नरकटियागंज:-टी.पी वर्मा महाविद्यालय के सभागार में मोटिवेशनल सेमिनार का किया गया आयोजन।
चंदन गोयल
नरकटियागंज:-नरकटियागंज नगर स्थित टी.पी वर्मा महाविद्यालय के सभागार में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता टी.पी.वर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद वर्मा ने किया। मोटिवेशनल सेमिनार में मुख्य अतिथि एम रहमान रहे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि नरकटियागंज के इस सरजमीं को कोई कहता है कि वाल्मीकि की तपोभूमि,तो कोई कहता है कि मोहन दास को गाँधी बनाने की भूमि।जिस हिंदुस्तान के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहते है। उस हिंदुस्तान को अगर गढ़ने का काम किया है वो चम्पारण के लोगों ने किया है।
साथ ही मोटिवेशनल सेमिनार में छात्रों को बताया गया कि क्लर्क से डीएम एवम् सिपाही से एसपी कैसे बने। इसके बारे विस्तृत जानकारियां दिए।वहीं नरकटियागंज का मान सम्मान बढ़ाने वाले धीरज उपाध्याय ने कहा मै इस मुकाम पर पहुंचने में सबसे बड़ी योगदान अपने माता पिता के साथ गुरु को देता हूं साथ ही कहा मेरा कोशिश रहेगा कि अपने नरकटियागंज के छात्रों को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा।
वहीं थाना प्रभारी सभी छात्रों को बताया की ऊर्जा को बचाए और उस ऊर्जा को देश हित में लगाए
इस सेमिनार में गुरुकुल पटना के परीक्षा वि विशेषज्ञ एम रहमान,धीरज कुमार,भोट चतुर्वेदी,अवधेश प्रसाद, मनौवर आलम,सुनील वर्मा,रविकांत परासर, शशिकांत,सागर के साथ अन्य लोग शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें