राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के प्रमुख समस्यायों के सन्दर्भ में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को सौंपा ज्ञापन।
बेतिया:- राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के प्रमुख समस्यायों के सन्दर्भ में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को सौंपा ज्ञापन।
जिला ब्यूरो मोहम्मद रिजवान
बेतिया:- राष्ट्रीय आज़ाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को जिले के प्रमुख समस्यायों के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा हैं।.मंच के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार दुबे ने बताया की जिले के प्रमुख समस्याओं पर किसी की नजर नही है,जिले में भ्रष्टाचार,आराजकता,अपराध अपने चरम सिमा पर है।बावजूद इसके शासन प्रशासन की नजर इस ओर नहीं है।जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी है.आधुनिक व्यवस्थाओं की भी कमी है।वही जिले से मुजफ्फरपुर की दूरी लगभग 128 किलोमीटर है।जिसके कारण विश्वविद्यालय आने जाने में छात्रों को शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया में विश्वविद्यालय की स्थापना की मंच ने मांग किया है।मंच के विभाग संयोजक दीपक कुशवाहा ने कहा कि घोघा पंचायत में हुए पानी टंकी निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार और लूट-खसोट हुआ है। मंच ने दो बार सड़क जाम कर आंदोलन किया। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही हुआ।इसकी जांच कर भ्रष्टाचारियों पर सरकार कार्रवाई करें।ग्रामीण इलाके को मुख्यालय से जोड़ने वाली जिले का ऐतिहासिक संत घाट पर स्तिथ पुल पूर्ण रुप से ध्वस्त हो चुका है.यह पुल जिला मुख्यालय से अन्य ग्रामीण क्षेत्र और संत घाट को जोड़ने का एक ही मुख्य मार्ग है.पुल का निर्माण कार्य में तेजी लाना होगा।वही विभाग मंत्री गोलू कुमार मिश्र ने कहा कि सांसद डॉ. संजय जायसवाल के लगातार प्रयास के बावजूद भी बहुप्रतीक्षित छावनी ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ जिसके कारण आपके ही पार्टी की किरकिरी हो रहा है।इस गंभीर और ज्वलंत मुद्दे का शीघ्र समाधान करने का मंच ने मांग किया है।उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंच के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की शीघ्र सभी मांगो के दिशा में उचित कदम उठाया जायेगा।मौके पर प्रिंस पाण्डेय,अमित सिंह,अजय, रवि कुमार,अर्जुन गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें