कोहिनूर ऑलवेज ब्राइटने इको फ्रेंडली गणपति विसर्जन करके ईश्वर के प्रति आस्था एवं प्रकृति के प्रति अपने फर्ज दोनों का मान रखा।
कोहिनूर ऑलवेज ब्राइटने इको फ्रेंडली गणपति विसर्जन करके ईश्वर के प्रति आस्था एवं प्रकृति के प्रति अपने फर्ज दोनों का मान रखा।
रिपोर्ट- सुल्तान आब्दी
कोहिनूर ऑलवेज राइट की सदस्यों द्वारा आज अनंत चौदस के मौके पर वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में एक अनोखे अंदाज में गणपति विसर्जन किया गया कोहिनूर सचिव भूमिका सिंह ने बताया कि हम गणपति जी को अतिथि के रूप में अपने घर में विराजमान करते हैं उनकी पूजा-अर्चना करते हैं तो फिर हम अपने अतिथि को ऐसे गंदे पानी में कैसे छोड़ सकते हैं मूर्तियां बहके नदी के किनारे पर अलग अलग हिस्सों में आ जाती है यह हमारी ईश्वर का अपमान है और इससे प्रकृति एवं जल प्रदूषण भी होता है कोषाध्यक्ष सिमरन चड्ढा ने बताया की इसीलिए हमने गणपति जी का विसर्जन अपने घर में एक पात्र में स्वच्छ जल में किया और जब सेजल में घुल के विलीन हो जाएंगे तब हम इस जल को अपने घर के पेड़ पौधों में डाल देंगे जिससे वह पूरे साल भर हमारे साथ ही रहेंगे और उनका आशीर्वाद भी हम पर बना रहेगा और हमारी संस्था की यही अपील है इको फ्रेंडली विसर्जन अपनाएं गणपति जी के आशीर्वाद को साल भर अपने साथ ही रखें इस कार्यक्रम में पूजा सुंदरानी नेहा अग्रवाल भूमिका सिंह सिमरन चड्ढा अर्चना पटेल प्रीति पांडे मीनू कुरेशी प्रियांशी साहू योगेश सिंह संजय चड्ढा जितेंद्र पुंशी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें