यमुना एक्सप्रेसवे पर पत्थरबाज लुटेरे कर रहे हैं लूटपाट
-रात को गुजरते वक्त इस बात का रखें ध्यान
—————————————-
रिपोर्ट जितेन्दर पांचाल
मथुर। अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे पर रात को कार से जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि दोनों एक्सप्रेसवे पर बदमाश सूरज ढलते ही सक्रिय हो जाते हैं, जो गाड़ियों पर पत्थर फेंक लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।
यमुना एक्सप्रेसवे पर बदमाशों ने बुधवार देर शाम को 30 गाड़ियों पर पत्थर फेंककर उनके शीशे तोड़ दिए। बदमाशों का प्लान गाड़ियां रुकते ही उनमें सवार लोगों केसाथ लूटपाट करना था। लोग बदमाशों की चाल समझ गए और गाड़ियों को रोका नहीं। पीड़ितों में आगरा के लोग भी हैं। वारदात जेवर से आगरा की तरफ माइल स्टोन 57 और 58 के बीच में हुई। बदमाश डिवाइडर पर ही खड़े थे। सामने से आ रही गाड़ियों पर पत्थर फेंक रहे थे। आगरा के पश्चिम पुरी की शेखर रेजीडेंसी निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने गाड़ी को रोका नहीं।
उन्हें मालूम था कि एक्सप्रेस वे पर इस तरह के गिरोह मौजूद हैं। शीशा टूटते ही लोग गाड़ी रोक लेते हैं। बदमाश इसी ताक में रहते हैं कि कब गाड़ी रुके और कब लूटपाट करें। और लोग भी नहीं रुके। इसी स्थान पर पहले लूट हो चुकी हैं। सभी लोग गाड़ी चलाते रहे। आगे एक्सप्रेस वे सुरक्षा की गाड़ी मिली। वहां गाड़ी रोकी। पुलिस को सूचना दी। मथुरा के धीरेंद्र सिंह और दिल्ली केअशोक कुमार ने भी तहरीर दी है। पुलिस ने भी यही कहा कि गाड़ी न रोककर आप लोगों ने सही किया। अंधेरा और सुनसान जगह का उठाते हैं लाभ आगरा-लखनऊ और आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे पर सूरज ढलते ही बदमाश आ जाते हैं। दोनों पर आए दिन वारदात हो रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में समीक्षा बैठक के दौरान हर बार निर्देश देते हैं कि एक्सप्रेस वे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए लेकिन पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही हैl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें