सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मथुरा दो वक्त की रोटी कमाने के लिए खतरे में रहने को मजबूर

मथुरा दो वक्त की रोटी कमाने के लिए खतरे में रहने को मजबूर थाना राया मथुरा के कस्वा राया में दो वक्त की रोटी कमाने के लिए खतरे में रहने को मजबूर प्रशासन का नहीं जिस ओर ध्यान रेलवे लाइन के सहारे हर वक्त ख़तरा रहता है । और वही लोग अपने ठेले लगाकर व्यापार करते हैं।इस ओर रेलवे प्रशासन का कोई ध्यान नही है। पंजाब में भले ही रेल का बड़ा हादसा हो गया हो । लेकिन यह तो रेलवे पुलिस बेफिक्र है।यह दृश्य देख हर कोई यही सोचेगा कि कही ट्रेन की चपेट में कोई आ न जाये। यहाँ तो रेलवे लाइन पर ही बाजार लगता है।जब ट्रेनें आती हैं तो यह ठेले वाले अपना समान समेट लेते हैं।लेकिन रेलवे पुलिस किसी तरह के इंतजाम इस ओर नही कर रही कि ऐसे लोगो को रेलवे लाइन किनारे से हटाया जाए । ताकि कोई हादसा न हो । क्योंकि थोड़ी सी भूल किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज वृंदावन पहुंचे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज वृंदावन पहुंचे रिपोर्ट - जीतेेन्द्र पांचाल मथुरा जिले के वृंदावन में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव आज वृन्दावन के रुक्मणि विहार पहुचे यहाँ उन्होंने यादव भवन का विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शिलान्यास किया    उसके बाद अखिलेश यादव ने कहा अब में मथुरा इस लिए आया हूँ कि राष्ट्रीय अध्य्क्ष बन गया हूँ कोई भी शुभ काम मथुरा वृन्दावन से हो यहां आने का अवसर मिले में मना नही कर सकता अब कॉम्पटीशन ऊंचाई का चल रहा है बिल्डिंग बड़ी होनी चाहिए सरदार पटेल वालो से भी बड़ी होनी चाहिए हम् कोई गलती करते है तो लोग उसको दिखाने लगते है भाजपा कोई गलती करती है तो कोई नही दिखता है हम् जब जब सरकार में आये है मथुरा वृन्दावन गोवर्धन बरसाना को कुछ ना कुछ दिया ही है लेकिन अबकी सरकार ने अब तक कुछ नही दिया हम् उम्मीद करते है जो लोग सरकार में है वो समाजवादी लोगो से अच्छा काम कर के दिखाए हमारे उत्तर प्रदेश में कमाल हो गया पूरा चुनांव काम को छोड़ कर भाजपा ने जात बिरादरी में बांट दिया जिससे समाजवादी लोग पीछे रह गए हम् अ

फर्ज माँ का भी और वर्दी का भी

फर्ज माँ का भी और वर्दी का भी रिपोर्ट-सुल्तान आब्दी महिला का ह्रदय कितना कोमल होता ये फ़ोटो आपको बता रही महिला माँ माँ अपने फर्ज को किस प्रकार निभा रही देखे झाँसी के कोतवाली थाने में तैनात महिला कांस्टेबल अर्चना जो अपनी वर्दी का फर्ज भी पूरी तरह से निभा रही और माँ का भी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छता अभियान के साथ-साथ अपने मन की भी सफाई कर लेनी चाहिए, सलमान खुर्शीद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छता अभियान के साथ-साथ अपने मन की भी सफाई कर लेनी चाहिए, सलमान खुर्शीद। फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: लीगल विभाग हरियाणा युवा कांग्रेस ने नेशनल हाइवे -2 स्थित होटल मैगपाई में लीगल विभाग की मैम्बरशिप लॉंच एवं सेमीनार का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन राजेश खटाना एडवोकेट, इंचार्ज लीगल विभाग हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा की गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने शिरकत की व कार्यक्रम की अध्यक्षता लीगल विभाग के राष्ट्रीय इंचार्ज अल्जो जोसफ व राहुल रावल शकित प्रोजेक्ट युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी द्वारा की गई । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जगदीप कम्बोज गोल्डी, राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस, ललित नागर विधायक तिगांव, लखन सिंगला, सचिन कुण्डू, तरूण तेवतिया युवा अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से विकास वर्मा एडवोकेट, पूर्व सहायक जनरल मनीष खटाना, फिरेे सिह पोसवाल, सुरेन्द्र हुड्डा, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत व नंद किशोर ठाकुर मौजूद थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए

भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई होती है

भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई होती है  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई विषय पर शरद फाउंडेशन फरीदाबाद ने राष्ट्रीय सेवा योजना की मदद से राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर-3 फरीदाबाद के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक जो 11वीं और 12वीं के छात्र भी हैं | उनके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक व विद्यालय एन.एस.एस. इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा की अगुवाई में शरद फॉउंडेशन एक सामाजिक संस्था के द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन कर भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई है को विस्तार से समझाया गया है। इस अवसर पर शरद फाउंडेशन की चेयरमैन डॉक्टर हेमलता शर्मा ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा भिक्षावृती एक समाजिक बुराई है,जो उपयोगी मानव संसाधन को अकर्मण्यता की ओर धकेल रहा है,इसमे आप जैसे जागरूक छात्र और अध्यापक इस बुराई को जड़ से खत्म करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जैसा की हम जानते है की अधिकतर लोग धर्म और दया के नाम पर एक ऐसी बुराई को बढ़ावा दे रहे है और यह बुराई अन्य कई प्रकार के अपराधो की भी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर उत्सव कार्यक्रम किया आयोजन।

 बगहा:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के कार्यकर्ताओं ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर उत्सव कार्यक्रम किया आयोजन। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:-  बगहा नगर के मारवाड़ी अतिथि भवन के परिसर में बुधवार की रात्रि शरद पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता नगर संघचालाक जटाशंकर सोनी ने किया। वही जिला सम्पर्क प्रमुख परमानन्द प्रकाश ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम में समस्त स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि यू तो हर माह में पूर्णिमा आती है,लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व उन सभी से कही अधिक हैं।हिन्दू धर्म ग्रंथों में भी इस पूर्णिमा को विशेष बताया गया हैं।इस दिन चंद्रमा की किरणें विशेष अमृतमयी गुणों से युक्त रहती हैं,जो कई बीमारियों का नाश कर देती है,शरद पूर्णिमा की रात को लोग अपने घरों की छत पर खीर रखते हैं।जिससे चंद्रमा की किरणें उस खीर के संपर्क में आती हैं।इसके बाद उसे खाया जाता हैं।संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक को उन चंद्रमा कि किरणों के समान बनना चाहिए। ताकि वह अपने गुणों से दूसरों को लाभान्वित कर सके।देश में जो समस्याएं हैं।उ

भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालाय घाट त्रिवेणी धाम नेपाल में वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 54वीं भव्य महाआरती की गयी।

वाल्मीकिनगर:- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालाय घाट त्रिवेणी धाम नेपाल में वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 54वीं भव्य महाआरती की गयी। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/वाल्मीकिनगर:- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालाय घाट त्रिवेणी धाम नेपाल में बुधवार की रात्रि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 54वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुक्तिनाथ धाम नेपाल के पीठाधीश्वर श्री लोक आनंद स्वामी जी महाराज, कोटी होम आश्रम त्रिवेणी धाम नेपाल के पीठाधीश्वर धर्मपाल गुरु वशिष्ट जी महाराज,भारत से आए मुख्य अतिथि बालक दास बाबा जी महाराज,नेपाल से आए मुख्य अतिथि मेख़ बहादुर सापकोटा,  मिठू सापकोटा,रेशम बुदामगर , शक्ति साप कोटा,उत्तर प्रदेश से आए शिक्षाविद राधेश्याम पांडे,भाजयुमो के दुर्गा प्रसाद गुप्त,कार्यक्रम के संस्थापक डी  आनंद एवं गायक प्रभात रंजन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया Iश्री लोक आनंद महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि शरद पूर्णिमा और वाल्मीकि जयंती के पावन मौके पर त्रिवे

मथुरा घर की गृह लक्ष्मी को देनी पड़ी भरी पंचायत में अग्नि परीक्षा लड़की के पिता ने थाने में कराई fir दर्ज

मथुरा घर की गृह लक्ष्मी को देनी पड़ी भरी पंचायत में अग्नि परीक्षा लड़की के पिता ने थाने में कराई fir दर्ज रिपोर्ट-जितेंद्र पांचाल मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के गांव नगलाबरी में घर की गृह लक्ष्मी के चरित्र पर शक को लेकर भारी पंचायत में देनी पड़ी अग्नि परीक्षा । लड़की के पिता ने थाने में एफ आई आर दर्ज करई । अपनी घर की बहू के चरित्र पर शक के बाद उसकी परीक्षा लेने के लिए ससुरालीजनों ने सारी हदें पार कर दी भरी पंचायत में उसके हाथों पर चूल्हे की जलती लकड़ी रख दी । पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में सास सहित छह लोगों के खिलाफ मारपीट करने और उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज कराई है । जयवीर और यशवीर पुत्र बनवारी निवासी नगला बरी की दो बेटों की शादी 19-4-2017 को सादाबाद के गांव नगला फत्ता निवासी किशन सिंह की दो बेटी सुमानी और पुष्पा के साथ हुई थी। लेकिन 19 अक्टूबर को सुमानी की सास नेहनी पत्नी बनवारी ने अपनी बहू सुमानी पर शक करते हुए आरोप लगाये और उसकी परीक्षा लेने के लिए जलते चूल्हे से आग की लकड़ी लेकर हाथ जला दिया । जब इस घटना के बारे में पीड़ित लड़की के पिता किशन सिंह को मालूम चला तो उसने थाना मां

आज रात खीर बन जाती है अमृत, धर्म के साथ क्या है शरद पूर्णिमा

आज रात खीर बन जाती है अमृत, धर्म के साथ क्या है शरद पूर्णिमा जितेन्दर पांचाल  आज रात खीर बन जाती है अमृत, धर्म के साथ क्या है शरद पूर्णिमा का वैज्ञानिक महत्व पुष्णामि चौषधी: सर्वा: सोमो भूत्वा रसात्मक:।। अर्थात गीता में भगवान श्री कृष्ण ने शरद पूर्णिमा के चंद्रमा के लिए कहा है कि रसस्वरूप अर्थात् अमृतमय चन्द्रमा होकर सम्पूर्ण औषधियों को अर्थात् वनस्पतियों को मैं पुष्ट करता हूं। धर्म वैज्ञानिक पंडित वैभव जोशी के अनुसार हिंदू संस्कृति में आश्विन मास की पूर्णिमा का अपना विशेष महत्व है। शीतल चांदनी और उल्लास का यह पर्व धार्मिक दृष्टि से जितना महत्वपूर्ण है उतना ही विशेष वैज्ञानिक रूप से भी है। पंडित वैभव शरद पूर्णिमा का वैज्ञानिक महत्व बताते हुए कहते हैं कि शरद पूर्णिमा को चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है, जिससे चंद्रमा के प्रकाश की किरणें पृथ्वी पर स्वास्थ्य की बौछारें करती हैं इस दिन चंद्रमा की किरणों में विशेष प्रकार के लवण व विटामिन होते हैं। कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से नाग का विष भी अमृत बन जाता है। समझें दिवस विशेष के धार्मिक महत्व को पंडित वैभव

बगहा प्रखण्ड दो के सेमरा कटकुईया पंचायत के वार्ड संख्या 5 में रात्रि चौपाल लगाकर शौचालय से वंचित ग्रामीणों को शौचालय निर्माण करवाने के लिए किया गया प्रेरित ।

बगहा:- बगहा प्रखण्ड दो के सेमरा कटकुईया पंचायत के वार्ड संख्या 5 में रात्रि चौपाल लगाकर शौचालय से वंचित ग्रामीणों को शौचालय निर्माण  करवाने के लिए किया गया प्रेरित । बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(24अक्टूबर2018) बगहा दो प्रखंड के सेमरा कटकुइया पंचायत के वार्ड संख्या 5 में मंगलवार के रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी करते हुए लोगों  को बताया कि चौपाल का मुख्य मकसद लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए जागरूक करना है, ताकि पंचायत खुले में शौच मुक्त हो सके। खुले में शौच के कारण कई बीमारियां फैलती है। इसके कारण हमारे वातावरण में वायु प्रदूषण तो फैलती ही है।ठोस मल पानी में बहकर जल को प्रदूषित करता है। या जल हमारे स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करता है। जलजनित बीमारियों के कारण ही खुले में शौच से जल प्रदूषित होता है। जिससे कई तरह के कीटाणु फैलते हैं।इसलिए स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को शौचालय निर्माण कराने व उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।और आगे कहा कि पंचायत का जो भी घर अभी शौचालय से वंचित है वह

आगामी 12 नवम्बर को बगहा में केंद्रीय मंत्री मा.नितिन गडकरी का आगमन हुआ सुनिश्चित।

बगहा:- आगामी 12 नवम्बर को बगहा में केंद्रीय मंत्री मा.नितिन गडकरी का आगमन हुआ सुनिश्चित। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:- भारतीय जनता पार्टी बगहा  जिला संयोजक(आईटी सेल मीडिया प्रभारी) सोमेश पांडेय ने सूचित करते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष हो रहा कि विकास के लिए सदैव अग्रसर एवं तत्पर वाल्मीकिनगर सांसद सतीश दुबे के आग्रह व प्रयास पर माननीय नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग सह जहाजरानी मंत्री(भारत सरकार) का आगमन बगहा में आगामी 12 नवंबर को एक बजे दिन में सुनिश्चित हुआ है।उनके आने पर बगहा आरओबी का शिलान्यास, मनुआपुल नवलपुर सड़क का शिलान्यास,एनएच727बी मिश्रौली  से परसौनी रिज का उद्घाटन सहित पूरे चंपारण को केंद्र सरकार से कई विकास की उपहार संभावित है ।

बगहा प्रखण्ड एक के बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंडाधिन कार्यरत पंचायत सचिवों व नवनियुक्त कार्यपालक सहायकों की हुई बैठक।

बगहा प्रखण्ड एक के बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंडाधिन कार्यरत पंचायत सचिवों व नवनियुक्त कार्यपालक सहायकों की हुई बैठक। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(24अक्टूबर2018):-बगहा एक प्रखण्ड के अंतर्गत चल रहे जन कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता व गति मुहैया कराने के उद्देश्य से बुधवार को बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंडाधिन कार्यरत  पंचायत सचिवों व नवनियुक्त कार्यपालक सहायको की एक बैठक आहुत की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने किया। बैठक में उपस्थित कर्मियों को बीडीओ शशिभूषण सुमन ने स्पष्ट शब्दों में हिदायत दिया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे गली -नाली ,पक्कीकरण ,हर घर मे नल का जल ,स्वच्छता सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही  किया जाएगा।उन्होंने बताया कि कोताही करने वाले कर्मियों को उसका खामियाजा भुगतना होगा।इसलिए आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर क्रियान्वित कार्यो को गुणवत्ता के साथ तेजी से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत

वर्तमान में शालीनता पूर्ण सभ्य राजनीति का अग्रदूत – अखिलेश यादव !

वर्तमान में शालीनता पूर्ण सभ्य राजनीति का अग्रदूत – अखिलेश यादव ! मुबारक , मुबारक –जन्म दिन मुबारक !! वर्तमान में कीचड़ उछालू राजनीति के बीच एक युवा राजनितिज्ञ ऐसा भी है जो साफ सुथरी राजनीति कर प्रदेश और देश को एक नई दिशा दे रहा है ।  जिसने आधुनिक परिवेश में समाजवाद को नई ऊंचाई प्रदान की हैं । जिसने सम्पूर्ण मान मर्यादाओं के साथ  बहुत शांति से ज़रूरत मन्दों की भरपूर मदद की है । जो वास्तव में धर्म, जाति, भाषा और  क्षेत्र से ऊपर उठकर आम ग़रीब आदमी की राजनीतिकर रहा है और सत्ता का सीधा लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना चाहता है । वह अपने विरोधियों को भी सुधरने का भरपूर अवसर देता है और अपनी भी ग़लती स्वीकार करने और सुधारने में  ज़रा भी नहीं हिचकता । वह प्रायोजित प्रचार प्रसार से कोसों दूर है और ज़मीनी सच्चाईयों पर ज़्यादा यक़ीन रखता है। यही विशेषता उसे दूसरों से अलग खड़ा करती है । प्रदेश और देश को अपने सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिये इस संस्कारवान नौजवान से बहुत उम्मीदॆं हैं । यही कारण है कि वह सबसे कम उम्र में सबसे विशाल प्रदेश का पूर्ण बहुमत से चुना हुआ

ब्रजवासी मिष्ठान पर खाद्यविभाग की कार्यवाही, जांच को भेजे सैम्पल*

* ब्रजवासी मिष्ठान पर खाद्यविभाग की कार्यवाही, जांच को भेजे सैम्पल* *दीपावली तक लगातार की जाएगी प्रतिष्ठान के उत्पादों की मानीटरिंग* *सोमवार को एसपी देहात की पत्रकार वार्ता में परोसी गई मिठाई में निकले थे कीड*े। *(रिपोर्ट-जितेन्दरपांचाल )* *मथुरा*। एसपी देहात की पुलिस सभागार में सोमवार को हुई प्रेसवार्ता के दौरान मिठाई में निकले कीडों के मामले ने तूल पकड लिया है।  सोमवार को टालमटोल कर रहे जिम्मेदार विभाग ने मंगलवार को अखबारों में समाचार प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में ब्रजवासी के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही कर खाद्य वस्तुओं के नमूने एकत्रत कर जांच को भेजे हैं। विभाग ने यह भी सुनिष्चित किया है कि दीपावली तक प्रतिष्ठान के उत्पादों की गुणवत्ता की लगातार मानीटरिंग की जाएगी। प्रतिष्ठिम ब्रजवासी ब्राण्ड की कई टनों मिठाई दीपावली पर खप जाती है। आलाधिकारियों को भी यही मिठाई भेजी जाती है। यही वजह है कि ब्रजवासी ब्रांड की सैंपलिंग की हिम्मत भी खाद्यनिरीक्षक नहीं कर पाते हैं। आलाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद खाद्य निरीक्षकों की टीम को मजबूरन कार्यवाही करनी प

जिला कुश्ती टीम का ट्रायल गडेशरा स्टेडियम मैं जिला ओलिम्पिक संघ द्वारा आयोजित एंव अखाड़ा शिव सक्ति के सहयोग से आयोजित किया गया।

जिला कुश्ती टीम का ट्रायल गडेशरा स्टेडियम मैं जिला ओलिम्पिक संघ द्वारा आयोजित एंव अखाड़ा शिव सक्ति के सहयोग से आयोजित किया गया। रिपोर्ट-जितेंद्र पांचाल आज दिनांक 23/10/2018 की जिला कुश्ती टीम का ट्रायल गडेशरा स्टेडियम मैं जिला ओलिम्पिक संघ द्वारा आयोजित एंव अखाड़ा शिव सक्ति के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश केशरी उत्तर प्रदेश टाईगर एंव उत्तर प्रदेश कुमार के लिए ट्रायल हुए जो कि 27/10 अक्टूबर को गोरखपुर मैं आयोजित होगी इन सभी ट्रायल के लिए प्रतिभाग करेंगे उत्तर प्रदेश केशरी के लिए अरुण व सचिन व सोनिया व उत्तर प्रदेश टाइगर के लिए रूपेंद्र व मन्नू नीलम एंव पूनम एंव उत्तर प्रदेश कुमार के लिए रोहित व विनोद का चयन किया गया इस मौके पर अशोक पहलवान कोच की भूमिका भूपेंद्र मिश्रा भगवान सिंह श्यामबीर पहलवान ओमप्रकाश  द्वारा निभाई गई जिला ओलम्पिक के कोषाध्यक्ष छत्रपाल सिंह जिला ओलंपिक  के सचिव कन्हैया गुर्ज्जर आदि उपस्थित रहे

झाँसी में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक का सराहनीय कार्य।

झाँसी में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक का सराहनीय कार्य। रिपोर्ट-सुल्तान आब्दी। दिनांक 22.10.2018 को उ0निरी0 अमित यादव रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन हमराह उप निरी0 राजकुमारी गुर्जर के साथ स्टेशन परिसर गस्त में मामूर थे कि दौराने गस्त एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने आप को छुपाते हुए झांसी रेलवे स्टेशन के जनरल क्लास के महिला वेटिंग हाल में घबराई हुई हालत में बैठी दिखाई दी जिसके नजदीक जाकर सहानुभूति पूर्वक पूछताछ किये जाने पर उक्त लडकी ने अपना नाम व पता पूजा वर्मा पुत्री अमर सिंह वर्मा उम्र 18 वर्ष जाति कोरी निवासी टहरोलीकला थाना टहरोलीकला जिला झांसी उ0प्र0 बताते हुए रोने लगी एवं बताया कि उसके पिता एवं सौतेली माॅ व उसके चारों भाई उसके साथ आये दिन मार-पीट करते है जिससे दुखी होकर अपना घरा छोडकर मुम्बई जा रही थी व पूछा कि मुम्बई में जाकर क्या करोगी तो कोई जवाब नहीं दे सकी। टाहरोलीकला से ही अपने बैंक अकाउन्ट से रु0 15400/- निकालकर लाना स्वीकार किया एवं उसको समझ-बुझाकर घर वापिस जाने के लिया कहा गया तो पिता एवं भाईयों की पिटाई के डर से घर जाने से मना किया। जिसको समझा-बुझा कर थाना रे0स

बगहा नगर क्षेत्र में नैतिक जागरण मंच द्वारा घर घर लगाये जा रहे है चंपा के पौधे।

बगहा:-  बगहा नगर क्षेत्र में नैतिक जागरण मंच द्वारा घर घर लगाये जा रहे है चंपा के पौधे। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार       बगहा:-चंपा के फूल के कारण  जिस क्षेत्र का नाम चंपारण पड़ा।आजादी की अहिंसक क्रांति का श्री गणेश करने वाला और बाल्मीकि की तपोभूमि वाला यह चंपारण क्षेत्र शीघ्र ही अपने नाम को सार्थक करेगा। चंपारण को चंपा के रंग के साथ-साथ उसके  खूबसूरत खुशबू  से सजाने व महकाने का पुरजोर प्रयास नैतिक जनमंच वेलफेयर ट्रस्ट कर रहा है। चंपारण को चंपारण्य बनाने के लिए नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट बगहा ने  गांव से लेकर शहर तक लगभग हर दरवाजे पर चंपा का फूल लगाने का बीड़ा उठाया है। इसी संदर्भ में विगत महीनों में बड़े पैमाने पर चंपा के फूल बांटे गए । अब उन चंपा के  फूलों का निरीक्षण कर उनकी हालत जानने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जहां पौधे अपनी नई कोपलों के साथ प्रकृति में फल-फूल रहे हैं, उनकी रख रखाव का जायजा लिया जा रहा है तथा जहां पौधे सूख गए हैं या फिर पौधे नहीं लगाए गए थे ।वहां नए चंपा फूल को लगा कर उनके के संरक्षण के उपाय पर जोर दिया जा रहा है। पौधों के सुंदर रख रखाव

"मौत एक बार जब आना है तो डरना क्या है! हम इसे खेल ही समझा किये मरना क्या है?

शहीद अशफ़ाक़ुल्ला को उनके 118 वें जन्मदिन पर हज़ारों सलाम। "मौत एक बार जब आना है तो डरना क्या है! हम इसे खेल ही समझा किये मरना क्या है? वतन हमारा रहे शादकाम और आबाद, हमारा क्या है अगर हम रहे, रहे न रहे।।" अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ, (जन्म:22, अक्टूबर,१९००, मृत्यु:19, दिसंबर,१९२७) भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रान्तिकारी थे।वे मजबूत क़द काठी के थे जिसकी वजह से उन्होंने काकोरी काण्ड में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। ब्रिटिश शासन ने उनके ऊपर अभियोग चलाया और १९ दिसम्बर सन् १९२७ को उन्हें फैज़ाबाद जेल में फाँसी पर लटका कर मार दिया गया। राम प्रसाद बिस्मिल की भाँति अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ भी उर्दू भाषा के बेहतरीन शायर थे। उनका उर्दू तख़ल्लुस, जिसे हिन्दी में उपनाम कहते हैं, हसरत था। उर्दू के अतिरिक्त वे हिन्दी व अँग्रेजी में लेख एवं कवितायें भी लिखा करते थे। अशफ़ाक़उल्ला ख़ां का आह्वान: कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे। आज़ाद ही हो लेंगे, या सर हीं कटा देंगे॥ हटने के नहीं पीछे, डरकर कभी ज़ुल्मों से। तुम हाथ उठाओगे, हम पैर बढ़ा देंगे॥ बेशस्त्र नहीं हैं हम, बल है हमे

सखी बाई गौशाला में गायों की हालत दयनीय, गौशाला के नाम पर किन्नर कर रहे लूट

सखी बाई गौशाला में गायों की हालत दयनीय, गौशाला के नाम पर किन्नर कर रहे लूट जितेन्दरपांचल राठौर नगर स्थित सखी बाई गौशाला में गायों की दुर्दशा दयनीय बनी हुई है. सखी बाई की बेटी गौवंश की देखरेख कर रही है, मगर उसे भी मिट्टी का तेल डालकर मारने की कोशिश की जा रही है. सखी बाई की बेटी ने माया गुप्ता और बॉबी पर मारने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि माया गुप्ता और बॉबी खुद को किन्नर बताकर गौशाला के नाम पर कस्बे और आसपास के गांवों से पैसे मांगती हैं जबकि यह किन्नर नहीं हैं. ये सब बाल-बच्चे वाले हैं. यह उन पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं. गौशाला में नवरात्रि के दौरान इन लोगों पर मीट-मदिरा का सेवन करने का भी आरोप लगाया है.

धान की फसल का मिल रहा सही दाम, किसानों में दौड़ी खुशी की लहर।

धान की फसल का मिल रहा सही दाम, किसानों में दौड़ी खुशी की लहर। रिपोर्ट-जितेंद्र पांचाल बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हुए धान की फसल से किसान भले ही खून के आंसू रो रहा हो लेकिन धान की फसल को मंडी में लाने के बाद किसानों के चेहरे पर थोड़ी खुशी की लहर जरूर आ गई है. सरकार द्वारा धान का समर्थन समर्थन मूल्य 1740 रुपए तय किया गया है लेकिन मंडी में व्यापारी किसानों से करीब 2400 रूपए क्विंटल तक धान खरीद रहे हैं. जिससे मंडी में बेचने आए किसान थोड़े खुश नजर आ रहे हैं. मंडी में फसल बेचने आए किसान से सर्किल ऐप की टीम ने बात की तो किसान ने बताया कि हम धान को मंडी में ही बेच रहे हैं और हमें कोई दिक्कत व परेशानी नही है

ग्रामीण कर रहे रास्ते पर कब्जा, बड़े वाहनों को निकलने में हो रही दिक्कत।

ग्रामीण कर रहे रास्ते पर कब्जा, बड़े वाहनों को निकलने में हो रही दिक्कत। रिपोर्ट- जितेंद्र पांचाल शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पैगाम में केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण उत्तर प्रदेश सरकार की निधि के द्वारा रास्ते बनाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन रास्ते बनने के बाद स्थानीय निवासी रास्ते पर कब्जा करने में लगे हैं. रास्ता बनने के बाद स्थनीय निवासियों ने अपने-अपने घर के गेट के आगे रैम्प या सीडी बना दी है, जिस वजह से रास्ते की चौड़ाई पहले से और कम हो गई है. इस वजह से रास्ते से निकलने वाले बड़े वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है.

माँ काली के स्वरूप और लांगुराओ ने सहार कस्वे में भृमण किया

माँ काली के स्वरूप और लांगुराओ ने सहार  कस्वे में भृमण किया  जितेन्द्रपांचाल मथुरा के सहार  में विजयादशमी के दिन माँ काली के परम्परागत मेले का आयोजन हुआ।जिसमें माँ काली के स्वरूप और लांगुराओ ने लीला में भृमण किया। सहार  में वर्षो से चली आ रही परम्परा आज एक बार फिर जीवंत हुई।और सहार  के हर घर ,गली मोहल्ले में माता काली खेली। दरअसल कस्वे में काली मेला विजयादशमी के दिन लगता है। छाता रोड़ से माता काली के स्वरूप और लांगुरा नगर भृमण को निकलते हैं।जहाँ माता काली की पूजा जगह जगह पर होती है। यह परम्परा 108 वर्षो से चली आ रही है।नगर वासी ही नही बल्कि देहात क्षेत्रो से भी लोग काली के खेल को देखने के लिए आते हैं। क्योंकि बढ़ा ही अदभुत दृश्य देखने को मिलता है। सभी लोग माता काली के दर्शन कर अपने आप को धन्य मानते हैं।

जनहित को समर्पित,दिखावे में नही सिर्फ कल्याणकारी काम पर भरोसा : विनय

नरकटियागंज:- जनहित को समर्पित,दिखावे में नही सिर्फ कल्याणकारी काम पर भरोसा : विनय    नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल नरकटियागंज:-नरकटियागंज क्षेत्र क्व विधायक विनय वर्मा ने भसुराडी पंचायत के नरकटिया गाँव में वहाँ के लोगों से मिलकर एक आम सभा कियाI क्षेत्रीय विधायक ने उपस्थित लोगों से कहा कि वे और उनके लोग नहीं बोलते, लेकिन उनका काम बोलता हैI उन्होंने ने यह भी कहा कि बहुत से नए और पुराने लोगो को शिकायत है कि वे उनके गाँव और घर नही पहुंच रहें हैं,श्री वर्मा ने कहा कि जनहित में किये गए कार्यों की व्यस्तता के कारण ऐसा है, लेकिन उनके काम धरातल पर नजर आने लगे हैंI विधायक विनय वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे काम करते हैं, लेकिन दिखावे में विश्वास नही रखतेI नरकटिया की सभा मे विधायक पुत्र वत्सल वर्मा, प्रतिनिधि उपेंद्र वर्मा, कमलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, औरंगजेब आलम, राजू डे और विनय ठाकुर के अतिरिक्त पंचायत अध्यक्ष गप्पू शर्मा, गुड्डू तिवारी, अमर पासवान, जगमोहन सोनी, मसीहा आलम, पंचायत अध्यक्ष फरियाद अली, राजेश पंडित, सिराज अहमद, अब्दुस सलाम और जियाउल्लाह शामिल हुएI

65वीं वाहिनी एसएसबी बेतिया के जवानों ने पुलिस स्मृति दिवस की याद में दो मिनट का मौन रखा।

बगहा:- 65वीं वाहिनी एसएसबी बेतिया के जवानों ने पुलिस स्मृति दिवस की याद में दो मिनट का मौन रखा।  रिपोर्ट- दिवाकर कुमार बगहा:65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,बेतिया के जवानों ने सीमान्त प्रशिक्षण केंद्र प्रांगण में  उपेन्द्र रावत द्वितीय कमान अधिकारी ने वाहिनी एस.एस.बी.बेतिया की अध्यक्षता में कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने 21 अक्टूबर को अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा | इस उपलक्ष्य में द्वितीय कमान अधिकारी महोदय ने अपने अभिभाषण में कहा कि 21 अक्टूबर में लद्दाख में तीसरी बटालियन की एक कम्पनी को भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए जिन शुरवीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है | हमारे बल के लिए व हम सबके लिए यह गौरव की बात है कि इन बहादूर जवानों के बलिदान को देश के सभी केंद्रीय पुलिस संगठनों व राज्यों की सिविल पुलिस द्वारा पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है | इसलिए प्रति वर्ष में अपने प्रांणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में मौन रखा जाता है | आगे उन्होने कहा कि हमें उन वीर सपूतों की कुर्बानियों को सजोये रखन

मरीजों के जान से खेल रहे फार्मेसी, दीपक त्रिपाठी

मरीजों के जान से खेल रहे फार्मेसी, दीपक त्रिपाठी फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन करते हुए शहर के मेडिकल स्टोर्स मरीजों के जान से खेल रहे हैं। फार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन पर अयोग्य व अप्रशिक्षित व्यक्ति मरीजों को दवा वितरण व दवा काउंसलिंग कर रहे हैं जो आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा फार्मासिस्ट फाउंडेशन व उसके सदस्य, फार्मेसी प्रोफेशन वेलफेयर ने आज शहर के कई मेडिकल स्टोरों का निरक्षण किया, इस दौरान फार्मासिस्ट फाउंडेशन ने फरीदाबाद सेक्टर-7 की हुड्डा मार्केट में फार्मेसी की दुकान पर फार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन पर अयोग्य व अप्रशिक्षित व्यक्ति मरीजों को दवा वितरण व दवा काउंसलिंग करते हुए पाया गया। इसके साथ ही फाउंडेशन ने 60 फुट रोड पर चल रहे मेडिकल स्टोर्स का भी निरिक्षण किया और वहां भी खामियां मिली। हरियाणा प्रदेश फार्मासिस्ट फाउंडेशन के स्टेट प्रेजिडेंट दीपक त्रिपाठी ने बताया कि हरियाणा फार्मासिस्ट संगठन द्वारा की गई छापेमारी के दौरान सेक्टर-7 की हुड्डा मार्किट और 60 फुट

समाजसेवी संस्था (आसरा सोसाइटी )ग्रुप समाज सेवा को समर्पित।

समाजसेवी संस्था (आसरा सोसाइटी )ग्रुप समाज सेवा को समर्पित। रिपोर्ट- सुल्तान आब्दी झांसी की समाजसेवी संस्था (आसरा सोसाइटी )ग्रुप की छोटी सी कोशिश आज दिनांक 21 /9 /18 को 9 साल का बच्चा एक बड़ी बीमारी से पीड़ित है इस बच्चे को कैंसर है जि सका इलाज इसके माता पिता करा रहे थे पर   अब पिता के पास काम नही रह बेटे के इलाज की बजह से वो काम2पर नही जा पा रहा था इसलिये उसको काम से निकाल दिया गया  सिद्धार्थ की दो कि छोटी छोटी बहने भी है जिनकी स्कूल की फीस जमा ना होने की वजह से उनको भी स्कूल से निकल दिया गया अब माता पिता बेचारे एक बच्चे का इलाज कराया या अपनी बेटियो को पढ़ाय फिर उन्होंने आसरा ग्रुप से मदद मांगी जो कि हमने की दस हजार रुपये दिये और भी खाने कपड़े की सहायता की ओर आगे भी मदद करने का अस्वासन दिया इसमें हमारे साथ ओर भी लोग आगे आय महामाया ज्वेलर्स आलोक गर्ग, जिन्होंने बच्चे की पूरी दवाईओ व घर के खर्च का जिम्मा उठाया  और सिद्धार्थ के पिता को अपने यह नोकरी भी दी सूर्य वर्मा जिन्होंने बच्चो की आजीवन पढ़ाई का जिम्मा उठाया आलोक गर्ग, आसिफ भाई, नवीन हिरवानी, धर्मेन्द्र, नम्रता गर्ग,  अध्यक्ष पूज

उ0निरी0 अमित यादव रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन हमराह उप निरी0 राजकुमारी गुर्जर, सउनि शशि भूषण मिश्रा व म0आ0 अर्चना सिंह के साथ स्टेशन परिसर गस्त में मामूर थे तभी जो देखा वह देखकर आपकी आंख भर जाएगी।

उ0निरी0 अमित यादव रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन हमराह उप निरी0 राजकुमारी गुर्जर, सउनि शशि भूषण मिश्रा व म0आ0 अर्चना सिंह के साथ स्टेशन परिसर गस्त में मामूर थे तभी जो देखा वह देखकर आपकी आंख भर जाएगी। रिपोर्ट- सुल्तान आब्दी आज दिनांक 21.10.2018 को उ0निरी0 अमित यादव रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन हमराह उप निरी0 राजकुमारी गुर्जर, सउनि शशि भूषण मिश्रा व म0आ0 अर्चना सिंह के साथ स्टेशन परिसर गस्त में मामूर थे कि दौराने गस्त एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने आप को छुपाते हुए झांसी रेलवे स्टेशन के पी0एफ0 नं0 04/05 भोपाल एण्ड पर घबराई हुई हालत में बैठी दिखाई दी जिसके नजदीक जाकर सहानुभूति पूर्वक पूछताछ किये जाने पर उक्त लडकी ने अपना नाम व पता शिल्पा चटोपाध्याय पुत्री कानन चटोपाध्याय उम्र करीब 31 वर्ष जाति चटोपाध्याय निवासी पाॅसकुडा मिदनापुर थाना पाॅसकुडा जिला मिदनापुर प0बंगाल बताते हुए दशहरेवाले दिन अपनी मम्मी से झगड़ा होने के कारण घर से नाराज होकर कलिंगा उत्कल एक्स0 ट्रेन से भाग आयी थी और झांसी में उतर गई थी। अब समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूॅ और कहाॅ जाऊॅ, जिसको समझा-बुझा कर थाना रे0सु0ब0 झांसी

ब्लड कैंसर पीड़ित के घर दी आर्थिक सहायता ,स्कूल प्रबन्धक ने की स्कूल की फीस मांफ।

ब्लड कैंसर पीड़ित के घर दी आर्थिक सहायता ,स्कूल प्रबन्धक ने की स्कूल की फीस मांफ। रिपोर्ट-सुल्तान आब्दी आज झाँसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकारो ने अपना दशहरा मिल्न समारोह कार्यक्रम निरस्त करते हुए पत्रकारो द्वारा रूपये जोड़ कर पीड़ित ब्लड केन्सर पीड़ित बालक के घर पहुचाई इस दौरान झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष् मुकेश वर्मा के नेतृत्व में सहायता राशि दी और आगे भी सहयोग करने की बात कही इसके बाद सभी पत्रकारो ने स्कूल प्रबन्धक कुंवर सतेंद्र पाल से बात की सतेंद्र पाल ने स्कूल में पढ़ रहे दोनों बच्चो की फिस माफ़ करने का आश्वाशन दिया इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रसाशन एवँ समन्वय समिति के सदश्य हरी कृष्ण चतुर्वेदी राम कुमार साहू राम गोपाल शर्मा मुकेश त्रिपाठी नवल किशोर शर्मा भरत कुलश्रेष्ठ अख्तर खान रानू साहू विजय कुशवाह प्रभात साहनी इमरान खान महेश पटेरिया रोहित झा आशीष दुबे तौसीफ कुरैशी मनीष अली राहुल उपाध्याय असलम खान विष्णु दुबे आदि पत्रकार मौजूद रहे इसके बाद सभी ने स्कूल प्रबन्धक कुँवर सत्येंद्र पाल से वार्ता करते हुए स्कूल से दोनों बच्चो के फ़ीस जमा न होने पर नाम काटे जाने पर चर्च

बगहा नगर परिषद के वार्ड संख्या 34 के माँ चंडी स्थान के प्रांगण में विशाल दंगल कुश्ती का हुआ आयोजन

बगहा:- बगहा नगर परिषद के वार्ड संख्या 34 के माँ चंडी स्थान के प्रांगण में विशाल दंगल कुश्ती का हुआ आयोजन  बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:- बगहा नगर परिषद के वार्ड संख्या 34 के माँ चंडी स्थान के प्रांगण में विशाल दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम व उपसभापति जितेंद्र राव रहे।विशाल कुश्ती का उदघाटन सभापति प्रतिनिधि ने किया। जहां दूर-दराज से आए बड़े-बड़े पहलवानों ने बहादुरी का प्रदर्शन किया।विशाल दंगल कुश्ती में मुख्य अतिथियों ने पहलवानो का हाथ मिलवाकर हौसला बढ़ाया।और बताया कि कुश्ती हिंदुस्तान का पुराना पारंपरिक खेल है। वर्तमान में कुश्ती विश्व स्तर का एक बड़ा खेल बन चुका है। कुश्ती इंसान की शारीरिक और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाता है। वहीं भविष्य को संवारने का बेहतर मंच भी देता है। यदि युवा पीढ़ी शिक्षा के साथ खेलों के प्रति भी रुचि बढ़ाएं तो देश को और बेहतर पहलवान मिल सकते हैं। मौके पर सभापति प्रतिनिधि के पिता मोहम्मद शफीक आलम,  जदयू नेता सह वार्ड पार्षद भीष्म  सहनी,वार्ड पार्षद शेषनाथ चौधरी, वार्ड पार्षद मोहम्मद इमरान,अजय राउत, संजय यादव

रावण दहन में बीजेपी के बड़े नेताओं की हुई मैंमैं-तूतू

रावण दहन में बीजेपी के बड़े नेताओं की हुई मैंमैं-तूतू  एनआईटी के दशहरा मैदान में मंच पर मौजूद कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल के बीच तनातनी का विडियो हुआ वायरल फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:दो संस्थाओं के बीच दशहरा उत्सव को लेकर चल रहे विवाद का अंत शुक्रवार को एनआईटी के दशहरा मैदान में रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों के दहन से हुआ | प्रशासन ने यूं तो शांतिपूर्वक ढंग से इनका दहन कर दिया, लेकिन इस बीच गुर्जर-गोयल में चल रही पर्दे के पीछे की लड़ाई खुलकर सामने आ गई | मंच पर दोनों के बीच जमकर तूतू-मैंमैं हुई | इस बीच दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को उंगली दिखाते हुए घटिया राजनीति करने का आरोप भी लगाया | इस दौरान दोनों उनका विडियो भी किसी ने वायरल कर दिया | दो संगठनों के बीच दशहरा उत्सव मनाने को लेकर रस्साकशी चल रही थी | एक संगठन का सीधा आरोप था | कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व बड़खल विधायक सीमा त्रिखा उनके आयोजन में अड़ंगा डाल रहे हैं | ऐसे में इस संगठन को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व यूपी से बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने अपना समर्थक दे दिया था | मामले का

सर सैयद की 201 वीं जयंती पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

सर सैयद की 201 वीं जयंती पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न  रिपोर्ट- दिवाकर कुमार  नरकटियागंज धूमनगर स्थित विवाह भवन में सर सैयद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आधुनिक भारत के निर्माताओं में एक कहे जाने वाले सर सैयद अहमद, जिन्होंने शिक्षा और तकनीक के सहारे भारत के निर्माण की नीव रखी,उनकी 201 वीं जयंती मनाई गई I इस अवसर पर एक निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार कव्वाली पेश कियाI मशहूर शायर ज़फर कासमी ने "गुजरी हयात जिनकी बबूलों की छाँव में, चर्चा है आज उसका जफ़र गाँव गाँव में" नज्म उनकी शान में पेश किया I कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्राचार्य छोटेलाल प्रसाद ने किया जबकि मंच सञ्चालन बेतिया के शायर और व्याख्याता क़म्रुज्ज्मा कमर ने किया I मुख्य अतिथि रहे बिहार सरकार के पूर्व विशेष सचिव अजय कुमार द्विवेदी, विशेष अतिथि में लोजपा के ई नौशाद अहमद, एस डी पी ओ  नरकटियागंज निसार अहमद, एम के जी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक कृष्ण कुमार पाठक रहेI कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वालो मेंसर सैयद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के

शारदीय नवरात्र के महानवमी के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ द्वारा आयोजित भक्ति जागरण का उद्घाटन सांसद सतीश चंद्र दुबे ने किया।

बगहा:- शारदीय नवरात्र के महानवमी के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ द्वारा आयोजित भक्ति जागरण का उद्घाटन सांसद सतीश चंद्र दुबे  ने किया। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(19अक्टूबर2018):- बगहा नगर के पूजा पंडाल मलकौली पटखौली बगहा 2 के माँ दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि वाल्मीकिनगर सांसद सतीशचन्द्र दुबे  रहे। शारदीय नवरात्र के महानवमी के दिन माँ दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ द्वारा आयोजित भक्ति जागरण का उद्घाटन सांसद ने फीता काटकर किया गया।उक्त समय पूजा समिति के सदस्यों ने वाल्मीकिनगर सांसद श्री दुबे को शॉल भेंट किया।सांसद श्री दुबे ने  बताया कि भक्ति जागरण से मन, ह्दय और वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही श्रद्धालुओं में आस्था का संचार होता है। उन्होंने माँ दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ नारायणपुर पटकौली के कार्यकर्ताओं सहित श्रद्धालुओं को बधाई दी। भक्ति जागरण में  गायक और गायिकाओं ने भक्ति गीतों के साथ जागरण का शुभारंभ किया। इसके बाद विभिन्न देवी-देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया

तानाशाही, झूठ, पाखण्ड, बगुलाभगती और अहंकार पर जनतंत्र, सत्य, ईमानदारी और विनम्रता की जीत का जश्न है – विजयदशमी !

दिनांक : १९.१०.२०१८. शुक्रवार विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनायें !!  तानाशाही, झूठ, पाखण्ड, बगुलाभगती और अहंकार पर जनतंत्र, सत्य, ईमानदारी और विनम्रता की जीत का जश्न है – विजयदशमी ! आज विजयादशमी पर्व है। विजयादशमी पर्व प्रतीक है,असत्य पर सत्य , आडम्बर पर सादगी का, अराजकता पर सदाचरण का, अन्धकार पर उजाले की विजय का और महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ मान सम्मान की रक्षा का। गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस मे लिखा है :- "रावन रथी, विरथ रघुवीरा " यहाँ रावण प्रतीक है आडम्बर का, अहंकार का, विलासिता का, दंभ का, अत्यंत सुविधा भोगी भौतिकवादी परिवेश का, अपनी बौद्धिक क्षमता के अनाधिकृत और अप्रासंगिक दोहन का, समष्टि मे थोपी गयी व्यष्टि वादिता का, मानवीय संवेदन की अन्यमनस्कता का, महिला पर अत्याचार और उनके अपमान का। इसीलिए रावण रूपी कुरूपता का दहनकर, अपने अन्तस मे राम का मूलत्व को अंगीकार करना होगा, तभी हम त्याग, सर्मपण, बलिदान,  करूणा, आदि संवेदन प्रसारित और परिभाषित करते हुए, विजयादशमी का मूल अंकुरित करने मे सफल होंगे। विजयदशमी के शुभ अवसर पर सच्ची श्रृध्दान्जली यही होगी कि हम

बगहा नगर के बम्बे बाजार में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन पूजा पंडाल में एसडीएम ने हर्षोल्लास के साथ की महाआरती।ल

बगहा:-  बगहा नगर के बम्बे बाजार में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन पूजा पंडाल में एसडीएम ने हर्षोल्लास के साथ की महाआरती। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:- बगहा नगर के बम्बे बजार में मां जगदम्बे पूजा समिति द्वारा शारदीय नवरात्र के आठवें दिन संध्या पूजा पंडाल में महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बगहा एसडीएम घनश्याम मीणा व एसडीपीओ संजीव कुमार सहित विशिष्ट अतिथि नगर के सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम और उपसभापति जितेंद्र राव  रहे।माता की आरती में श्रद्धालुओं में एक अलग जोश देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने आरती के दौरान सभी देवी देवताओं के जमकर जयघोष लगाया गया। एसडीएम घनश्याम मीणा माता की महाआरती करते हुए बताया कि माता की आरती करने से मन को शांति प्राप्त होता हैं।आरती करते हुए श्रद्धालुओं के मन मे ऐसी भावना होनी चाहिए, मानो वह पंच प्राणों की सहायता से ईश्वर की आरती उतार रहा हो।वही सभापति प्रतिनिधि आरती में सम्मलित होकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किये। मौके पर मनोज सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद गयासुदिन,डॉ0 राजू सिंह,नागेंद्र सिंह,अशोक पटेल,वार्ड पार्षद उमेश पटेल,टुनट

गाँजा व्यवसायी को एसडीएम ने एक किलो गाँजे के साथ रंगेहाथ पकड़ा।

रामनगर:- गाँजा व्यवसायी को एसडीएम ने एक किलो गाँजे के साथ रंगेहाथ पकड़ा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/रामनगर(18अक्टूबर2018) :-रामनगर नगर के सुन्दर चौक पर वृहस्पति के दोपहर बगहा अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा ने पठाखे की एक दुकान पर छापा मारा। संबंधित दुकान से प्रशासन को एक किलो गाँजा प्राप्त हुआ।मौके पर दुकान का मालिक मौजूद नहीं था,उसके भाई मनोज गुप्ता मौके पर मौजूद रहा।समाचार के मुताबिक  एसडीएम घनश्याम मीणा ने पहले दूसरे व्यक्ति को भेंजकर गाँजा खरीदवाया और तब जाकर औचक निरीक्षण किया  गाँजे के साथ व्यवसायी पकड़ा गया। साथ कई तलवार व समान बरामद किया गया। व्यवसायी को पुलिस अपने अभिरक्षा में लेकर जेल भेंजने हेतु कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है। 

गोपाला ब्रह्म स्थान दुर्गा पूजा समिति के मेला का उद्घाटन शिकारपुर थानाध्यक्ष सह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने किया।

नरकटियागंज:- गोपाला ब्रह्म स्थान  दुर्गा पूजा समिति के मेला का उद्घाटन शिकारपुर थानाध्यक्ष सह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने किया। चदन गोयल नरकटियागंज:- नरकटियागंज गोपाला ब्रह्म स्थान  दुर्गा पूजा समिति के मेला का उद्घाटन शिकारपुर थानाध्यक्ष सह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र. प्रसाद ,शिकारपुर थाना के पुलिस निरीक्षक शशि भूषण ठाकुर के संयुक्त रूप से फीता काटकर  किया गया। उद्घाटन के बाद दोनों ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की।बाद में समिति के उपाध्यक्ष डॉ बी के चौहान और संरक्षक तारकेश्वर प्रसाद ने दोनो अतिथि को शाल देकर सम्मानित किया।अपने अध्यक्षीय भाषण में जितेंद्र प्रसाद ने भारत स्काउट गाइड के  और  आदया कुमार और रिजवाना प्रवीण को सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में मेला की सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गए स्वयं सेवक अपने कार्य को काफी निष्ठा पूर्वक कर रहें है ।पुलिस निरीक्षक शशि भूषण ठाकुर ने गोपाला ब्रह्म स्थान की कमिटी के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष वर्मा प्रसाद , स्काउट में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अम्बुज कुमार एवं चंदन कुमार को  62वर्

सराय स्कूल के बच्चों का उच्च शिक्षण संस्थान भ्रमण

सराय स्कूल के बच्चों का उच्च शिक्षण संस्थान भ्रमण फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में उच्च शिक्षण संस्थान मिलन संपर्क कार्यक्रम प्रधानाचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के इंग्लिश लेक्चरर, जूनियर रेड  क्रॉस व सैंट जॉन ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने किया, उन्होंने कहा कि आज विद्यालय के बारहवीं के छात्र और छात्राओं ने सतयुग दर्शन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भूपानी के उच्च शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा के अंतर्गत कॉलेज में चल रहे कोर्सेज तथा अन्य डिप्लोमा व कोर्सेज जैसे बी टेक, बी बी ए, बी सी के, एल एल बी, बी फार्मा, अन्य अकेडमिक कोर्सेज व डिप्लोमा सहित दूसरे ऑप्शन्स की जानकारी ली। मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने सत्युगदर्शन उच्च शिक्षण संस्थान के फैकल्टी मेंबर्स औऱ प्रोफेसर्स से भी कैरियर ऑप्शन्स के बारे अपनी शंकाओं का निवारण किया। बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षकों की एक टीम भी साथ रह कर उन्हें अपनी शंकाओं के निवारण

शारदीय नवरात्र के महानवमी के शुभ अवसर पर सीताराम आश्रम में 208 कुँवारी कन्याओं की महाआरती के साथ भोज कराया गया।

बगहा:-  शारदीय नवरात्र के महानवमी के शुभ अवसर पर सीताराम आश्रम में 208 कुँवारी कन्याओं  की महाआरती के साथ भोज कराया गया। रिपोर्ट- दिवाकर कुमार बगहा:-  बगहा नगर स्थित सीताराम आश्रम में शारदीय नवरात्र के महानवमी के शुभ अवसर पर 208 कुवारी कन्यायों को महाआरती करने के साथ ही कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। सीताराम आश्रम के आचार्य श्री श्री 108 राजू दास जी महाराज  के द्वारा कुँवारी कन्याओं का पूजन किया गया।आदर सत्कार कर कन्याओं को भोज कराया गया।वही आश्रम के आचार्य श्री श्री 108 राजू दास जी महाराज ने बताया कि नवरात्र पर्व के आठवें और नौवें दिन कन्या पूजन और उन्हें घर बुलाकर भोजन कराने का विधान होता है। दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन आखरी नवरात्रों में इन कन्याओ को नौ देवी स्वरुप मानकर इनका स्वागत व पूजन किया जाता है | माना जाता है की इन कन्याओ को देवियों की तरह आदर सत्कार और भोज से माँ दुर्गा प्रसन्न हो जाती हैं। और अपने भक्तो को सुख समृधि का वरदान दे जाती है |नवरात्रि त्यौहार के दौरान कन्या पूजन का बडा महत्व होता हैं। नौ कन्याओं को नौ देवियों के प्रतिविंब के रूप में पूजने के बाद ही भ

सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली निकाली

सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली निकाली फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा के अंतर्गत प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय के इंग्लिश लेक्चरर, जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय के युवा बच्चें जो कि जूनियर रेड क्रॉस के सदस्य भी है, समय समय पर समाजोपयोगी गतिविधियों में प्रतिभागिता करते रहते है, आज बच्चों ने आम लोगों को सड़क सुरक्षा का सबक सिखाते हुए सराय ख्वाजा के मैन बाजार और सराय ख्वाजा की गलियों से जागरूकता रैली निकाली। मनचन्दा ने कहा कि धैर्य की कमी और सड़कों पर बढ़ रही भीड़ के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है, लोग सड़कों पर असहनशीलता का प्रदर्शन करते हुए रोड रेज से भी बाज नही आते। यही कुछ कारण है जिस की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि हुई है। आज की रैली का नेतृत्व राजेश कुमार प्रवक्ता ने सत्यप्रकाश और विद्यालय प्रबंधन के सहयोग द्वारा किया गया ताकि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों

मथुरा सौंख रोड स्थित एस एम डिग्री कॉलेज के डी एल एड के छात्रों द्वारा चलाया गया भारत निर्वाचन आयोग अभियान

मथुरा सौंख रोड स्थित एस एम डिग्री कॉलेज के डी एल एड के  छात्रों द्वारा चलाया गया भारत निर्वाचन आयोग अभियान रिपोर्ट रवि कुमार वर्मा कॉलेज के सभी अभ्यर्थियों ने लिया मतदान करने का। संकल्प मथुरा, एस एम कॉलेज मैं डी एल एड छात्र व टीचरों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग अभियान चलाया गया इस अभियान मैं सभी ने अपने अपने विचार रखे कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जगवीर सिंह जी ने बताया कि सबसे पहले मतदान करना है इस मे युवा पीढ़ी के लोग सबसे ज्यादा हिस्सा ले और जिन व्यक्तियों का वोट नही बना हुआ है उन का। वोट बनाया जाये  इसी संदर्भ मैं आगे बताते हुए छात्रों ने अपने अपने  विचार रखे औऱ 2019 मैं होने वाले चुनाव के लिए युवाओं मैं काफी उत्साहा है और इस मे युवा काफी बड चढ़कर हिस्सा लेगा औऱ अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करेगा इस मौके पर डॉ जगवीर सिंह सुमित शर्मा करन सिंह जी  डॉ सत्संगी संजू बाला सुनील कुमार , आदि छात्र रवि कुमार वर्मा सूरज अग्रवाल दिनेश कुमार अजय कुमार प्रशांत कृष्ण मुरारी   मुकेश सोनल शर्मा ममता राधा हेमलता कल्पना काजल गौतम आदि लोग उपस्थित रहे