नरकटियागंज प्रखण्ड के 10 +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर संस्कृत दिवस समारोह का आयोजन ।
नरकटियागंज प्रखण्ड के 10 +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर संस्कृत दिवस समारोह का आयोजन ।
चंदन गोयल
नरकटियागंज:- नरकटियागंज प्रखण्ड के 10 +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार के दिन श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर संस्कृत दिवस समारोह आयोजन किया गया।जिसका मुख्य विषय लोकतंत्र में राजनीति की दिशा और दशा "मनुस्मृति के परिप्रेक्ष्य में " की चर्चा पर हुई ।आज के वक्ताओं में वशिष्ठ उपाध्याय अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ ,वोट चतुर्वेदी सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ ,प्रद्युम्न नाथ तिवारी जानकी संस्कृत महाविद्यालय नरकटियागंज, श्रीनाथ तिवारी प्रचार्य उच्च विद्यालय मथुरा ,सत्येंद्र दुबे प्रचार्य साहू जैन उच्च विद्यालय लौरिया आर्य समाज के प्रचारक सुधीर कुमार ने संस्कृत की महत्ता पर प्रकाश डाला ।वक्ताओं ने डंके के चोट पर कहा कि जो लोग यह कहते है कि मनु स्मृति से समाज में जाति प्रथा का बढ़ावा मिलता है और आपसी सद्भावना का ह्रास होता है वे मनु स्मृति को तोड़ मरोड़ कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करते है ।मुख्य वक्ता वोट चतुर्वेदी ने आज की लोकतांत्रिक व्यवस्था में मनु स्मृति समसामयिक और प्रासंगिक है । श्रीनाथ तिवारी ने संस्कृत में ही अपनी वक्ता देते हुए कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी होते हुए भी आज उपेक्षित हो गई है ।आज कोई भी ब्राह्मण अपने पुत्र को डाक्टर ,इंजीनियरिंग पढ़ाना चाहते हैं किंतु संस्कृत पढ़ाना नहीं चाहते।सुधीर कुमार ने बताया कि संस्कृत से संस्कार और संस्कृति प्राप्त होते हैं ।मनु स्मृति में वर्ण व्यवस्था कर्म पर आधारित थे परंतु आज हमारे राजनीतिक दलों ने अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित ,महादलित में जाति वर्ण में बांट कर समाज को कई टुकड़ो में बांटते जा रहे है ।कार्यक्रम का संचालन प्रो अभयकांत तिवारी ने किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें