बगहा:-बगहा दो प्रखंड के मंगलपुर औसानी पंचायत के सबैया मुसई बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(30अगस्त2018):- बगहा दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा बृहस्पतिवार के दिन बगहा दो प्रखंड क्षेत्र के मंगलपुर औसानी पंचायत के सबैया मुसई बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज के नेतृत्व में डॉ. रनबीर सिंह,डॉ.नेमतुल्लाह, डॉ. अजय ठाकुर व अन्य चिकित्सकों के साथ एएनएम किरण,पूजा विश्वास, और फार्मशिष्ट सोनू वर्मा आदि ने फीवर से सम्बंधित इलाज किया गया।इस अवसर पर बस्ती के लोगों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया।। इसकी जानकारी देते हुए बगहा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज ने कहा कि मंगलपुर औसानी पंचायत के मुखिया के प्रतिवेदन के अनुसार फीवर से संबधित स्वास्थ्य शिविर व राहत कार्य आयोजित किया गया हैं।जिसमें मौसमी बीमारियों में जुकाम, सिरदर्द, बुखार और खांसी आदि की जांच की गयी। और फीवर का आउटब्रेक किया है एवं लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान बस्ती के लोगों के बीच नि:शुल्क रूप से जरूरी दवाइयों दी गयी हैं।साथ ही बगहा प्रखंड दो के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि का सहयोग प्राप्त हुआ। मौके पर मंगलपुर औसानी पंचायत के मुखिया व अन्य कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें