नगर पंचायत न्योतनी में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार
नगर पंचायत न्योतिनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले आवासों के आवंटित होने में भारी अनियमितताएं सामने आयी है अत्यंत निर्बल पूरी तरह से कच्चे मकान ,विधवाओं और विकलांगों को जो पात्रता में जिन्हें वरीयता दी जाती है वह इस योजना से दूर है वह अपने फॉर्म को कई बार भरने के बाद भी कॉलोनी प्राप्त नहीकर पा रहे है वह बस सहज केंद्र व् नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहे है वही नगर में चर्चा है कि जिनके मकान पक्के है जिनको विस्तार के अंतर्गत लाभ लेना था उनको 2.50 लाख रूपये की अनुदानित योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा ह जो गलत है,योजना को एक ।घर में कई कई लोगो को लाभ दिया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना केंन्द्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप न चल के अपात्रो के लिये बनी योजना नजर आती है,इस संबंध में मैंने नगर पंचायत न्योतिनी चेयरमैन से विरोध दर्ज करवाया है और मुझे उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द इस संबंध में कमेटी गठित करके जांच करवाऊंङ्गा यदि मेरे दिए समय के अंतर्गत उन गरीबो को आवास योजना के अंतर्गत समायोजित नहीं किया गया तो मैं।उचित मंच से गरीबो की आवाज़ उठाऊंगा .
समाजसेवी
मोहम्मद अब्दुल लतीफ़ उस्मानी एड्वोकेट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें