यातायात प्रभारी की जनता से अपील।
रिपोर्ट- सुल्तान आब्दीरिसाला चुंगी के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी रोकी गई जिसे यह लड़का दो छोटे-छोटे बच्चों को बिठाकर चला रहा था । एक बड़ा सवाल यह है कि क्या सारी जिम्मेदारी सिर्फ पुलिस की ही है ? जब इस बच्चे को लगा कि मेरी गाड़ी अब मेरे घर के गार्जियन को बुला कर ही दी जाएगी तो बड़े बेबाकी से ट्रेफिक कांस्टेबल से कहा कि ₹500 ले लीजिए और हमारी गाड़ी छोड़ दीजिए । हम लोगों को बड़ी हंसी आई चालान तो किया गया लेकिन गार्जियन को बुला कर के उन्हें बहुत समझाया गया कि कृपया आप लोग ध्यान दें घर से बच्चे कैसे गाड़ी लेकर निकल रहे हैं ? सभी मां-बाप से निवेदन है प्लीज बिना ड्राइविंग लाइसेंस के और बिना हेलमेट के अपने बच्चों को दुपहिया वाहन या कोई भी वाहन चलाने ना दें। बच्चा आप के पास ज्यादा समय बिताता होगा तो आप ही लोग ज्यादा सही तरीके से समझा सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें