बगहा:-छात्राओं ने एसएसबी जवानों को राखी बांधी।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(26अगस्त2018):- बगहा दो प्रखण्ड के मंगलपुर औसानी स्थित 21वीं वाहिनीं एसएसबी कैम्प परिसर में कोचिंग की छात्राओं ने रविवार को एसएसबी कैम्प पहुंचकर जवानों को राखी बांधी।साथ ही कोचिंग के छात्राओं के साथ 21वीं वाहिनीं एसएसबी के जवानों ने रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण सरक्षंण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर कार्यवाहक कमांडेंट लालाराम महेला ने बहनों का स्वागत करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में लगे जवान भाई-बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन से हमेशा दूर रहते हैं। ऐसे में जवान क्षेत्रीय बहनों से राखी बंधवाकर उनकी सुरक्षा व पर्यावरण सरक्षंण का संकल्प लिया गया।और आगे कहा कि सुरक्षा में लगे जवान घर नहीं जा पाते हैं। रविवार को एसएसबी कैम्प स्थित गुरुकुल कोचिंग सेंटर की छात्राओं ने एसएसबी 21वीं बटालियन के जवानों को राखी बांधी।और साथ ही उप कमांडेंट नागमणि सिंह ने छात्राओं का स्वागत करते हुए उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
आगे बताया कि बहनों ने राखी बांधकर अपनत्व का संदेश दिया है। जवानों ने सभी बहनों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एसएसबी जवान अभय सिंह नवजीन सिंह,संजय कुमार,विष्णु दत्त,विनोद कुमार,वीरेन्द्र कुमार,अशोक कुमार सहित गुरूकुल कोचिंग सेंटर के प्रधानआध्यापक विनय कु० जयसवाल, सहायक शिक्षक हिमांशु कु० जयसवाल, राकेश जयसवाल सहित कोचिंग की तमाम छात्राएं उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें