सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मथुरा दहेज से पीड़ित महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय न्याय के लिए पहुंची

मथुरा दहेज से पीड़ित महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय न्याय के लिए पहुंची


रिपोर्टर गोविंदराम सैनी

मथुरा भले ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार तथा समाज के मौजूदा लोगों द्वारा दहेज के दानव को जलाने के लिए लाख प्रयास किए जा रहे हो लेकिन दहेज का दानव जलने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही एक मामला शनिवार को उस समय प्रकाश में आया जब दहेज के चक्कर में घरेलू हिंसा का शिकार एक विवाहिता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाते हुए पहुंची मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव निवासी सीताराम रावत ने अपनी बेटी रानी रावत की शादी विगत 13 मई 2013 को उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती के गांव मुंडेरवा निवासी रामचंद्र के पुत्र शस्त्र धन सिंह से की थी आपको बताते चलें किस वस्तु धन सिंह राजकीय रेलवे पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था 13 मई 2013 को जब संशोधन सिंह और उसका परिवार बारात लेकर एडिंग स्थित सीता राम रावत के निवास पर आया तो दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार न मिलने से नाराज लड़के वालों ने शादी करने से मना कर दिया जिसे लेकर खूब कहासुनी हुई और बाद में पंचायत के माध्यम से किसी तरह रानी रावत और शस्त्र धन सिंह के फेरे डलवाई जा सके आपको बता दें कि यह शादी तो किसी तरह पंचायत नहीं करवा दी लेकिन रानी के ससुराली जनों का अतिरिक्त दहेज एवं स्विफ्ट डिजायर कार की मांग करना लगातार जारी रहा और इसी के चलते शुरू हो गया रानी का शोषण और घरेलू हिंसा का सिलसिला रानी के साथ हो रही घरेलू हिंसा को लेकर कई बार पंचायतें भी हुई कहासुनी भी हुई जिसे लेकर शत्रुघ्न सिंह किसी तरह रानी को अपने साथ बनारस ले गया जहां उसकी तैनाती थी किंतु 6 महीने बाद जब रानी 2 माह की गर्भवती थी उसे अपने गांव जिला बस्ती के गांव मुंडेरवा में छोड़ दिया जहां उसके साथ फिर से सौतेला व्यवहार किया जाने लगा पीड़िता रानी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके जेट राकेश और राजेश एवं जेठानी पारो एवं मिश्रा तथा देवर अर्जुन उसके साथ अतिरिक्त दहेज एवं स्विफ्ट डिजायर कार की मांग करते हुए मारपीट किया करते थे साथ ही जब वह 2 माह की गर्भवती थी तो इलाज के अभाव में अप्रैल 2014 में उसका 2 माह का गर्भ भी गिर गया पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया इस दौरान उसका पति उससे तलाक की पेशकश करने लगा और उसने कहा कि वह उसके छोटे भाई अर्जुन के साथ शादी कर ले और उसे तलाक दे दे इसी दौरान उसके देवर अर्जुन ने अपने बड़े भाई शस्त्रों धन सिंह की शह पर उसके साथ जबरदस्ती दुराचार करने का प्रयास किया और इस घटना में पीड़िता शोर शराबा मचाकर मौके पर इकट्ठे हुए पड़ोसियों की मदद से किसी तरह अपने आप को बचा पाई आपको बता दें कि विगत 8 जनवरी 2018 को पीड़िता ने इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग में भी की थी जिसके बाद विगत 6 जून 2018 को आरोपी शत्रुघन सिंह ने यह कहकर राजीनामा कर लिया कि वह उसे अपने साथ अपनी पोस्टिंग पर निहालगढ़ ले जाएगा किंतु राजीनामा हो जाने के बाद वह उसे कहीं नहीं ले गया और जुलाई 2018 के दौरान आरोपी शत्रुघ्न सिंह अपने तीनो भाई राजेश राकेश एवं अर्जुन के साथ उसे बोलेरो गाड़ी में डालकर ले आए और एडिंग के बस अड्डे पर छोड़ दिया एक स्त्री को बोलेरो से इस तरह धक्का मारते हुए देखकर जब स्थानीय लोगों ने उनसे कहासुनी की तो आरोपी गढ़ बोलेरो में बैठ कर मौके से फरार हो गए अब पीड़िता न्याय की गुहार लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा बबलू कुमार की चौखट पर आई है ता के आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या दहेज जैसी कुप्रथा को कुचलने का सरकार का दावा कहां तक पूरा होता है अथवा और वीरानियां दहेज के दानव की बलि चढ़ती रहेंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स...

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश ...

65वीं वाहिनी के जवानों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी निकाली प्रभातफेरी,लोगों को किया जागरूक,दिया स्वच्छ रहने का संदेश

बगहा:- 65वीं वाहिनी के जवानों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी निकाली प्रभातफेरी,लोगों को किया जागरूक,दिया स्वच्छ रहने का संदेश 65 वीं वाहिनी ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा बगहा:- सशस्त्र सीमा बल  सीमान्त प्रशिक्षण केंद्र बगहा के 65वीं वाहिनी के जवानों ने शनिवार के दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया।दिनांक 01.12.2018 से 15.12.2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।इसअवसर पर 65वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट उपेंद्र प्रकाश रावत ने संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रपति महात्मा गांधी का मानना था  कि स्वच्छता ईश्वर के समान हैं।जहां स्वच्छता होती हैं वहां ईश्वर का वास होता हैं।इसलिए हमें अपने घर के अलावा आसपास के सार्वजनिक स्थानों की भी साफ सफाई रखनी चाहिए।इससे समाज में एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता हैं। दिनांक03.12.2018 से दिनांक 06.12.2018 तक 65वीं वाहिनी के सीमावर्ती क्षेत्र के सभी समवाय के जिम्मेदारी गांव के इलाकों में अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शेरवा दोन, प्राथमिक मध्य विद्यालय रुपवाल...