फर्जी आधार कार्ड से राशन का वितरण दिखाने पर कई माह राशन ना बाटने का एक मामला सहार का भी मिला है ,राशन डीलर आये जांच के घेरे में, दो के खिलाफ विभाग ने कराई FIR, मुकदमा दर्ज
फर्जी आधार कार्ड से राशन का वितरण दिखाने पर कई माह राशन ना बाटने का एक मामला सहार का भी मिला है ,राशन डीलर आये जांच के घेरे में, दो के खिलाफ विभाग ने कराई FIR, मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट जितेन्दर पांचलमथुरा। प्रदेश में हुए राशन घोटाले के खुलासे के बाद अब मथुरा के 50 से अधिक राशन के कोटेदार जांच के घेरे में आ गए है। सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने दो राशन डीलरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। अभी 50 और राशन डीलरों की गहनता के साथ जांच की जा रही है। ये संख्या अभी और बढ़ सकती है।
प्रदेश में राशन का बड़ा घोटाला सामने आया है। डीलरों ने एक ही आधार कार्ड का कई बार इस्तेमाल कर राशन को निकाला और काला बाजारी कर दी। इतना ही नहीं पीओएस मशीन में भी घालमेल किया गया। शासन स्तर पर इसकी जांच चल रही है। प्रदेश के 43 जिले इस घोटाले में जांच एजेंसियों के रडार पर है।
मथुरा में 50 से अधिक राशन डीलरों के 488 राशन कार्ड जांच के दायरे में है। सोमवार को जिला पूर्ति कार्यालय ने दो राशन डीलरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। इनमें रानी गार्डन के मोहन पंडित और लाला गंज के मौहम्मद शाहिद शामिल है। डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इन दोनों डीलरों के 375 राशन कार्डो से राशन का गोलमाल किया गया है। इसमें एक ही नंबर के आधार कार्डो का इस्तेमाल किया गया है।
प्रदेश स्तर पर चल रही प्रारंभिक जांच में डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाने और ई-पाॅश मशीन के साफ्टवेयर में सेंधमारी की बात सामने आई है। उन्होंने आधार कार्ड नंबर के बायोमेट्रिक डेटा ही बदल दिए हैं। अंगूलियों के निशान भी बदल दिए तथा एक आधार नंबर पर सैकड़ों बार राशन लेने में सफल हो गए। जिला अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा ने सभी संदिग्ध राशन डीलरों की गहनता से जांच करने को कहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें