नरकटियागंज प्रखण्ड के चानकी पीपरा में स्वच्छता अभियान के तहत संध्या चौपाल लगाया गया ।
नरकटियागंज:- नरकटियागंज प्रखण्ड के मलदहिया पोखरिया पंचायत के मध्य विद्यालय चानकी पीपरा में नोडल पदाधिकारी कुन्दन कुमार कनीय अभियंता(मनरेगा)की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत संध्या चौपाल लगाया गया ।संध्या चौपाल में मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छ्ता और उससे होने वाले लाभों और खुले में शौच जाने से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया।प्रखण्ड समन्वयक विनय कुमार राय ने लोगो को शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि शौचालय निर्माण के बाद उन्हें भुगतान के लिए प्रखण्ड जाने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। ।वे अपना आवेदन सत्याग्रह केंद्र पर जमा कराए और नोडल पदाधिकारी कुन्दन कुमार के स्थानीय जांचोपरांत उसका भुगतान एक सप्ताह में हो जायेगा। एसआरपी विकास चंद्र दुबे ने लीच पीट शौचालय निर्माण के तकनीकी जानकारी दी ।मुखिया एजाज अहमद ने 2 अक्टूबर तक वार्ड 1 और 2 एवं 19 नवम्बर( विश्व शौचालय दिवस )को पूरा पंचायत ओडीएफ करने की घोषणा की ।इस अवसर पर विकास मित्र रामेश्वर राम तथा सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें