बिजली की एक चिंगारी ने उजाड़ा विधवा महिला का घर, शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का सामान राख
रिपोर्ट:- -सुनील पांचाल (गोवर्धन संवाददाता)
राधाकुण्ड। बिजली की एक चिंगारी ने विधवा महिला का घर उजाड़ दिया।
आचानक घर में लगी आग की लपटों से महिला और बच्चे बाल-बाल झुलसने से बचे। लेकिन आग की लपटों में विधवा महिला का सामान जलकर राख हो गया।
राधाकुण्ड के गावं कुन्जेरा में बिती रात्रि को शार्टसार्किट होने से उठी चिंगारी से विधवा महिला माला के घर में अचानकर आग लग गई।
आग की ऊंची लपटें देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई।
आनन-फानन में ग्रामीण बाल्टी, भगौना, पानी की पाइप आदि लेकर दौड़े और आग बुजाने में जुट गए।
राधाकुण्ड के गांव कुन्जेरा में विधवा महिला के घर में लगी आग को बूजाते ग्रामीण।
घर में रखा गैस सलेण्डर देख ग्रामीणों के पैर थम गए, सलेण्डर फटने के डर से ग्रामीण आगे नही बढ़ सके।
घर में रखा विधवा महिला का सामान जलता रहा
और ग्रामीण देखते रहे। थोडी देर बाद विधवा महिला माला ने बताया कि घर में रखा
सलेण्डर खाली है
तब ग्रामीण आग बुजाने में पूरी तरह जुटे और दो घंटे बाद आग पर काबू पाया।
लेकिन जबतक घर में रखा अनाज, आटा, कपड़ा नगदी आदि घरेलु सामान एंव कागजात जलकर राख हो गये।
गांव कुन्जेरा में आग से घर उजड़ने लगा है प्र्शसन इस और ध्यान नही दे रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें