10 हजार की रिश्वत लेते हुए शिक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, प्रशिक्षु शिक्षक की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने पकड़ा
10 हजार की रिश्वत लेते हुए शिक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, प्रशिक्षु शिक्षक की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने पकड़ा
रिपोर्ट:- जितेन्दर पांचाल
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं इसका खुलासा एक बार फिर विजीलेंस टीम की कार्रवाही में हुआ है। मांट क्षेत्र में प्रशिक्षण के बदले 10 हजार की रिश्वत लेते हुए एक शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव नगला नत्था के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक नवीन अग्रवाल ने पीटीसी के नाम पर बीटीसी प्रशिक्षु से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बीटीसी प्रशिक्षु ने इसकी शिकायत विजीलेंस मे कर दी ।
इसके बाद विजिलेंस आगरा की टीम शिक्षक को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के लिए शनिवार मांट पहुंची। प्लान के अनुसार प्रशिक्षु ने 10 हजार रुपए दिए। इस दौरान विजिलेंस टीम ने शिक्षक को रंगेहाथ पकड़ लिया।
विजिलेंस टीम के सीओ कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। टीम आरोपी शिक्षक को थाना मांट लेकर आई है। यहां उससे पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें