उत्तर प्रदेश बरसाना मथुरा
मथुरा के बरसाना लाडली मंदिर में राधा रानी जन्म उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया
रिपोर्टर सुनील पांचाल /गंगाराम पांचाल मथुरा
मथुरा के बरसाना लाडली मंदिर में हुआ राधारानी का जन्म,
मंदिर में बजने लगे ढोल नगाड़े जय जय कार से श्रद्धालु हुए भक्ति लीन,राधारानी का जन्म होते बधाई का लगा ताँता नंदगांव के लोग देने लगे बरसाना के वासियो को बधाई,
प्रसासन की सुनिश्चितित रही व्यवस्थाये श्रदालु ने प्रशासनिक व्यवस्थाओ का किया गुणगान ब्रज की अधिष्ठात्री देवी राधा रानी जी के जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंचे राधा की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया सारी रात महारास और सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन कीर्तन गाए गए
श्रद्धालु राधा रानी की भक्ति में भाव विभोर हो गए प्रातः 4:00 बजे ब्रज की अधिष्ठात्री देवी के प्राकट्य उत्सव में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और ब्रज की अधिष्ठात्री देवी राधा रानी जी के दर्शन किए प्रातः राधा रानी जी का अभिषेक किया गया फिर श्रंगार और उसके बाद महाआरती की गई आरती के बाद नंदगांव और बरसाना के दोनों जगह के लोगों ने बैठकर बधाई दी गयी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुख्ता इंतजाम किए गए
ताकि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो भगवान श्रीकृष्ण की प्राण प्रिय राधा रानी जी के जन्म उत्सव मैं शामिल होकर हर कोई अपने आप को सौभाग्यशाली समझता है कहा जाता है कि राधा रानी जी के जन्म उत्सव में भाग लेने वाले के संकट क्षण में कट जाते हैं
राधा रानी और कृष्ण के प्रेम की समूचे विश्व में मिसाल दी जाती है कहा जाता है कि राधा रानी जी के जन्म उत्सव को देखने के लिए स्वर्ग से देवता भी पृथ्वी पर आकर किसी न किसी रूप में दर्शन में शामिल होते है मथुरा से 50 किलोमीटर दूर स्थित है
मथुरा के बरसाना लाडली मंदिर में राधा रानी जन्म उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया
रिपोर्टर सुनील पांचाल /गंगाराम पांचाल मथुरामथुरा के बरसाना लाडली मंदिर में हुआ राधारानी का जन्म,
मंदिर में बजने लगे ढोल नगाड़े जय जय कार से श्रद्धालु हुए भक्ति लीन,राधारानी का जन्म होते बधाई का लगा ताँता नंदगांव के लोग देने लगे बरसाना के वासियो को बधाई,
प्रसासन की सुनिश्चितित रही व्यवस्थाये श्रदालु ने प्रशासनिक व्यवस्थाओ का किया गुणगान ब्रज की अधिष्ठात्री देवी राधा रानी जी के जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंचे राधा की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया सारी रात महारास और सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन कीर्तन गाए गए
श्रद्धालु राधा रानी की भक्ति में भाव विभोर हो गए प्रातः 4:00 बजे ब्रज की अधिष्ठात्री देवी के प्राकट्य उत्सव में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और ब्रज की अधिष्ठात्री देवी राधा रानी जी के दर्शन किए प्रातः राधा रानी जी का अभिषेक किया गया फिर श्रंगार और उसके बाद महाआरती की गई आरती के बाद नंदगांव और बरसाना के दोनों जगह के लोगों ने बैठकर बधाई दी गयी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुख्ता इंतजाम किए गए
ताकि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो भगवान श्रीकृष्ण की प्राण प्रिय राधा रानी जी के जन्म उत्सव मैं शामिल होकर हर कोई अपने आप को सौभाग्यशाली समझता है कहा जाता है कि राधा रानी जी के जन्म उत्सव में भाग लेने वाले के संकट क्षण में कट जाते हैं
राधा रानी और कृष्ण के प्रेम की समूचे विश्व में मिसाल दी जाती है कहा जाता है कि राधा रानी जी के जन्म उत्सव को देखने के लिए स्वर्ग से देवता भी पृथ्वी पर आकर किसी न किसी रूप में दर्शन में शामिल होते है मथुरा से 50 किलोमीटर दूर स्थित है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें