मथुरा में मुख्यमंत्री योगी के आगमन पर अलर्टमथुरा में मुख्यमंत्री योगी के आगमन
पत्रकार जितेन्दर पांचाल
( मथुरा ): उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ब्रज के दौरे पर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को वृंदावन पहुंचेंगे। सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। कार्यक्रम स्थल से लेकर सड़कों और मंदिरों में साफ-सफाई कराई जा रही है। तैयारियों का जायजा लेने खुद कमिश्नर के राममोहन राव और डीआइजी लवकुमार अक्षयपात्र फाउंडेशन पहुंचे। यहां उन्होंने डीएम, एसएसपी समेत अधीनस्थों से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली।
अक्षयपात्र फाउंडेशन में कमिश्नर और डीआइजी ने सबसे पहले हेलीपैड का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने बरसात के बाद मिट्टी के बीच बने हेलीपैड की सुरक्षा की जानकारी हासिल की। हेलीपैड तैयार करा रहे अफसरों ने बुधवार को हुई बरसात के बाद हेलीपैड की मजबूती पर संदेह जताते हुए गुरुवार को ही रिपोर्ट दिए जाने की बात कही। कमिश्नर ने गुरुवार की सुबह धूप निकलने के बाद हेलीपैड से मुख्यमंत्री की फ्लीट का रिहर्सल कराने के आदेश डीएम-एसएसपी को दिए। इसके बाद अफसरों ने सभास्थल और मंच की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इसके बाद अफसरों ने सुनरख में नवनिर्मित एक हजार बेड के अस्पताल का निरीक्षण कर वहां चल रहीं तैयारियों का जायजा लिया। पास ही विकसित होने वाले एशिया के सबसे बड़े पार्क की आधारशिला रखने वाले स्थल व हेलीपैड का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी श्रवण कुमार, एसपी यातायात डॉ. ब्रजेश कुमार ¨सह, एसडीएम सदर कांतिशेखर ¨सह समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से होने जा रहे विकास कार्यो के अंतर्गत 200 करोड़ है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें