खबर का असर राधा-श्याम कुंड के घाटों पर लगेंगी जालियां।सूरज जनहित एसोसिएशन टीम,मथुरा
रिपोर्ट :-सुनील पांचाल /गंगाराम पांचाल
राधकुण्ड के चारोओर निम्नलिखित कदम उठाए गए।
- राधाकुंड के चहुंओर घाटों पर जालियां लगाकर बेरिकेडिंग की जाएगी।
- कुंड में दीवारों से कूदकर स्नान करने पर रोक लगेगी।
- राधा-श्यामकुंड के चहुओर घाटों के अंदर तीन से चार फिट गहरे पानी में लोहे की जालियां लगाकर बेरिकेडिंग की जानी है।
जिलाधिकारी ने राधा-श्यामकुंड की रिपोर्ट मांगी है।
सूरज जनहित एसोसिएशन के पत्रकारो ने मार्च से अगस्त तक राधा-श्यामकुंड के गहरे पानी में डूबने हुई
चार लोगों के मौत की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी, जिसका संज्ञान डीएम ने लिया। उन्होंने राधा-श्यामकुंड पर मानसी गंगा की तरह घाटों के अंदर लोह की जालियां लगा कर बेरिकेडिंग कराने को थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है।
गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने राधा-श्यामकुंड की रिपोर्ट बनाई। चेयरमैन टिमटू के सहयोग से चौकी प्रभारी ने राधा-श्यामकुंड की लंबाई-चौड़ाई नाप कर रिपोर्ट तैयार की है। राधा-श्यामकुंड की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई हैं। राधा-श्यामकुंड के पानी में डूबने से होनी वाली घटनाओं पर रोक लगाने को राधा-श्यामकुंड के घाटों पर लोहे की जालियां लगाकर बेरिकेडिंग की जाएगी।
बोले नगर पंचायत अध्यक्ष...
राधा-श्यामकुंड के घाटों के अंदर लोहे की जालियां लगाकर बेरिकेडिंग की जाएगी। इसके अलावा चार फीट पानी के अंदर भी जालियां लगाने की योजना है। दोनों कुंडों की नाप कर रिपोर्ट भेजी गई है।
-टिमटू नगर पंचायत अध्यक्ष, राधाकुंड
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें