सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेलख़ू के स्वास्थ्य कर्मी दिखा रहे हें योगी सरकार को ठेंगा ,नहीं पहुँच रहे केन्द्रों पर ड्यूटी करने , ग्रामीणों का आरोप ,घर बेठे ले रहे वेतन*,
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेलख़ू के स्वास्थ्य कर्मी दिखा रहे हें योगी सरकार को ठेंगा ,नहीं पहुँच रहे केन्द्रों पर ड्यूटी करने , ग्रामीणों का आरोप ,घर बेठे ले रहे वेतन*,
रिपोर्ट :- गोविंदराम सैनी
चौमुहां । योगी सरकार जहां प्रदेश में बेहतर सुविधाऐं देने का वादा कर रही है। वहीं उसके नुमाइन्दें उसके आदेशो को ठेंगा दिखा रहे हे। आलम यहंा तक हे कि देहात क्षेत्र में डयूटी करने वाले डाक्टर व कर्मचारी सेंटिग करके घर बैठे तनख्वाह ले रहे हे। उच्च अधिकारीयों को वेतन निकालने के दौरान सुविधा शुल्क देकर मोटी तनख्वाह हर महीने निकाल कर ले जाते हे।
मिली भगत से वेतन निकालने कि चुगली करते उपस्थिति रजिस्टर
ऐसा ही एक मामला स्वास्थ्य केंद्र चैमुहां के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार में देखने को मिला जहां स्वास्थ्य सेवाएं विगत 1साल से पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है।
पूरा अस्पताल एक फार्मासिस्ट के भरोसे है।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य केन्द्र पर जिस डॉक्टर की नियुक्ति है
वह उसे जानते तक नही है
एक फार्मासिस्ट को छोड कर उन्हें ये तक नहीं मालूम कि उप केन्द्र पर किन किन की डयूटी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रामप्रसाद सैनी ने बताया कि केन्द्र पर एक महिला चिकित्सक के अलावा अन्य चार कर्मचारीयों की सहार केन्द्र पर डयूटी है। जब स्वास्थ्य केन्द्र का उपस्थिती रजिस्टर देखा गया तो पाया कि रजिस्टर पर तो कर्मचारी केन्द्र पर 5 तेनात है। लेकिन आता केवल एक ही है।
उपस्थिती रजिस्टर पर महिला चिकित्सक डा0 सन्दीप का नाम दर्ज था जब ग्रामीणों उनके बारे में पूछा तो ग्रामीण कल्ल्नसैनी का कहना था
कि राधा नाम की किसी महिला चिकित्सक को उन्होने आज तक स्वास्थ्य केन्द्र सहार पर नही देखा। वेसे भी उपस्थिती रजिस्टर इस बात की चुगली कर रहे थे ग्रार्मीण
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें