भी दी है।सैकड़ो यात्रियों का जमकर हंगामा, स्थितियां बेहद गम्भीर, आरपीएफ, जीआरपी भी नही कर पा रही काबू ।  इसमे  रेलवे की बड़ी लापरवाही आयी सामने आ रही है। 64206 मेमो पैसेंजर को गलत प्लेटफार्म पर भेजा दिया । ट्रैन  3 के बजाय  प्लेटफार्म 4 नम्बर पर पँहुची ट्रेन।गलत प्लेटफार्म पर ट्रेन पँहुचने से एक यात्री की मौत हो गईं।मौत के बाद यात्रियों में  आक्रोश भड़का,यात्री की मौत से गुस्साए अन्य साथियों ने ट्रैक जाम किया। ट्रेन में आग लगाने की लगातार धमकी भी दी।हरौनी स्टेशन पर स्तिथिया बेहद गम्भीर, जीआरपी, आरपीएफ मौके पर।

कठुवा रेप कांड में दैनिक जागरण की गलत रिपोर्टिंग ने पत्रकारिता जगत के लिए सवाल खड़े कर दिए

रिपोर्ट-- योगेंद्र गौतम कठुवा रेप कांड  में दैनिक जागरण  की   गलत रिपोर्टिंग ने पत्रकारिता  जगत   के लिए  सवाल खड़े कर दिए देश भर में  महिलाओ के साथ हिसंक घटनाओ में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।  प्रतिदिन देश के कोने से हर एक नाबालिक बच्ची से रेप की घटनाओं की खबर मीडिया के माध्य्म से आती रहती है । मगर देश में अपने आप को नंबर 1 अखबार बताने वाले हिंदी दैनिक अखबार" दैनिक  जागरण के जम्मू के कठुवा मामले में जिस तरह कि ख़बर  अपने अखबार में प्रकाशित की है वह  अत्यंत गैरजिम्मेदाराना अंदाज में प्रकाशित की है। देश के    प्रतिष्ठित अखबारों में शुमार किये जाने वाले अखबार दैनिक जागरण के इस गैरजिम्मेदार रिपोर्टिंग को लेकर देश के लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ ने अपने " स्पेशल शो वायरल सच मे जम्मू के कठुवा रेप कांड की जो सच्चाई सामने लाई है। उससे साबित होता है कि अगर गलत रिपोटिंग की जाये औऱ वह ख़बर अखबार में प्रकाशित हो तो इसके दूरगामी परिणाम भी हो सकते है।जैसे कि बताया कि मासूम नाबालिक बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो...

आपसी लड़ाई में मारपीट

रिपोर्ट: डॉ. मान सिंह आपसी लड़ाई में मारपीट बीघापुर,उन्नाव । थाना क्षेत्र में  निबई चौकी के अंतर्गत गांव में पड़ोसियों की आपसी लड़ाई में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष से पुरुष सहित महिलाएं भी घायल हुई ।दोनों पक्ष अपनी अपनी बात लेकर न्याय के लिए थाना पुलिस की चौखट पर गुहार लगाई है। दलित रज्जन लाल पुत्र स्वर्गीय कंधई रैदास निवासी  गंगासेवकखेड़ा  मजरे खरौली ने बताया रविवार की दोपहर मेरी पत्नी संता दरवाजे पर सफाई कर रही थी। तभी घर के पड़ोस में रहने वाले  राजकुमार पुत्र मन्नू लोधी, राम कुमार पुत्र मोती, मनोज पुत्र रामकुमार लोधी, शिव कुमार पुत्र मन्नू लोधी, ने मेरी पत्नी को जमकर मारा-पीटा तभी हम मेरा पुत्र अजय व मेरी बहू अर्चना व बहू का भाई सज्जन जो इस समय घर आया हुआ था खेत से भूसा घर ला रहे थे दरवाजे पर आ गए हम लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने हम सब को भी लाठी-डंडों से जमकर मारा-पीटा उक्त सभी लोग दबंग हैं आए दिन गाली गलौज किया करते हैं। वही दूसरे पक्ष के राज कुमार पुत्र मन्नू सुमन पत्नी राजकुमार लोधी ने बताया  दलित लोग दबंग किस्म के हैं। दरवाजे पर ...

शर्मनाकः डॉक्टर ने 13 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

रिपोर्ट-योगेंद्र गौतम शर्मनाकः डॉक्टर ने 13 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के एक गांव में डॉक्टर ने अपने क्लिनिक पर 13 वर्षीय लड़की को तीन दिन तक बंधक बनाकर रेप किया। क्षेत्राधिकारी (सीओ) एसकेएस प्रताप ने बताया कि शनिवार वह लड़की उसके चंगुल से भागने में कामयाब रही और अपने पिता को जाकर इसके बारे में बताई। अधिकारी ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर डॉक्टर सोनू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके क्लिनिक को सील कर दिया गया। उसके क्लिनिक से कुछ आपत्तिजनक पदार्थ भी जब्त किया गया। सीओ ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसकी बेटी को अपने क्लिनिक में तब बंधक बना लिया था जब उसकी बेटी वहां कुछ दवाईयां लाने गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी के लापता होने के बाद वह ग्रामीणों के साथ इलाके में उसकी खोजबीन भी की। प्रताप ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है और लड़की को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है।  

बेटियों की सुरक्षा।

आकांक्षा मिश्रा एम०जे०एम०सी० कानपुर यूनिवर्सिटी बेटियों की सुरक्षा। इतने दिनों से जो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले देशभर से आ रही थीं जिससे पूरे देश मे आक्रोश फैला हुआ था लोगों के अंदर सिर्फ यह ही आवाज थी कि  दोषियों को सख्त सजा का प्रावधान हो। इन सबके आक्रोश को मद्देनजर में रखकर सरकार ऐसे मामलों में पीडिता को तुरंत न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए एक अध्यादेश लाने जा रही हैं। और ये पीड़िताओं एवं उसके परिवार वालों के लिए खुश खबरी हैं। लेकिन इस नियम को लाने के लिए इतनी देरी क्यों कि गई। देर से ही सही लेकिन मोदी सरकार ने बेटियों की सुरक्षा के लिए कुछ सोचा तो क्योंकि जब एक पीड़िता के साथ दुष्कर्म होता हैं और उस पीड़िता को न्याय नहीं मिलता हैं इसके साथ ही साथ दुष्कर्मी खुलेआम घूमता है। तो ऐसे में उस पीड़िता पर क्या गुजरती होगी ये सिर्फ वह मासूम बच्ची ही जानती होंगी ये सारे दर्द उस बच्ची को उस उम्र में मिले होते हैं जो उम्र उसके खेलने कूदने की होती हैं। न जाने कितने अभी भी दुष्कर्म के मामले सामने ही नहीं आ पाते हैं सिर्फ इसलिए या तो उनको समाज का डर होता हैं...

बेटियों के न्याय हेतु सरदार सेना ने निकला मशाल जुलूस

रिपोर्ट- डॉ0मान सिंह बेटियों के न्याय हेतु सरदार सेना ने निकला मशाल जुलूस उन्नाव - सरदार सेना  के आवाहन पर आज  बड़ी संख्या में सरदार सेना के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने मशाल /कैंडल मार्च आयोजन किया गया । सरदार सेना के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर आर एस पटेल   के कदम से कदम मिलाते हुए यह काफिला गाँधी तिराहे  से प्रारंभ होकर छोटा चौराहा ,बड़ा चौराहा ,कचहरी होते हुए डॉक्टर अम्बेडकर जी की प्रतिमा  पर समाप्त हुआ। इस कैंडल मार्च में युवाओं के साथ साथ बड़ी संख्या में बुज़ुर्गों ने भी भाग लिया। बेटी के सम्मान में, सरदारवादी मैदान में, बेटी बचाओ भाजपा हटाओ, लूट हत्या बलात्कार, निकम्मी है भाजपा सरकार ,बलात्कारियों को फाँसी दो के नारों से उन्नाव गुंजायमान हो गया। जिस तरफ से यह कैंडल मार्च गुजरा लोगों का हुजूम बढ़ता ही गया। कठुआ में अशिफ़ा की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या, उन्नाव में विधायक एवं उनके गुर्गों द्वारा गैंगरेप एवं पीड़िता के पिता की संदेहास्पद मौत, अमेठी में दलित नीतू सरोज की रेप के बाद हत्या जैसी गंभीर घटनाओं से देश उद्वेलित है। मशाल मार्च ...

हालात में पूरी तरह सुधार अभी नही।

आकांक्षा मिश्रा एम०जे०एम०सी० कानपुर यूनिवर्सिटी हालात में पूरी तरह सुधार अभी नही। अभी हाल ही में सुनने में आया कि कई राज्यों के एटीएम में नगदी संकट की समस्या सामने आई हैं। ऐसे में तो जनता भी परेशान हो गई कि अगर ऐसा हैं तो ये पैसा गया कहा। एटीएम में नगदी न होने का कारण किसी की साजिश भी बताई गई। इस साजिश की तलाश में अधिकारियों ने तेजी से छापे मारने शुरू कर दिये।वही केंद्र सरकार ने दावा कर दिया कि देश की 86 फीसदी एटीएम में रुपये हैं। एटीएम में रुपये न होने का कारण तो कही विरोधी पार्टियों के काम लग रहा था। लेकिन वही अब लोगों की गलत फहमी को केंद्र सरकार ने दूर कर दिया। अब बात ये आती हैं कि अगर ऐसा था कि देश के किसी भी एटीएम में नगदी नहीं हैं तो ये अफवाह फैलाई किसने? केंद्र सरकार को ऐसी अफवाहो से बचने की जरूरत हैं क्योंकि इससे जनता के बीच उनकी छवि धूमिल हो सकती हैं। क्योंकि नगदी ज्यादातर भारतीयों के रोजमर्रा के जीवन और खर्च का एक  महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हालांकि कई भारतीयों के साथ यह स्थिति हैं। आंध्र और तेलंगाना से नगदी के गायब होने की राजनीतिक साजिश लग रही हैं क्योंकि ...

छात्र के अपहरण से मचा हड़कंप।

जितेंद्र पांचाल मथुरा छात्र के अपहरण से मचा हड़कंप कोसीकलां।  नगर की पाॅश कालौनी भरतपुरिया पेच से स्कूल की छुटटी के बाद घर लौट रहे एक छात्र का दो अज्ञात बदमाशों  ने अपहरण कर लिया। छात्र के अपहरण की घटना सारे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। प्रषासन में हडकम्प मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटना स्थल का दौरा किया और मामले के जल्द खुलासे की बात कही । शुक्रवार की दोपहर नगर के भरतपुरिया पेच स्थित सरस्वती शिशु  मंदिर स्कूल की छुटटी दोपहर 3 बजे हुई। तभी स्कूल से घर जाते समय लक्ष्मण पुत्र राजू जैसे ही अपने घर की गली में पहुंचा दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों  ने जबरन बच्चे का मूंह बन्द कर बाइक पर अपहरण कर ले गये। प्रत्यक्षदर्षियांे के अनुसार बच्चे के साथ जा रहे दूसरे छात्र को भी बदमाशों ने खींचना चाहा लेकिन वह कोहनी मारकर एक मकान में जा घुसा। छात्र के अपहरण की खबर धीरे धीरे सारे मौहल्ले और नगर में फैल गयी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। जानकारी मिलते ही पुलिस की आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये। जिन्होने तुरन्त एक टीम बनाकर घटन...

महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, महिला ने 2 बेटियां और एक बेटे को जन्म दिया

रिपोर्ट-योगेंद्र गौतम उन्नाव महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, महिला ने 2 बेटियां और एक बेटे को जन्म दिया उन्नाव:- शहर के पी.3 सुपर स्पेसलिस्ट हॉस्पिटल में  महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया, महिला ने 2 बेटियां और एक बेटे को जन्म दिया।जानकारी के अनुसार,उन्नाव के सरोसी निवासी महिला को तेज दर्द के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।महिला ने दोपहर करीब 1 बजे तीन बच्चों को जन्म दिया,तीन बच्चों के आने से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।साथ ही तीनों बच्चे नार्मल डिलीवरी से पैदा हुए हैं,डॉक्टरों ने बताया कि काफ़ी बड़ा केश था।पूरी टीम ने सहयोग करते हुए तीन बच्चो की नार्मल डिलिवरी करा पाई।साथ ही परिजनों का कहना है कि उन्हें खुशी है कि उनके घर मे एक साथ तीन-तीन मेहमान आए है।इनमें दो बेटियां हैं,लोगों के मांग कर भी बच्चे नहीं होते हैं।उन्हें तो भगवान ने सौगात दी है, वहीँ पी 3 हॉस्पिटल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर ने बताया कि अस्पताल में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है,जच्चा और बच्चे सभी स्वस्थ् हैं।

न खाउँगा न खाने दूँगा -साक्षी महाराज

रिपोर्ट: डॉ. मान सिंह  न खाउँगा न खाने दूँगा -साक्षी महाराज बीघापुर,उन्नाव। न खाउँगा न खाने दूँगा,जिन लोगों ने खाया है वह भी निकाल लूंगा। उक्त उद्गार डाॅ0 साक्षी महाराज ने बीघापुर स्थित संदोही देवी मंदिर परिसर में आयोजित उज्ज्वला दिवस ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत गैस एजेन्सी बीघापुर द्वारा प्रधान मंत्री एलपीजी पंचायत के आयोजन में आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गरीब ही गरीब को समझ सकता है।मोदी जी ने गरीबों के दर्द को समझा उज्ज्वला योजना के तहत पहले की सूची में कुछ नाम छूट गए थे।नई योजना के तहत जो गरीबों के नाम सूची से छूटे थे उन्हें कनेक्षन इस बार दिए जा रहे हैं। देष में 5 करोड़ गरीब परिवारों को कनेक्षन देने का लक्ष्य था जिसे बढ़ा कर 8 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है।यह लक्ष्य अभी और बढ़ सकता है। उन्नाव जनपद में आज 47 स्थानों पर 5300 गैस कनेक्षन गरीबों को वितरति किए जाएंगे।वहीं आयोजन में पूर्व में उज्ज्वला योजना के तहत जिन लोगों को कनेक्षन मिले थे और उन लोगों ने 6 बार सिलेण्डर की रिफिलिंग पूरी कर ली थी,उनकों सांसद साक्षी महाराज द्वारा प्रोत्साहन पुर...

भाजपा की बैठक का हुआ आयोजन।

रिपोर्ट: डॉ. मान सिंह भाजपा की बैठक का हुआ आयोजन। बीघापुर,उन्नाव। कमला पति इण्टर कालेज बीघापुर में आयोजित भाजपा की बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीकान्त कटियार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत भगवन्तनगर विधान सभा में चयनित 22 गांवों में बारी बारी से पदाधिकारियों को रात्रि विश्राम करना है। रात्रि विश्रााम के दौरान उन गांवों के कार्यक्रम प्रमुख का नाम दूरभाश प्राप्त कर रात्रि चैपाल एवं प्रवास की व्यास्थाओं को सुनिष्चित करेंगे।चैपाल के दौरान गांवों में उज्ज्वला योजना , प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत षौचालय निर्माण, प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना, आयुश्मान भारत योजना, प्रधान मंत्री ग्राम  सड़क योजना, आजीविका एवं कौषल विकास मेला, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मिषन इन्द्र धनुश योजना, उजाला योजना, किसान कल्याण योजना आदि से सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को अद्यतन जानकारी लेकर रहने के लिए सूचित कराना। प्रधान मंत्री,मुख्य मंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार किस प्रकार गांवों का विकास ,सड़क, बिजली, आवास ,षौचालय, ...

विदेश नीति में मोदी के ‘अभिमानपूर्ण’ व्यवहार से राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंच रहा है: कांग्रेस

रिपोर्ट- अजीत सिंह विदेश नीति में मोदी के ‘अभिमानपूर्ण’ व्यवहार से राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंच रहा है: कांग्रेस नयी दिल्ली--कांग्रेस ने राष्ट्रमंडल शिखर बैठक और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश नीति को लेकर अगंभीर व्यवहार को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि उनके इससे देश के राष्ट्रीय हितों का नुकसान हो रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से सीमापार आतंकवाद पर अंकुश लग जाने से जुड़े प्रधानमंत्री के बड़े-बड़े दावे शर्मनाक हैं क्योंकि सीमा पर से देश में लगातार आतंकवाद हमले हो रहे हैं जिनमें अधिकारी और जवानों की जान जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल शिखर बैठक और ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान विदेश नीति का प्रधानमंत्री मोदी के अगंभीर व्यवहार से भारत के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंच रहा है।’’  शर्मा ने कहा, ‘‘उन्हें याद दिलाने की जरूरत है कि भारत अपने रणनीतिक साझेदार देशों से परिपक्वता और गंभीरता के साथ संपर्क स्थापित करता है तथ...