खाद्य विभाग ने दुकानदारों की दी चेतावनी
–पॉलीथिन व एक्सपायरी डेट का समान बेचा तो होगी करीवाई
खाद्य विभाग की टीम को देख दुकानों के गिरे शटर
रिपोर्ट सुनील पांचाल
बरसाना। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने राधाष्टमी बरसाना के बाजार में छापेमारी की। टीम की करीवाई देख दुनकदारों ने अपने प्रतिष्ठान बमद कर दिये। खुली दुकानों पर पॉलीथिन की तलाशी ली गयी। पॉलीथिन मुक्त राधाष्टमी मनाने की चेतावनी दुकानदारों को दी।
राधाष्टमी महोत्सव में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ फ्रूड़पाइजन न हो और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बंद की गई पॉलीथिन से प्रदूषण रोकने की कबायद के अंतर्गत खाद्य विभाग की टीम ने बरसाना में पंहुँच दुकानदारों को चेतबनी दी।खाद्य विभाग के एसएस निरंजन, देवराज सिंह , मुकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ दुकानदारों यहां छापा मारा । खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकानों में पॉलीथिन व एक्सपायरी डेट के सामानों की तलाशी ली। इस दौरान खाद्य अधिकारियों ने दुकानदारों को पॉलीथिन मुक्त राधाष्टमी मनाने की चेतावनी दी। वहीं चाट भंडार व फल विक्रेताओं को मेले के दौरान साफ सफाई रखने की चेतावनी दई गयी। गंदगी पाये जाने पर कार्यवाई की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें