*राजकीय सम्मान के साथ हुआ अटल जी का अंतिम संस्कार,पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने दी मुखाग्नि*
रिपोर्ट जितेन्दर पांचाल
पूर्व प्रधानमंत्री, महान राजनीतिज्ञ और पत्रकार रहे अटल बिहारी वाजपेयी आज पंचत्व में विलीन हो गए। अटल जी का अंतिम संस्कार स्मृति स्थल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्व अटल जी को बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि दी।
इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि गुरूवार को 93 साल की उम्र में अटल बिहारी वापेयी का दिल्ली के AIIMS अस्पताल में में 5 बजकर 5 मिनट पर निधन हो गया था जिसके बाद पूरा देश शोक में डूब गया। अटल जी आज भले ही वह हमारे बीच नहीं रहे लेकिन अपनी महानता के कारण वह लोगों के दिलों में अपनी यादों की छाप हमेशा के लिए छोड़ गए।
उनके निधन की खबर तेजी से भारत समेत दुनिया भर में फैल गई। पूरे हिंदुस्तान में शोक की लहर दौड़ पड़ी। केंद्र सरकार ने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया।अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अमेरिका, चीन, बांग्लादेश, ब्रिटेन, नेपाल और जापान ने दुख जताया है। पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें