दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट - सुल्तान आब्दी
बामौर बामौर ब्लाक के हरदुआ में ब्लाक स्तरीय पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का निशुल्क आयोजन पशु पालन बिभाग के तत्वावधान में किया गया जिसमें करीब 520 पशुओं को स्वास्थ लाभ पहुंचाया गया पशु चिकित्साधिकारी बामौर डॉ चन्द्र प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री युवा मोर्चा झाँसी दीपक त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में बरिष्ट साहित्यकार हरनाथ सिंह चौहान के विशिष्ट अतिथि में हुये पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में आये हुये करीब 520 पशुओं को दबा पान चिकित्सा टीकाकरण एवं बधिया करण आदि कार्य किये गये इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर में डॉ धर्मेन्द्र राजपूत पशु चिकित्साधिकारी एरच द्वारा पशुओं में होने बाली बीमारियों के बारे में बिस्तार से बताया मेले के संयोजक डॉ चन्द्र प्रकाश वर्मा ने कृतिम गर्भाधान एवं रोग निरोधक टीकों की बिस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरसराय डॉ प्रशांत राजपूत शैलेन्द्र शर्मा भूमिका त्रिपाठी कुलदीप सिंह भदौरिया राजा राम प्रधान प्रतिनिधि भगवान दास देवेन्द्र कुमार राजकरन पवन कुमार आदि उपस्थित रहे। आभार डॉ चन्द्र प्रकाश वर्मा ने ब्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें