बहाली नही होने से क्षुब्ध अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दिए
रिपोर्ट - मोहम्मद रिजवान
बेतिया महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के प्रांगण में प्रदेश संयोजक सोनू कुमार सोनी की अध्यक्षता में बिहार टी ई टी एवं सी टी ई टी अभ्यर्थियों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर विचार किया गया। आगामी 2 अक्टूबर 2018 से प्रदेश स्तर पर होने वाले आमरण अनशन का हम सब समर्थन करते हैं सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सोनू कुमार सोनी ने कहा कि एक तरफ सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही है दूसरी तरफ विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है जिससे पठन-पाठन कार्य निम्न स्तर का है और इस तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात बेमानी है। उन्होंने यह भी कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता एवं उम्र सीमा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लगने वाली आचार संहिता के साथ ही समाप्त हो जा रही है इससे हजारों अभ्यर्थी त्राहिमाम की स्थिति में है साथ ही उन्होंने टीईटी पास अभ्यर्थी की बहाली को लेकर कहा कि यदि सरकार चाहे तो वैकल्पिक नियमावली बनाकर हमारी बहाली कर सकती है लेकिन सरकार शिक्षा के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है अंत में उन्होंने कहा बिहार के सभी बीटीईटी अभ्यर्थियों से अपील की और आह्वान किया कि आगामी 2 अक्टूबर 2018 को गर्दनीबाग पटना में अनिश्चितकालीन अनशन के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित हो। साथ ही यह भी कहा कि जब तक बहाली के लिए सरकार द्वारा विज्ञप्ति नहीं निकाला जाता तब तक अनशन जारी रहेगा।इस बैठक में सैकड़ो टी ई टी पास अभ्यर्थी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें