तारा अक्षर+ की नवसाक्षर महिलाओं ने स्वतंत्रता दिवस मनाया
उन्नाव।
भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम चोली शहाबुद्दीनपुर मैं तारा अक्षर की नवसाक्षर महिलाओं ने स्वतंत्रता दिवस मनायाI डेवेलपमेंट आल्टरनेटिव, नई दिल्ली तथा विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था, के संयुक्त तत्वाधान से हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट के भगवानपुर ब्लॉक में, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तारा अक्षर+ कार्यक्रम से निरक्षर से साक्षर हुई महिलाओं ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया | इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पति साजिद अहमद ने तिरंगे को फेहराते हुए सभी का अभिनंदन किया और कहा, “आज के स्वतंत्र भारत में निरक्षर होना समाज में एक कलंक है और इस कलंक को मिटाने में तारा अक्षर+ एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है” और उन्होंने बताया कि 72 सालों में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभाग किया और मंच पर आकर भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया जैसे नाटक गीत आदि प्रस्तुत किया यह सब तारा अक्षर कार्यक्रम के माध्यम से ही हो पाया है | इसके तहत अबतक 2.5 लाख से ज्यादा महिलाओं को साक्षर किया जा चुका है और मैं चाहूँगा कि भगवानपुर ब्लॉक के सभी निरक्षर महिलाएं साक्षर बनें” |
तारा अक्षर+ कार्यक्रम कंप्यूटर आधारित साक्षरता कार्यक्रम है जो महिलाओं को 56 दिनों में हिंदी पढ़ना- लिखना व सामन्य गणित की जानकारी देता है | विश्व के सबसे तेज़ साक्षरता कार्यक्रमों में से तारा अक्षर+ कार्यक्रम विभिन्न अत्याधुनिक स्मरण तकनीकों तथा परिक्षण व त्रुटी की पद्दति पर आधारित है| इस शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान साजिद अहमद ब्लॉक समन्वयक राव आशकार, पारस, मुंईद, नरेंद्र कुमार, विनेश, विशाल, रविंदर, तालिब, विपिन, गगन, कुलसुम, सलमा, बेबी, संगीता, रूचि, मोहम्मद सुलेमान राहुल एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहेI
रिपोर्ट- हर्षित पटेल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें