सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वच्छ भारत के लिए कचरा प्रबंधन अति आवश्यक।

स्वच्छ भारत के लिए कचरा प्रबंधन अति आवश्यक। सूरज कुमार (लेखक और समाजसेवी) डीह, उन्नाव ह मारे घरों से निकलने वाले कचरे में बचा हुआ भोजन,रेत,बजरी,प्लास्टिक, धातुएं, शीशा इत्यादि है। ठोस कचरे में प्लास्टिक सबसे हानिकारक वस्तु है जो पर्यावरण को हानि पहुंचाता है। केन्दीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार  भारत के शहरों में लगभग 1.60 लाख मीट्रिक टन ठोस कचरा प्रतिदिन निकलता है। अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार देश मे हर साल लगभग 7.2 मीट्रिक टन खतरनाक औधोगिक कचरा, 1.7 मीट्रिक टन मेडिकल कचरा, 4 लाख टन इलेक्ट्रॉनिक कचरा,1.5मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरा व 48 मीट्रिक टन नगर निगम का क चरा निकलता है। शहरों से निकलने वाले इस कचरे का निपटान एक बड़ी चुनौती है। कचरा प्रबंधन की योजना के बिना स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य असम्भव हैं। भारत की राजधानी दिल्ली में सन 1950 से लेकर अब तक 12 बड़े कचरे के ढेर बनाये जा चुके है जो लगभग सात मंजिल तक ऊँचे हैं। मुम्बई में सबसे बड़ा कचरे का ढेर 110 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला देवनार कचरा स्थल है। यहां 90 लाख टन कचरे का ढेर लग चुका है। इस कचरे की वजह से आस- पास की झोपड़...

गुमसुदा की तलाश

यूपी में हर साल होगी TET और शिक्षकों की भर्ती, परीक्षा की तारीख भी पहले से होगी तय

यूपी में हर साल होगी TET और शिक्षकों की भर्ती, परीक्षा की तारीख भी पहले से होगी तय लगातार सरकारी शिक्षकों की कमी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी खबर है।बेसिक शिक्षा विभाग ने तय किया है कि अब हर साल टीईटी और शिक्षकों की भर्ती होगी। यही नहीं विभाग ने हर साल परीक्षा के महीने और तारीख भी पहले से तय करने का फैसला किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि रिक्तियों के आधार पर मार्च में नियुक्ति की जाएगी. इसके बाद अप्रैल में ज्वाइनिंग होगी। डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि प्रदेश में अब हर साल टीईटी का आयोजन किया जाएगा।इसके बाद हर साल शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी. उन्होंने कहा​ कि एक तरफ इससे छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के क्षेत्र में नौकरियों का इंतजार करने वाले युवाओं को राहत मिलेगी। डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि प्रदेश में अब हर साल टीईटी का आयोजन किया जाएगा।इसके बाद हर साल शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी।उन्होंने कहा​ कि एक तरफ इससे छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के क्ष...

बगहा दो प्रखण्ड के बीडीओ कार्यालय में स्वच्छाग्राहियों की बैठक हुई सम्पन्न।

बगहा:- बगहा दो प्रखण्ड के बीडीओ कार्यालय में स्वच्छाग्राहियों की बैठक हुई सम्पन्न। बगहा दिवाकर कुमार बगहा(31जुलाई 2018)बगहा प्रखण्ड दो के बीडीओ कार्यालय  में स्वच्छाग्राही टीम के सदस्यों की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने किया है। बैठक में बगहा वाल्मीकिनगर सांसद के गोद लिए पंचायत भिलावा मदनपुर को पूर्णरूपेण ओडीएफ करने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वच्छता ग्राही टीम के सदस्यों के साथ बीडीओ श्री गिरी ने समीक्षा बैठक किया.बैठक के दौरान स्वचच्छाग्राहियों से एक दूसरे से रूबरू होते हुए उनसे स्वच्छता के प्रति जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने बताया कि समाज में व्यवहार परिवर्तन के लिए ग्रामीणों को जागरुक करते हुए हर घर में शौचालय निर्माण कराना है. ताकि पंचायत के सभी वार्डों को पूर्णरूपेण ओडीएफ घोषित किया जा सके.वर्तमान में पंचायत के 3 वार्ड में प्रत्येक घर शौचालय निर्माण के साथ ही ओडीएफ घोषित कर दिया गया है जबकि अन्य 13 वार्ड शौचालय निर्माण से वंचित है.जहां स्वच्छाग्राही प्रत्येक घर पहुंचकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए उन...

सशक्त स्थाई समिति की बैठक में सफाई पर दिया गया विशेष जोर ।

नरकटियागंज:- सशक्त स्थाई समिति की बैठक में सफाई पर दिया गया विशेष जोर । मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट नरकटियागंज:-नरकटियागंज नगर परिषद के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर सभापति राधेश्याम तिवारी ने कहा कि में बाढ़ पूर्व शहर के नालियों की सफाई अतिरिक्त मजदूर लगा कर किया जा रहा है.जिससे बारिश के पानी से नाली अवरुद्ध न हो और सड़क के किनारे कही भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न न हो सके.सावन के महीना में नगर के सभी शिवालयों की सफाई किया गया है.ताकि भक्तगण मंदिर में आकर स्वच्छ वातावरण में पूजा अर्चना कर सके .साथ ही शहर के गंदगी वाले स्थान पर बिलीचिंग पाउडर गिरा कर पूरे शहर की  सफाई एवं जल्द से जल्द शहर को ओडीएफ घोषित करने की कोशिश की जा रही है. वही उपसभापति बबलू सराफ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरे जोर-शोर से हो रही है. जिससे शहर को साफ रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है.उन्होंने बताया कि शहर में नगर परिषद द्वारा लगाए हुए सोलर लाइट एवं हाई मास्ट लाइट कहीं-कहीं खराब पड़े हुए हैं.जिससे रात्रि में लोगों की आवाजाही में परेशानी ह...

बगहा दो प्रखण्ड के सभागार भवन में राशन कार्ड वितरण शिविर का किया गया आयोजन।

बगहा दो प्रखण्ड के सभागार भवन में राशन कार्ड वितरण शिविर का किया गया आयोजन। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(31जुलाई2018):- बगहा दो प्रखण्ड के सभागार भवन में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत राशन कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें  अवर निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार पटेल, बगहा एक एमओ रजनीकांत ओझा, भितहा एमओ राजीव रंजन तथा अनुमंडलीय कर्मचारी इम्तयाज अहमद व शिशु कुमार के द्वारा मुख्य रूप से बगहा प्रखण्ड एक और प्रखण्ड दो के ल 430 लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड वितरण किया गया। बगहा प्रखण्ड एक पंचायत के मझौवा में 25 लाभार्थियों,टेसरहिया बथुवरिया में 102 लाभार्थियों,चंद्रपुर रतवल में 20 लाभार्थियों,भैसही पाडरखाप में 28 लाभार्थियों,परसा बनचहरी में 28 लाभार्थियों,बीबी बनकटवा में 14 लाभार्थियों तथा प्रखण्ड दो पंचायत के बैरागी सोनवर्षा के 2 लाभार्थी,सन्तपुर सोहरिया के 80 लाभार्थियों,जिमरी नौतनवा के 18 लाभार्थियों, वाल्मीकिनगर के 9 लाभार्थियों, बिनवलिया बोदसर के 17 लाभार्थियों,देवरिया तरूअनवा के 6 लाभार्थियों,लक्ष्मीपुर रम...

दूसरे बेटे की जान का खतरा, तो माँ और दादी ने पुलिस से लगाईं हिफाजत की गुहार !

दूसरे बेटे की जान का खतरा, तो माँ और दादी ने पुलिस से लगाईं हिफाजत की गुहार ! फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद: माँ को अपना बेटा बहुत प्यारा होता है और दादी को अपना पोता और अचानक उस बेटे पोते की कोई हत्या कर देता है तो माँ दादी ही नहीं पूरे परिवार को बहुत दुःख होता है और उस माँ के दूसरे बेटे और दादी के दूसरे पोते जान का खतरा बन आता है तो उनका दर्द आप समझ सकते हैं। फरीदाबाद के खेड़ी में 10 मई को अशोक नाम के युवक की गोलीमारकर हत्या कर दी गई थी । उस दादी का कहना था कि मई में मेरे पोते को गोली मार दी गई जिसकी मौत हो गई और अब मेरे दूसरे पोते को भी जान का खतरा है। दादी ने मीडिया के माध्यम से गुहार लगाईं कि मेरे मृतक पोते के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और मेरे दूसरे पोते की जान की रक्षा की जाए। आपको बता दें कि 10 मई को फरीदाबाद के खेड़ी कला गांव में अशोक नाम के युवा की हत्या हुई थी। अशोक की हत्या गोली मारकर की गई थी और क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपित गौरव और उमेश को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में  हेमराज और तीन अन्य लोगों के भी नाम थे जिनकी गिरफ्तारी नही...

बगहा नगर में बजरंगबली पूजा समिति मलकौली बगहा-2 की बैठक सम्पन्न हुई।

बगहा:- बगहा नगर में बजरंगबली पूजा समिति मलकौली बगहा-2 की बैठक सम्पन्न हुई। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(31 जुलाई2018):- बगहा नगर के बजरंगबली पूजा समिति मलकौली बगहा-2, की बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष निप्पू कुमार पाठक के निवास स्थान  पर हुआ। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि अगर सब कुछ ठीक रहा और बजरंगबली की कृपा रही राम भक्त हनुमान और संकट मोचन हनुमान के नाम से कलयुग के भक्त शिरोमणि हनुमान की दिव्य पूजा का आयोजन आप सभी के सहयोग से संभव हो पाएगा। यह कथन किसी और का नहीं, बल्कि बजरंगबली पूजा समिति के उत्साहित सदस्यों की है।इस बार की बजरंग बली पूजा दिव्य व यादगार के रूप में मनाया जाएगा।जिससे लोगों द्वारा सदैव याद किया जाएगा । बजरंग बली पूजा समिति के उपस्थित सदस्यों में खुशी का ठिकाना न था।सभी ने  एकमत हो इस बात पर जोर दिया की 10 अगस्त 2018 से 16 अगस्त2018 तक महावीरी पूजा के अवसर पर जो तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उस  कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाय और आमंत्रित करने की जिम्मेवारी उपाध्यक्ष सुमन कुमार पांडे और वार्ड आयुक्त अजय मोहन गुप्...

जिला उपायुक्त ने बाढ़ के पानी का जायजा लिया

फरीदाबाद:-   जिला उपायुक्त ने बाढ़ के पानी का जायजा लिया फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद: उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने व कुछ गांवों में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संभावित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया व उन्हें समयबद्ध आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने सोमवार को यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से जिला फरीदाबाद के यमुना के साथ लगते गांव बसंतपुर  से महाबतपुर पुस्ता के साथ अन्य जगहों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि बाढ़ संबंधी राहत व अन्य प्रबंधों बारे प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जो भी लोग बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं, उन्हें उस स्थान से जल्द से जल्द खाली करवाकर सेहतपुर, अगवानपुर,  इस्माइलपुर और नजदीक के सरकारी स्कूलों में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। उन्होने कहा की उन स्थानों पर उनके लिए खाने पीने की व बिजली की अच्छी व्यवस्था की गई है । उन्होंने वहां पर बसे हुए लोगों से आह्वान किया कि वे संभावित प्रभावित स्थान को छोड़कर जल्द से जल्द ...

बाढ़ का खतरा देखकर जनता से कहे घबराएं नहीं, मैं आपके साथ हूँ:-विधायक ललित नागर

बाढ़ का खतरा देखकर जनता से कहे घबराएं नहीं, मैं आपके साथ हूँ:-विधायक ललित नागर  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:-  हथनीकुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़े गए पानी के बाद फरीदाबाद से सटे गांवों व कालोनियां में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भी कई गांवों को प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर खाली कराना शुरु कर दिया है। इसी को लेकर आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने बाढ़ संभावित गांवों का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा कर स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात का खास ध्यान रखा जाए। गौरतलब है कि यमुना का जलस्तर बढऩे से तिगांव क्षेत्र के बंसतपुर,कबूलपुर, अमीपुर, मंझावली व ईस्माइलपुर में स्थिति गंभीर बनी हुई है। बंसतपुर में एक बांध के समीप बनी कालोनी में बीती रात पानी घुस गया, जिससे एक बच्ची की मौत हो गई थी। विधायक ललित नागर ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बाढ़ संभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकाले और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पह...

हिन्दू व मुस्लिम भाइयों ने मिलकर मस्जिद की रखी बुनियाद।

बगहा :- हिन्दू व मुस्लिम भाइयों ने मिलकर मस्जिद की रखी बुनियाद। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:- बगहा-दो प्रखण्ड के बांसगांव औसानी गांव में एक मस्जिद की बुनियाद मुस्लमान और हिन्दू भाइओं के सम्मलित सहयोग से रविवार को रखी गयी। दोनों पक्षों की प्राथमिकता का महत्व देते हुए बगहा शहर के मुफ़्ती गयासुद्दीन कासमी ने रखे गये बुनियाद समारोह को सम्पन्न कराया है। बुनियाद रखने के समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर हिन्दू और मुसलमान वर्ग के ग्रामीण अधिक संख्या में मौजूद रहे,जो इस ऐतिहासिक कार्य के गवाह बने। दोनों तबका के लोगों का कहना था कि नमाज पढ़ने वाले लोगों के लिए यहां पर कोई मस्जिद नहीं था। इस कमी को दूर करने के लिए हिन्दू भाइयों के प्रेम और सहयोग से मस्जिद की बुनियाद आज रखी गयी है।

-टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ती जल्द करें सरकार

नरकटियागंज: -टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ती जल्द करें सरकार मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट नरकटियागंज - बिहार टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रदेश सहसंयोजक सोनू कुमार सोनी ने शिक्षक बहाली मोर्चा की ओर से शिक्षामंत्री के शिक्षक नियुक्ती हेतु सकारात्मक बयान के लिये धन्यवाद यापन किया। उन्होने बिहार के मुख्यमंत्री से भी 15 अगस्त को झंडातोलन समारोह के उपरांत अपने अभिभाषण के दौरान शिक्षक बहाली की घोषणा करने का आग्रह किया। बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के रिपोर्ट के आधार पर 02 से अधिक शिक्षको के पद खाली है। जिसका प्रतिकूल असर शिक्षा व्यवस्था पर पडता दिख रहा है। ऐसे में बिहार सरकार को चाहिये कि नई नियुक्ती के लिये कानूनी अड़चन  से दूर होकर नई नियमावली बनाकर शिक्षकों की बहाली करें। इससे राज्य के हजारों टीईटी उत्तीर्ण प्रतिभावान शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। बिहार सरकार शुरू से ही गुणवता पूर्ण शिक्षा के लिये निरंतर प्रयासरत रही है, जो शिक्षकों के भारी कमी के बीच पूरा हो पाना संभव नहीं है। साथ ह...

नदी में डूबने से दस वर्षीय बच्चे की हुई मौत ।

रामनगर:-  नदी में डूबने से दस वर्षीय बच्चे की हुई मौत । बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/रामनगर:-रामनगर प्रखंड के तौलाहा पंचायत के सिगड़ी मुडीला निवासी सवरू चौधरी का दस वर्षीय पुत्र चंदन कुमार नदी पार करने के दौरान ज्यादा पानी हो जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई । जन सहयोग से 24 घंटे के बाद नदी से मृत शरीर को निकाला गया । मृत बच्चे को देख पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया । गांव वालों ने बताया कि घर का  दूसरा पुत्र था । मृत बच्चे की मां अपने बेटे को देख रो रो कर बुरा हाल हो चुका है ।

नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर मे श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड

रामनगर:- नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर मे श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड   बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/रामनगर:-रामनगर शिव मंदिर में सावन माह के प्रथम सोमवारी को नगर के नर्मदेश्वर महादेव श्रद्धालुओं की  भारी भीड़ उमड़ी हैं। शिव मंदिर  मे सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। काँवरियों के साथ ही महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखी गई। मंदिर परिसर मे जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की लम्बी -लम्बी कतार लगी थी। पूरे सावन माह में भगवान शंकर की पूजा - अर्चना की विशेष महत्व है। सावन महीने को सबसे पवित्र महीना माना गया है मान्यता है कि सावन के सोमवार में व्रत रखने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर में सुख -समृद्धि आती है एवं सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भगवान शिव को सावन का महीना बहुत प्रिय होता है। इस वर्ष का सावन का महीना खास है पंचांग के अनुसार इस बार का सावन 30 दिनों का है पहली सोमवार एक साथ दो शुभ योग लेकर आया हैं इसमे भगवान शिव की पूजा-अराधना से श्रद्धालुओं को तमाम बाधाओं से मुक्ति मिलती है। सकीर्तन संघ सदस्य सक्रीय रहे। सावन महीने मे मंदिरों मे उमड़ने वाली भी...

9 से 12 तक के बच्चो का एक कैरियर काउंसिलिंग सेमिनार आयोजित हुआ

9 से 12 तक के बच्चो का एक कैरियर काउंसिलिंग सेमिनार आयोजित हुआ  उन्नाव | इनर व्हील क्लब ने गुरुनानक पब्लिक इंटर कालेज के स्मार्ट हाल में क्लास 9 से 12 तक के बच्चो का एक कैरियर काउंसिलिंग सेमिनार आयोजित किया |इस अवसर पर  अरुण भार्गव ने बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए |     अरुण भार्गव ने बच्चों को बताया कि आर्ट,कामर्स और विज्ञान विषयों के साथ इंटर उत्तीर्ण करने वाले बच्चे किस किस क्षेत्र में अपने कैरियर का चुनाव कर सकते है |उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि विज्ञान विषय के साथ आगे बढ़ने वाले बच्चे केवल बी.टेक. अथवा डाक्टर ही नहीं बन सकते बल्कि उनके लिए अनेको विकल्प है |उन्होंने विस्तार से बच्चों को इसकी जानकारी दी |लगभग डेढ़ घंटे चले इस कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों द्वारा पूछे गए जिज्ञासा प्रश्नों के भी उत्तर देकर बच्चों को संतुष्ट किया |    गुरु नानक के छात्र-छात्राओ ने अरुण भार्गव के टिप्स को ध्यान से सुन कर अनेक प्रश्न भी पूछे |अरुण श्भार्गव ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बच्चों ने उन्हें पूरी लगन से सुना और उससे सम्बंधित प्रश्न भी पूछ कर अपन...

नरकटियागंज नगर के वर्मा चौक पर बाइक एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल

नरकटियागंज:- नरकटियागंज नगर के वर्मा चौक पर बाइक एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट नरकटियागंज:-नरकटियागंज नगर के वर्मा चौक पर बाइक एक्सीडेंट में दो लोगों को गंभीर चोट आयी है।स्थानीय लोगों के सहायता से अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।घायल हुए 40 वर्षीय व्यक्ति के चेहरे पर गंभीर चोट के साथ बाया पैर में फ्रैक्चर हो गया है।पहचान सूरज कुमार उम्र 40 पिता लल्लू बैठा वार्ड संख्या 1 का  तथा अंशु कुमार पिता शशि कुमार शिवगंज का स्थायी निवासी हैं। वही डॉक्टर ने बताया कि स्थिति को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया गया।जबकि दूसरे घायल को सर,पैर,और हाथ में गंभीर चोट आई है जिसका स्थिति नियंत्रण में है।

बगहा दो प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिकाओं ने की बैठक।

बगहा:- बगहा दो प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिकाओं ने की बैठक। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:- बगहा 2 प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में एक बैठक हुई।मुख्यमंत्री कन्या  उत्थान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन अपलोड करने के संबंध में सीडीपीओ के आदेशानुसार महिला पर्यवेक्षिकाओं ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षित और सबल बनाने के लिए सरकार के कारगर कदम 25.04 2017 के बाद जन्म लेने वाले सभी कन्याओं का रजिस्ट्रेशन कराना है।इस योजना से कन्याओं को जोड़ना हैं। जिसमें कन्या के जन्म पर 2000 रु० राशि भेजी जाएगी। कन्या के एक वर्ष पूरे होने पर 1000 रु० की राशि ,कन्या के दो वर्ष पूरे होने पर 2000 रु० की राशि भेजी जाएगी। जिसमें कन्याओं को मिलने वाली राशि मां के खाते में रभेजी जायेगी।साथ ही 1 से 2 प्रति वर्ष पोषक 600 रुपये,3 से 5 प्रति वर्ष प्रति वर्ष पोषक 700 रुपये,6 से 8 प्रति वर्ष पोषक 1000 रुपये,9 से 12 प्रति वर्ष पोषक 1500 रुपये,7 से 12 प्रति वर्ष किशोरी स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत सेनेटरी नेपकिन, इंटरमीडिएट पास करने...

हिन्दू सेना की बैठक हुई सम्पन्न

हिन्दू सेना की बैठक हुई सम्पन्न उन्नाव। हिन्दू सेना कानपुर द्वारा आयोजित बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि कार्यो की समीक्षा व पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुए साथ ही जिले के प्रमुख पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र वितरित किया । बैठक का आयोजन  प्रदेश मंत्री  संजय शुक्ला व जिला अध्यक्ष कानपुर अर्पित माथुर  की अध्यक्षता में आयोजन हुआ ।  जिसमे निर्णय लिया गया कि एक सफल बैठक के लिए अन्य जिले में  भी शीघ्र समीक्षा बैठक रखी जाए। जिससे संगठन का विस्तार हो सके  ।बैठक में उन्नाव के जिला अध्यक्ष ओमी मिश्रा, जिला महासचिव अनुज ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा, कार्यकर्ता आलोक प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे । रिपोर्ट-अमित शुक्ला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का किया आयोजन।

नरकटियागंज:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का किया आयोजन। नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल नरकटियागंज  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आज गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम किया गया ।जिसमें नगर के सभी स्वयंसेवक ध्वज पूजन किए और अपने समर्पण किये।समर्पण की राशि से ही संगठन का सम्पूर्ण कार्य वर्षभर संचालित होता है। यह गुरु पूजन का प्राचीन परम्परा है गुरु दक्षिणा कार्यक्रम प्रत्येक साल मनाया जाता है संघ ने व्यक्ति के स्थान पर भगवा ध्वज को ही अपना गुरु माना है।मौके पर नगर कार्यवाहक़ आशीष अग्रवाल,विभाग कार्यवाह सुधीर यादव, नगर संघचालक विश्वनाथ प्रसाद, पंकज तिवारी, अटल भारती, आनंद पराशर,बड़ेलाल प्रसाद, रविंद्र दुबे बौद्धिक कर्ता संत कुमार वर्मा आदि सैकड़ों स्वयंसेवक सदस्य शामिल रहे।

स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को मिलेगा सम्मान।

स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को मिलेगा सम्मान। बगहा(29जुलाई2018):- बगहा प्रखंड दो के पंचायत राज बकुली पचगांवा के ग्राम बहुअरवा की महिलाओं ने जीविका पदाधिकारी के सहयोग से गांव सीएम दीदी के चुनाव किए एसी उन्होंने और सीएम दीदी ने जीविका समूह बनाने से क्या फायदे होते है।  बैठकर उनको समझाया। पहले तो महिलाएं समूह में नही जुड़ना चाहती थी, उनको लगता था कि ये लोग उसमें पैसा जमा करवा कर भाग जाएंगे, लेकिन  जब उनके साथ बराबर बैठक करने लगी तो उनको लगा की ये मेरे भले के बारे में ही बात कर रहे हैं। उसके  बाद से महिलाएं सक्रिय  होकर बैठक करने लगी। फिर उन्होंने बचत किए गए पैसे से कम ब्याज में पैसे समूह से मिलने लगा।आज उनके बीच कोई भी साहूकार ब्याज में पैसे बाटने नही आता हैं। सरकार के द्वारा भी उनको कम ब्याज में पैसे मिल जा रहा हैं। उसी गांव की महिलाओं ने एक बार जब बैठक कर रहे थे तो उसी समूह की अध्यक्ष दीदी रमावती देवी ने उनके बीच एक रोजगार से सम्मानित बात करने लगी कि हम लोग कब तक पैसा जमा कर बचत करेंगे।यदि इस बचत के पैसा और सरकार से लोन लेकर हमे कोई रोजगार की व्यवस...

तीन उचक्कों ने खुद को विजिलेंस वाला बताकर वृद्ध के जेब से चालीस हजार रुपये उड़ाए

बगहा:- तीन उचक्कों ने खुद को विजिलेंस वाला बताकर वृद्ध के जेब से चालीस हजार रुपये उड़ाए  बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:-बगहा दो के स्टेट बैंक से चालीस हजार रुपए निकालकर घर वापस जा रहे साठ वर्षीय शम्भू नाथ प्रसाद जो पटखौली नरैनापुर स्थायी निवासी है शंभु नाथ प्रसाद से तीन उचक्कों ने खुद को विजिलेंस वाला बताकर चालीस हजार रुपया उड़ा ले गए।पुलिस  मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शंभूनाथ प्रसाद मंत्री मार्केट होते अपने घर जा रहे थे इसी बीच सनराइज स्कूल के तरफ से तीन युवक आए और उन्हें रोककर खुद को विजिलेंस वाला बताकर उनकी जेब मे हाथ लगाने लगे।इसके बाद धमकी देकर उनकी जेब से चालीस हजार रुपया निकालकर फरार हो गए।पीड़िता शोर करते हुए पटखौली थाना में पहुँचकर एफआईआर दर्ज कराया।मौके पर मौजूद डीएसपी सजीव कुमार के निर्देश पर थाना ने त्वरित करवाई का आश्वासन देते हुए आरोपियों के पहचान  में जुट गई हैं।

बजबजाती नालियाँ खोल रही स्वच्छता की पोल अपना सहार

बजबजाती नालियाँ खोल रही स्वच्छता की पोल अपना सहार    रिपोर्ट - जितेंद्र पांचाल सहार ।प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत योजना ग्रामीण स्तर पर दम तोड़ती नजर आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों का हाल इतना बुरा है की गांव की सड़कें हल्की बारिश में भी तालाब का रूप धारण कर लेती हैं और ग्रामीण इन खस्ताहाल सड़कों से न चाहते हुए भी गुजरने को मजबूर होते हैं बताते चलें कि, विकासखंड चौमुहा  के नगला नहर सहार से बरसना मार्ग पर घुटने तक भरा जल यह बताने के लिए पर्याप्त है कि, इस गांव में स्वच्छता के प्रति कितनी जागरूकता है और विकासखंड के अधिकारी ग्राम सभा में नियुक्त सफाई कर्मचारी व ग्राम प्रधान द्वारा किस हद तक गांव की स्वच्छता के लिए प्रयास नही किए गए। इस मार्ग पर घुटनों तक भरा पानी और बजबजाती नालियां गांव में स्वच्छता कि कलई तो खोलती हैं साथ ही सफाई कर्मचारियों की निष्क्री कार्यशैली की भी पोल खोलते हैं।वही ग्राम प्रधान द्वारा गांव की साफ सफाई के लिए अवमुक्त धन के बंदर बांट का भी मामला जगजाहिर हो रहा है। ग्रामीणों व स्थानीय  लोग के मुताबिक सड़कों पर भरे जल के कारण रोड के दोनों तरफ स...

विकास खंड चौमुहां के गाँव सहार में नाले के साफ़ साफ़ई ना होने से भरा पानी हजारो एकड़ फसल जल मग्न , अगर सहार नाले की पटरी ठीक नहीं हुए तो कुछ दिन के निकलते निकलते पानी से लबालब नजर आयेंगा आधा गाँव सहार

विकास खंड चौमुहां के गाँव सहार में नाले के साफ़ साफ़ई ना होने से भरा पानी हजारो एकड़ फसल जल मग्न , अगर सहार  नाले की पटरी ठीक नहीं हुए तो कुछ दिन के निकलते निकलते पानी से लबालब नजर आयेंगा आधा गाँव सहार  रिपोर्ट :- जितेन्दरपांचाल / गोविंदराम सैनी मथुरा  । दो दिन से हो रही झमाझम बारिस अब लोगो के लिये आफत बन गयी। कही चारो और फसल जल मग्न है तो किसी का मकान धराशायी हो गया हैं। सहार की समर्पण गौशाला में पांच फीट तक पानी भर गया जिससे उसमें डूबने का डर है विकास खण्ड चैमुहां में दो दिन से हो रही बारिस ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। भारी बारिस के चलते सहार नाले की पटरी टूट जाने से सहार के घरो एवं दुकनो मै भरा पानी  किसानों की करीब 200 एकड फसल जल मग्न हो गयी। सहार  निवासी किसान रामप्रसाद ने बताया कि उसने 5 एकड भूमी में धान की फसल की थी। दो दिन की भारी बारिस से पूरा का पूरा जंगल जल मग्न हो गया हैं इस ईलाके में किसानों ने धान की फसलें की ग्यी थी। धान की फसल तो पूरी तरह नष्ट हो गयी। सहार की पटरी टूटने से सहार के जंगलो तक पंहुचा पानी सहार पर टूटी नाले की पटरी सहार...

अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को एन आई ओ एस संस्था के द्वारा प्रशिक्षण शुरू

अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को एन आई ओ एस संस्था के द्वारा प्रशिक्षण शुरू मोहम्मद रिजवान नरकटियागंज   राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण शिविर स्थान रेफरल हॉस्पिटल नरकटियागंज में 21 जुलाई से 28 अक्टूबर प्रत्येक शनिवार 1 बजे प्रत्येक रविवार 10 बजे से संचालित हो रहा है। प्रशिक्षण से पहले  अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों,राष्ट्रीय सचिव, संरक्षक,प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष  आदि लोगों ने  प्रशिक्षक डॉक्टर शिवकुमार को  फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक डॉक्टर शिव कुमार ने ग्रामीण चिकित्सकों को  स्वास्थ्य संबंधी बहुत सारी जानकारियां दी। अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षक डॉक्टर शिवकुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरकटियागंज के द्वारा प्रशिक्षण दिलवाकर जन स्वास्थ्य के लिये आमजनों को उचित चिकित्सा परामर्श,प्राथमिक उपचार एवं जनसहयोग हेतु जानकारी दी जाएगी।यह प्रशिक्षण 1 वर्ष के लिए है एवं सप्ताह में 2 दिन प्रशिक...

वृक्षारोपण में वृक्षों की रक्षा का लिया गया संकल्प

वृक्षारोपण में वृक्षों की रक्षा का लिया गया संकल्प उन्नाव । रोटरी क्लब ऑफ उन्नाव सेंट्रल के द्वारा सहर के पशु चिकित्सा लय परिसर में सुबह 11 बजे वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।जिंसमे सभी लोगो ने वृक्षारोपण कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया । मुख्य अथिति रो अरविंद कमल , कार्यक्रम के अध्यच्छ सदर विधायक पंकज गुप्ता , विशिष्ट अथिति बार अध्यच्छ सतीश शुक्ला , सरदार मनोहर सिंह अरोड़ा , राजेश भारती ,अद्विवक्ता अजेंद्र अवस्थी ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ,ने वृक्षारोपण कर सभी से उन्हें सुरक्षित रखने की अपील भी की । इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निर्मल कुमार चीफ वैट फार्मा रविन्द्र शुक्ला , विनोद शर्मा राजा बाबू, अजय श्रीवास्तव , धर्मेंद अवस्थी , आदिल खान ,  रवि शहाय मिश्रा राधै , उमा निवास बाजपाई  शैलजा शरण शुक्ला , रवि राज यादव  सहित अन्य लोग मौजूद रहे । संस्थापक सचिव अतुल मिश्रा ने संचालन करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।अंत मे विनोद शर्मा ने क्लब की ओर से किये गए आयोजनों की जानकारी लोगो को दी। मिंटू सिंह

जलभराव ओर जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों के नेताओं ने किया नारेबाजी

जलभराव ओर जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों के नेताओं ने किया नारेबाजी  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  पुलिस प्रशासन का ढीला रवैया लाइव देखें ✍🏻रिपोर्ट - चंदन गोयल सभी साथियों से निवेदन कि वह अपना मत कमेंट बॉक्स में अवश्य दें। अगर ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो लाइक👍🏻 करें। चैनल अवश्य सब्सक्राइब🚨 करें । और फरीदाबाद: कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और  उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर  प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।  कांग्रेसियों का आरोप है कि पिछले 3 दिनों से हो रही बरसात की वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव हुआ वही शहर की सड़के टूटी हुई है । जिसकी वजह से लगातार लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर गंभीर नज़र नही आ रही । प्रदेश सचिव सुमित गौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि  सरकार और उसके अधिकारी सोए पड़े है और इसीलिए वो इस सोई हुई सरकार को जगाने के लिए सड़को पर उतरे है । गौड़ ने कहा आज गरीब, मजदूर, पिछड़े, किसान व आम आदमी...

-नारायणी गंडकी माता की 51वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन ।

वाल्मीकिनगर: -नारायणी गंडकी माता की 51वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन । बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/वाल्मीकिनगर - भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालय घाट त्रिवेणी धाम नेपाल में पावन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 51 वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैलाश पर्वत धाम के पीठाधीश्वर स्वामी  ऋषभ आनंद सरस्वती जी महाराज ,कोटि होम आश्रम नेपाल के पीठाधीश्वर धर्मपाल संत गुरु वशिष्ठ जी महाराज ,जीवन मुक्तानंद सरस्वती ,अध्यक्ष मोतीलाल ढकाल , संयोजक व संस्थापक डी आनंद ,स्वरांजलि सेवा संस्थान ट्रस्ट की अध्यक्षा अंजू देवी, गायक निर्मल अमात्य एवं भक्त किशनलाल पांडे ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया l मुख्य अतिथि श्री ऋषभ आनंद ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कि गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊपर है l अंधकार से प्रकाश की ओर तथा दुख से सुख की ओर गुरुवर  ही ले जाते हैं l बिना गुरु के हमारे जीवन का कोई मूल्य नहीं है l गुरु पूर्णिमा की सार्थकता को बड़ी सहजता के साथ भक्तों के समक्ष रखा गया l धर्मपाल श्री वशिष्ठ ने नारायण...

पीएनबी आरसेटी द्वारा आयोजित तारा अक्षर कार्यक्रम की नवसाक्षर महिलाओं का 10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

पीएनबी आरसेटी द्वारा आयोजित तारा अक्षर कार्यक्रम की नवसाक्षर महिलाओं का 10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन हरिद्वार- दिनांक 27 जुलाई 2018 भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम बहबलपुर हंसोवाला एवं मसाही कला में पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित एवं डेवलपमेंट अल्टरनेटिव नई दिल्ली तथा विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी भगवानपुर के संयुक्त तत्वधान में तारा अक्षर कार्यक्रम के द्वारा नव साक्षर हुई महिलाओं का 17 जुलाई से 27 जुलाई 2018 तक 10 दिवसीय बैग एवं पेपर कवर लिफाफा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया I इस मौके पर अतिथियों द्वारा 10 दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण की समस्त 55 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी श्रीमती शिवरानी चौहान ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वरोजगार प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है I  ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से तारा अक्षर कार्यक्रम के द्वारा साक्षर हुई महिलाओं को सिलाई...

लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनवलिया गाँव में नदी में डूबने से युवक की हुई मौत।

लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनवलिया गाँव में नदी में डूबने से युवक की हुई मौत। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/लौकरिया:-बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनवलिया गाँव में एक पहाड़ी नदी में गुरुवार की शाम एक व्यक्ति के डूब कर मरने का समाचार मिला है।समाचार के अनुसार डुबनेवाला का नाम परमेश्वर उरांव है,जो दुधौरा गांव का रहने वाला था, जिसका शव शुक्रवार की दोपहर गोताखोरों की काफी मशक्कत और खोजबीन के बाद मिला। घटना की पुष्टी करते हुए बगहा दो प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी और लौकरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मराठी हुआ युवक अपने घर दुधौरा गांव से खेत देखने जा रहा था। इसी बीच शार्टकट रास्ता जाने के चक्कर में वह नदी में डूब में गया। घटना की सुचना पर बगहा दो प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ राकेश कुमार,लौकरिया थाना पुलिस, बिनवलिया बोदसर पंचायत के मुखिया इंद्रदेव पासवान घटना स्थल पर पहुँचे और घटना की मुआयना की।गोताखोरों के साथ शव कि खोज बीन कराई। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गिरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा जा रहा है। मृतक के आश्रितों ...

-प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को पासबुक किया वितरण।

नरकटियागंज: - प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को पासबुक किया वितरण। रिपोर्टर मोहम्मद रिजवान नरकटियागंज:- नरकटियागंज के ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को विवाह भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि एक रुपया भी किसी अधिकारी को घुस नही देना है।अगर कोई पैसा की मांग करता है तो तुरंत मुझे सूचित करें।मैं उनपर सख्त कार्यवाही करूँगा।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी लाभार्थियों को आवास योजना के लिये पासबुक वितरित किया गया।उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय निर्देशानुसार शत प्रतिशत लाभुकों को पासबुक वितरण करना था जो आज मैं नरकटियागंज के सभी लाभुकों को शत प्रतिशत वितरण कर दिया। 338 लाभुकों के पास अपना जमीन उपलब्ध नहीं है उनको जमीन उपलब्ध कराने के लिए अंचलाधिकारी एवं जिला के अधिकारियों को सूचित किया गया है

जलभराव को लेकर कांग्रेस नेता और स्कूली बच्चों ने बारिश के पानी में बैठ कर किया प्रदर्शन,

फरीदाबाद:- जलभराव को लेकर कांग्रेस नेता और स्कूली बच्चों ने बारिश के पानी में बैठ कर किया प्रदर्शन, फरीदाबाद संवाददाता बी.आर मुराद फरीदाबाद: दो दिन से हो रही  बारिश के चलते फरीदाबाद के पॉश एरिया कहे जाने वाले कई सेक्टरों में पानी निकासी न होने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। जलभराव के चलते जहां आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए। शहर में जलभराव से हुए बद से बदत्तर हालत को देखकर कांग्रेसियों ने आज सेक्टर-9 मार्किट में बरसात के गंदे पानी में बैठकर सरकार के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन करते हुए अपना रोष प्रकट किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास चौधरी द्वारा किया गया प्रदर्शन में कांग्रेसियों के अलावा स्कूली बच्चों ने भी बढ़चढक़र भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान सडक़ से गुजर रहे सेक्टरवासियों ने भी कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन का समर्थन करते हुए उनकी जमकर सराहना की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा को दिला दिया परंतु मा...

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तीन तीन सौ रुपये लेने के बाद कनेक्शन दिया जा रहा है।

बगहा:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तीन तीन सौ रुपये लेने के बाद कनेक्शन दिया जा रहा है। बगहा दिवाकर कुमार बगहा :-भारत सरकार द्वारा  चलाये जा रहे प्रधानमंत्री उज्वला योजना में उपभोक्ताओं से तीन तीन सौ रूपया  लेने के पश्चात बगहा नगर में कनेक्शन देने का मामला प्रकाश में आया है।समाचार के अनुसार बगहा नगर परिषद के वार्ड संख्या 30 के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरण में प्रत्येक उपभोक्ता से अवैध रूप से तीन- तीन सौ रूपया ऐंठने का मामला उजागर हुआ है।इस आशय का एक वीडियो वायरल आज बड़ी तेजी से हुआ है।वीडियो में एक उपभोक्ता यह कह रहा है कि तीन-तीन सौ रूप या लेने के पश्चात गैस कन्केशन उपलब्ध कराया गया है।जानकारी हो गैस वितरण का कार्य विकास मित्र के द्वारा किया जाता है।

सात निश्चय योजना की खुली पोल।

नरकटियागंज:- सात निश्चय योजना की खुली पोल। मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट नरकटियागंज:-नरकटियागंज क्षेत्र के अंतर्गत  बिनवलिया गांव में सात निश्चय योजना के अंतर्गत सड़क के किनारे नाले का निर्माण हो रहा है।आज रिमझिम बारिश होने से लगभग 5 दिन पहले बना नाला ढह गया ।इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री का सात निश्चय योजना का जो भी काम हो रहा है वह बहुत ही घटिया हो रहा है। इस में भारी अनियमितता बरती जा रही है प्रशासन बेखबर है।

टी पी वर्मा कॉलेज की 47वीं वर्षगाँठ मनायी गयी

नरकटियागंज:- टी पी वर्मा कॉलेज की 47वीं वर्षगाँठ मनायी गयी  मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट नरकटियागंज:-नरकटियागंज में टी पी वर्मा कॉलेज का 47वां स्थापना दिवस मनाया गया।प्रधानाचार्य के द्वारा टीपी वर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि डॉक्टर सफल मिश्रा हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर विनोद वर्मा,प्राचार्य एवं कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर रुक मुद्दीन ,प्रोफेसर अभय किशोर मिश्रा ,प्रोफेसर दुर्बदल भट्टाचार्य,आलोक रंजन,अशोक कुमार एवं छात्र प्रतिनिधि सौरव कुमार ने अपने विचारों को रखा। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह महाविद्यालय अपने लक्ष्य की तरफ अपना जो कदम बढ़ाया है वह निरंतर आगे की ओर बढ़ता ही जा रहा है।

किसान हित में एनडीए सरकार विफल:विधायक विनय वर्मा

नरकटियागंज:- किसान हित में एनडीए सरकार विफल:विधायक विनय वर्मा नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल नरकटियागंज:- नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा ने बिहार विधान सभा के चल रहे मानसून सत्र में गन्ना किसानों के भुगतान के लिए आवाज़ उठाई नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस के अन्य विधायक भी उनके साथ नरकटियागंज चीनी मिल से भुगतान करने की लड़ाई में शामिल हुए।विनय वर्मा ने चीनी मिल्हो के साथ चल रही अपनी लड़ाई को जारी रखते हुए कहा है की चीनी मिल अपने किसानो पर बहुत ज़ादा अत्याचार कर रही है। पर्याप्त राशि होने के बावजूद भी गन्ना किसानों का भुगतान सरकार नहीं करने का मन बना चुकी है। विनय वर्मा ने यह भी बताया की बिहार के गन्ना मंत्री चम्पारण से ही आते है मगर अपने  क्षेत्र के किसानों पर उनका कोई ध्यान नही है। कांग्रेस के अन्य विधायकों का यह भी कहना था कि एक तरफ सरकार कहती है की उनके पास किसानो के भुगतान के लिए पैसा नहीं है, वही दूसरी तरफ हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी पाकिस्तान से 30 लाख किलो चीनी खरीद कर हिंदुस्तान ले आते है। बात दे कि विनय वर्मा ने किसानों के हक में अपनी बात बिहा...

सरकार द्वारा टीवी के मरीजों को प्रत्येक माह ₹500 इलाज के लिए आवंटित किया गया

नरकटियागंज:- सरकार द्वारा टीवी के मरीजों को प्रत्येक माह ₹500 इलाज के लिए आवंटित किया गया मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट नरकटियागंज:-  नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में टी वी के मरीजों को सरकार द्वारा प्रत्येक माह ₹500 मरीज के खाते में दे रही है इसके लिए मरीज को अनुमंडलीय अस्पताल में आधार कार्ड एवं बैंक का खाता संख्या जमा करना होगा ।बताते चलें कि टीवी के मरीजों को मुफ्त में दवा का वितरण कुछ चिन्हित दवा के दुकानों पर दिया जा रहा है। गुरु मेडिकल, उत्सव मेडिकल आदि कई दुकानों पर मुफ्त दवा का वितरण किया जा रहा है। साथी अनुमंडलीय अस्पताल में टीवी का इलाज निशुल्क किया जा रहा है।

गन्ना किसानों के बकाये राशि का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश।

बेतिया:- गन्ना किसानों के बकाये राशि का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश। मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट बेतिया :- प्रधान सचिव, गृह-सह-उत्पाद विभाग तथा प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा आज संयुक्त रूप से पश्चिम चम्पारण जिला अवस्थित विभिन्न चीनी मिलों का भ्रमण कर वहां छोआ उत्पादन का स्टाॅक एवं इसे अवशेष मात्रा का निरीक्षण किया गया। प्रधान सचिव महोदय द्वय द्वारा गन्ना मिल प्रबंधकों को गन्ना किसानों के हित रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने तथा उनके बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने का निदेश दिया गया। बेतिया आगमन के बाद सचिव महोदय द्वारा सर्वप्रथम मझौलिया चीनी मिल का भ्रमण किया गया और मिल निदेशक/प्रबंधक से गन्ना किसानों के बकाया राशि का भुगतान करने को कहा गया। मझौलिया चीनी मिल के अधिकारियों द्वारा कतिपय किसानों के बकाया राशि के भुगतान में विलंब के कारणों पर प्रकाश डाला गया। समीक्षा में मझौलिया चीनी मिल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि वर्ष 2016-17 में कुल छोआ उत्पादन 243240 क्विंटल हुआ जो सब बिक्री हो गया। वहीं वर्ष 2017-18 में कुल छोआ उत्पादन 337645 क्विंटल तथा 99005 क्विंटल...

तीन साल से बन्द पड़े नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड का डीआरएम की उपस्थिति में किया गया स्पीड ट्रायल ।

नरकटियागंज:- तीन साल से बन्द पड़े नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड का डीआरएम की उपस्थिति में किया गया स्पीड ट्रायल । मोहम्मद रिज़वान की रिपोर्ट नरकटियागंज:- रक्सौल रेलखंड का आज डीआरएम एवं सीआरएस निरीक्षण कर एवं हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया। स्पीड ट्रायल में ट्रेन का रफ्तार 105 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहा। इस मौके पर रेल अधिकारी डीआरएम सीआरएस स्टेशन प्रबंधक चेयरमैन एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे हैं।सी आर एस ने कहा कि रेलवे बोर्ड से अब ट्रेन के परिचालन का परमिशन मिलते हैं यात्री ट्रेन चलने लगेगी। उन्होंने कहा कि अगस्त तक यात्री ट्रेन चलने की पूरी संभावना है। बता दें कि नरकटियागंज से रक्सौल रेल खंड पर आमान परिवर्तन के लिए लगभग 3 साल से ट्रैन बंद है ।लगभग 3 साल ट्रैन बन्द होने के बाद,आज ट्रेन का स्पीड ट्रायल होने से लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

बगहा नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई।

बगहा :- बगहा नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:- बगहा नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की एक बैठक आयोजन किया गया।जिसमें बगहा नगर परिषद के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।जिसमें सफाई,शौचालय, होल्डिंग टैक्स और वर्षा को लेकर जल्द ही नाला की सफाई करवाने जैसे आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। और सभापति जरीना खातून ने 15 अगस्त तक ओडीएफ मुक्त करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी और सिटी मैनेजर को आदेश दिया। मौके पर सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,उपसभापति जितेंद्र राव,कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार रजक, वार्ड पार्षद दयानन्द बैठा,सुभाष चौधरी,मोहम्मद इमरान,अजय राउत,उमेश गुप्ता,विधार्थी यादव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू सिंह,अशोक पटेल वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद साबिर,सुमन कुमार यादव मनोज बर्मा एवं नगर परिषद के  समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

भांगड़ टोली के नौ बच्चों को विद्यालय परिवार ने शिक्षा दीक्षा के लिए गोद लिया।

नरकटियागंज:- भांगड़ टोली के नौ बच्चों को विद्यालय परिवार ने शिक्षा दीक्षा के लिए गोद लिया। रिपोर्ट मोहम्मद रिजवान नरकटियागंज:- नरकटियागंज लोक शिक्षण संस्थान बिहार से सम्बद्धता प्राप्त सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद और प्रधानाचार्य नागेंद्र तिवारी ने अनोखी पहल करते हुये।नरकटियागंज शहर के भांगड़ टोली(दलित बस्ती)के नौ बच्चों को शिक्षा देने के लिए चुना है इन बच्चों के शिक्षा से संबंधित सारी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन ने सामाजिक सहयोग से बीड़ा उठाया है।प्रधानाचार्य श्री तिवारी  ने बताया कि पांच बच्चों की शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी का बीड़ा वर्मा प्रसाद जबकि दो दो अन्य की जिम्मेदारी आशिष अग्रवाल और सुरेंद्र जायसवाल ने ली है।प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसी बस्ती के बच्चों को अपने विद्यालय में नामांकित कर फख्र महसूस हो रहा है क्योंकि उस पूरी बस्ती के धांगड़ समुदाय के बच्चों ने कभी स्कूल का मुँह तक नही देखा है।उस बस्ती में शिक्षा और स्वच्छता का पूर्ण अभाव है।विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि शिक्षा के माध्यम से स्वच्छता के प्रति हम समर्पित है।साथ ही विद्यालय में ...

*मुस्कुराता बचपन वह थ्री जी परिवार भूजल सप्ताह मनाया

*मुस्कुराता बचपन वह थ्री जी परिवार भूजल सप्ताह मनाया * ----------------+++++++---------++++++------++++ रिपोर्ट - दीपक श्रीवास्तव #मुस्कुराता_बचपन घसियारी पुरा के बच्चों व #थ्री_जी #परिवार ने घसियारी पुरा मोहल्ले में #तालाब_सरंक्षण,#जल_सरंक्षण व #पालिथीन के प्रयोग बन्दर करने को लेकर पूरें मोहल्ले लगभग 1km की रैली निकाली बच्चों कई स्लोगन के जरिए मोहल्लेवासियों को जागरूक किया ,जैसे *"जल है जीवन का आधार* *न करो इसे बर्बाद"* आदि नारों से पूरा घसियारी पुरा गूंज उठा, बच्चों ने मलिन बस्तियों में "स्कूल चलो" अभियान के तहत सभी को जागरूक किया,नन्हे मुन्ने बच्चों में पढ़ाई की जिज्ञासा देखने लायक है,सभी में जबरदस्त उत्साह,बैनर पोस्टर लेकर बच्चों ने नारों के साथ मोहल्ले शिक्षा क्रान्ति ला दी जैसे, मोहल्ले वासियों घर से बाहर निकल आए और बच्चों के उत्साह को सराहा, इस दौरान श्री  *Arun Kumar Singh जी Prashant Bharat जी, Prakhar Srivastava जी, Harsh Agrawal  जी, #गोल्डी जी, #3G के संयोजक श्री ArcHit MisHra जी श्री #परमार्थसेन चौधरी जी, #सन्तोष द्विवेदी जी, सचिन, र...