बगहा:-कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन ।
बगहा दिवाकर कुमार
बगहा:-बगहा नगर के टाउन हॉल बगहा 2 में कांग्रेस कमेटी एवं राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने एक साथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह और संचालन हीरा ठाकुर ने किया।जिसमें देश में बढ़ती हुई महँगाई, नोटबन्दी, जीएसटी, किसान आत्महत्या, रेल के लेट यात्रा जैसे मुद्दों पर आज बगहा पुलिस जिला के कांग्रेस ने भाजपा और एनडीए की सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में कई प्रश्न दागे हैं।इस दौरान कांग्रेस के बिहार प्रांत के उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद और बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके पूर्णमासी राम ने भाजपा और एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि गरीबों को खोखला करके पूँजीपतियों की तिजोरी भरने का काम किया गया है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, उसकी फसल का दाम नहीं मिल रहा है। किसानों के गन्ना का करोड़ों करोड़ बकाया है और सरकार कह रही है कि देश का विकस हो रहा है। देश में आज बलात्कार का सिलसिला चल पड़ा है। महिला और बच्चियों का कहीं भी घर से निकलना दुश्वार हो गया है और बिहार और केन्द्र की सरकार सुशासन का दावा ठोक रही है। मुजफ्फरपुर और देवरिया का कांड ताजा उदाहरण है। आगे कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि 2019 में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को घर- घर जाना पड़ेगा और सरकार की विफलताओं को बतलाना पड़ेगा। सम्मेलन दौरान वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से पूर्णमासी राम को टिकट देने की माँग का प्रस्ताव भी पारित किया गया।मौके पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं सहित जनता भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें