योगी सरकार मे एक गरीब पिता अपनी बेटी को पाने के लिए दर दर भटक रहा है
वैसे तो प्रदेश सरकार के मुखिया यह कहते हुए नहीं थक रहे हैं कि बहन बेटियों के साथ कही अन्याय नहीं होने दिया जाएगा
थाना सीपरी बाजार से एक नाबालिग लड़की का अपहरण एक माह पहले हो गाय था जिसमे पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर लड़की को बरामद करने का अभी अभी तक कोई प्रयास नहीं किया जिसके कारण लड़की का प्तै निवास सिदेश्वर नगर आई टी आई जो अपनी लडकी को पाने के लिए कभी जिलाधिकारी तो कभी तहसील दिवस में जाकर अपनी लड़की को पाने की गुहार कर रहा
जब वह संबंधित थाने जाता है तो उसे एक मोबाइल नंबर देकर यह कहकर चलता कर दिया जाता है कि लड़की का पता चल जाए तो हमे फोनकर देना
क्या योगी सरकार की पुलिस बिलकुल नाकारा हो चुकी है जो एक गरीब मजदूर की बेटी को नहीं तलाश पा रही है
या फिर लड़की के पिता का यह दोष है कि वह गरीब मजदूर हैं
और सब से बड़ा एहम सवाल तो यह है कि थाना सीपरी बाजार पुलिस ने 27 जुलाई को धारा 363.366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया मगर लड़की नाबालिग होने के बाद भी पास्को एक्ट नहीं लगाया गया जिस से पुलिस की कार्यप्रणाली संदेश के घेरे में है
मगर कुछ भी एक पिता अपनी बेटी को पाने के लिए यहाँ की पुलिस के कारण दर दर भटक रहा है कि किसी भी प्रकार उसको उसकी बेटी मिल जाए मगर फिर भी यहाँ की पुलिस का दिल नहीं पसीज रहा है
रिपोर्ट नाजमा आब्दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें