ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से चार लोग झुलसे, आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर आगजनी कर जमकर काटा बवाल।
नरकटियागंज:- ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से चार लोग झुलसे, आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर आगजनी कर जमकर काटा बवाल।
चंदन गोयल
नरकटियागंज:- नरकटियागंज पश्चिम चंपारण में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा चार राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य मार्ग पर पकड़ी ढाला के समीप ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से चार राहगीर बुरी तरह झुलस गए, जिसमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।बताया जा रहा यही कि ट्रांसफार्मर की खराब हालात देखकर ग्रमीणों ने कई बार बिजली विभाग को इसकी शिकायत की थी हालांकि शिकायत के बाद भी विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। जिसका परिणाम मंगलवार को देखने को मिला।अचानक से ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया जिससे चार लोग बुरी तरह झुलस गए। जिसमे दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।वहीँ इस घटना के विरोध में आज स्थानीय लोग नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य मार्ग एवं नरकटियागंज-गौनाहा मुख्य मार्ग को पकड़ी ढाला के पास जाम कर आगजनी कर रहे है.।आक्रोशित लोग घायलों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। साथ ही सभी बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें