सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नर्सिंग होम बने मौत का अडडा।

नर्सिंग होम बने मौत का अडडा



रिपोर्ट - सुल्तान आब्दी

जहाँ एक तरफ प्रसाशन प्राइवेट नर्सिगहोमो पर अपना दबदबा बनाये हुए है जबकि जांच में कई नर्सिगहोमो पर कार्यवाही भी हुई है उनका लायसेंस रद व अस्पताल सील भी किये हैं फिर भी नियमों को ताक में रखकर झाँसी शहर में अबैध रूप से कई नर्सिगहोम संचालन कर रहे है जबकि कई ऐसे मामले सामने आ चुके है नर्सिगहोमो में इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो जाना या अबैध वसूली के कारण तीमारदारों में झगड़ा फसाद होना आम बात है फिर भी प्रसाशन मौन है।
झाँसी ललितपुर मैन रोड पर हंसारी में बने मेट्रो नर्सिगहोम में एक ऐसी ही घटना कल घटित हुई है मृतक के पति शमीम ने बताया कि मेरी शादी बर्ष 2016 में हुई थी तभी से मैं अपनी पत्नी के साथ खुशहाल जीवन जी रहा था चन्देरी में इलाज के लिए  कोई सही अस्पताल या डॉक्टर नही थे तभी मैने सोचा झाँसी में किसी अच्छे प्राइवेट नर्सिंग होम में अपनी पत्नी सना की डिलिवरी कराऊँगा इसलिए मैं झाँसी आ रहा था हंसारी में मेट्रो नर्सिंग होम में अच्छे डॉक्टरों का वोर्ड देख कर उसमें भर्ती करा दिया भर्ती के बाद ही नर्सिंग होम कर्मचारि कई डॉक्टरों को फोन कर रहे थे तभी मुझसे भारी रकम जमा करने की मांग की गई जिसमें मैने 18000 रुपये नगद जमा कर दिये फिर बिना डॉक्टरों के चेक किये मुझसे 8500 सौ रुपये की दवाई भी बाहर से मंगवाई गई दवाई मगबाने के बाद बिना डॉक्टर की मौजूदगी में इंजेक्शन लगाए गए मेरी पत्नी दर्द से तड़प रही थी और नर्सिंगहोम कर्मचारी लापरवाही बरत रहे थे तीन घंटे बीत जाने के बाद भी कोई आपरेशन नही किया दोपहर 3,30 बजे मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई और उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई एक घंटे बाद नर्सिंग होम कर्मचारियों ने मुझे बिना बताए पैसे की मांग की मैने अंदर जाकर देखा मेरी पत्नी वहां मृत अवस्था में पड़ी थी फिर भी पैसा मांगा जा रहा है फिर मैंने मौके पर अपने रिश्तेदारों व पुलिस को सूचित किया मामले को नर्सिंग होम प्रशासन ने सेटिंग कर रफा दफा कर दिया अब देखना है कि इस घटना की पुलिस जांच  करती है या और मौतों का इंतजार है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश

भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा।

भितहा:- भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/भितहा(08 अगस्त2018):- बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि दो अलग अलग वारंटी योगेंद्र कुशवाहा पिता रामानंद कुशवाहा ग्राम छोटकी रूपहि एवं स्थायी वारंटी कौशल्या देवी पिता सीताराम ग्राम खापटोला दोनो थाना भितहा को न्यायिक हिरासत में बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है ।