टिकट फर्जी वाडे में हुई कार्यवाही
रिपोर्ट जितेन्दरपांचालमथुरा। रोडवेज में टिकट फर्जीवाड़े को लेकर चल रही जांच के बाद एआरएम ने 6 संविदा परिचालकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। संविदा परिचालकों पर हुई इस कार्रवाई से मथुरा डिपो के कर्मचारियों में खलबली मच गई है।
बता दें कि मथुरा डिपो से आगरा, अलीगढ़ एवं हाथरस के बीच चलने वाली बसों में संविदा चालक-परिचालक द्वारा कुछ माफिया के साथ मिलकर यात्रियंों को फर्जी टिकट बेच कर रोडवेज को राजस्व का चूना लगाया जा रहा था। इस बात की भनक जब अधिकारियों को लगी तो उन्होंने एसटीएफ के सहयोग से मामले का खुलासा किया और 11 लोगों को मथुरा की बिचपुरी पुलिस चैकी के निकट छापामार कार्रवाई कर रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसमें संविदा चालक परिचालक समेत कई अन्य लोग भी थे। उनसे हथियार आदि बरामद किए गए थे। तभी से रोडवेज एवं एसटीएफ द्वारा अपने-अपने स्तर से जांच की जा रही थी। संविदा कर्मियों एवं रोडवेज अधिकारियों को अलग अलग बुलाकर पूछताछ की गई एवं उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई थी । यह जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है। इसी बीच दोषी पाए गए 6 संविदा परिचालकों को क्षेत्रीय प्रबंधक पार्थसारथी के निर्देश पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षय कुमार द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी कई अन्य संविदा चालक परिचालकों पर बर्खास्तगी की गाज गिरने वाली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें