मथुरा के कस्बा राया में राशन डीलर के यहां कार्ड धारकों ने जमकर हंगामा का
रिपोर्ट सुनील पांचाल
मथुरा के कस्बा राया में राशन डीलर के माँट धारकों ने जमकर हंगामा काटा हड़ताल खत्म होने के बाद भी राशन न बांटने से लोगो मे आक्रोश राया कस्वे के व्यापारी मोहल्ला स्थित उचित दर बिक्रेता बदरुद्दीन ने हड़ताल खत्म होने के बाबजूद कई दिन तक राशन का वितरण न करने से जनता में रोष व्याप्त है तो वही सोमबार को जब उचित दर विक्रेता बदरुद्दीन दुकान खोलने पहुँचा तो जनता ने हंगामा कर दिया ओर अधिकारियों की मौजूदगी में राशन के वितरण की मांग की जबकि अधिकारियों के साफ शब्दों में आदेश है की बिना पर्यबेक्षक के राशन का वितरण न किया जाए तो वही कस्वे के उचित दर बिक्रेता आदेशो को ताक पर रख न तो पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में राशन का वितरण कराते है और न ही जनता को उनके हक का राशन उपलब्ध कराते है सोमबार को जब उचित दर बिक्रेता बदरुद्दीन राशन का वितरण करने पहुँच तो लोगो ने उसे पर्यवेक्षक को बुलाकर राशन का वितरण कराने की मांग की जिसपर राशन बिक्रेता जनता पर भड़क गया जिस पर लोगो ने नगर पंचायत अधिसाक्षी अधिकारी अखिलेश दीक्षित से कार्यालय पहुँच कर उचित दर बिक्रेता बदरुद्दीन की शिकायत की जिस पर अधिसाक्षी अधिकारी अखिलेश दीक्षित उचित दर बिक्रेता की दुकान पर पहुचे जहाँ सेंकडो की संख्या में लोग मौजूद थे उन्होंने वहाँ पहुँच कर देखा तो शिकायतों का अम्बार लगा जानकारी देते हुए अधिसाक्षी अधिकारी अखिलेश दीक्षित ने बताया मोके पर जाकर जांच करने पर पता चला उचित दर बिक्रेता किसी को 5 माह से राशन नही दे रहा था तो किसी को 8 यूनिट माल से 4 यूनिट का राशन दिया जा रहा था राशन बिक्रेता को हिदायत दी गई है तो वही अखिलेश दीक्षित ने बताया उचित दर बिक्रेता की शिकायत उपजिलाधिकारी महावन को उचित दर बिक्रेता की शिकायतों से अवगत करा दिया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें