नरकटियागंज :-सड़क नही तो वोट नही के नारों से पांच घण्टों तक अवरुद्ध रहा मार्ग।
चंदन गोयल
नरकटियागंज:-नरकटियागंज अनुमंडल के लौरीया विधानसभा अन्तर्गत साठी में " सड़क नही तो मतदान नहीं" का नारा लगाते हुए साठी और आस-पास के ग्रामीणों ने बेतिया- नरकटियागंज मुख्य सड़क को लगभग 5 घंटा अवरुद्ध कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साठी के स्थित पेट्रोल पंप के पास साठी थाना के धोबनी सहित सात पंचायतों के ग्रामीणों सड़क नही तो मतदान नही के नारों के साथ सांसद सतीश चंद्र दुबे और बीजेपी विधायक विनय बिहारी के साथ नीतीश सरकार हाय हाय के नारे लगाए गए, कई घंटों तक सड़क जाम किया। जिसकी वजह से बेतिया- नरकटियागंज मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सड़क आगजनी कर कई वाहनों में तोड़फोड़ करने की कोशिश की हालाकि साठी थाना के मुस्तैदी से तोड़ फोड़ होते होते बची। लोगों का कहना बेतिया- नरकटियागंज के बीच सात पंचायत पड़ते है, जिसकी सड़क की स्थिती इतनी खराब है,कि गांव से मुख्य सड़क पर आने में कई घंटे लग जाते है। विशेष रूप से मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए कोई भी वाहन चालक गांव में आने को तैयार नही होता। रोज कोई ना कोई घटना घटती रहती है। ग्रामीणों क कहना है हमने कई बार प्रखंड अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को इसकी सुचना दी लेकिन इसके बावजूद किसी से कई कदम नही उठाया। वही जाम की सुचना मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों से बात बात करने लौरिया बीडीओ पहुंचे लेकिन ग्रामीण मानने से साफ़ इंकार कर गए और जिसके बाद एसडीएम चंदन चौहान के साथ एसडीपीओ निसार अहमद ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि सड़क बनवाने कार्य जल्द से जल्द किया जाएगा जिसके बाद सड़क अनुमंडल प्रशासन की मदद से जाम को हटाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें