राधाकुण्ड में बकरा ईंद पर मुस्लिमों ने अटल विहारी वाजपेयी को दी भावभिनी श्रद्वाजलि
रिपोर्ट:सुनील पांचाल
राधाकुण्ड। ईद-अल अजहा मुसलमानों का एक वार्षिक त्योहार बडे़ हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। बकरा ईंद पर दुनियाभर के मुस्लिमों में जश्न का माहौल रहा वहीं राधाकुण्ड के मुस्लिमों ने नवाज अदा करने के बाद राधाकुण्ड रोड़ स्थित महिला पुरूषों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी को भावभिनी श्रद्वाजलि दी। वहीं अमर खांन ने कहा कि बकर्रा इंद पर कुवानी देकर नही अटलजी को श्रद्वाजलि दे कर मनाया है। अटलजी भारतीय काव्य का विशालतम और अव्यवसायिक संकलन है जिसमें हिन्दी उर्दू, भोजपुरी, अवधी, राजस्थानी आदि पचास से अधिक भाषाओं का काव्य है। उन्होंने हमेशा देश को ऊचाईं तक पहुॅचाया हैं।
राधाकुण्ड में बकरा ईंद पर अटल विहारी वाजपेयी को भावभिनी श्रद्वाजलि मुस्लिम महिला पुरूष।
– इन्होंने दी श्रंद्वाजिली
इस अवसर पर अमरखान, साबूखान, हनीपखान, फकरूद्यीन, असरफ अली, फिरोज, निजामअली, हैदर अली, औरंगजेब,संजय खान, रियाजखांन, बुद्वो बेगम, अफसाना बेगम, साहिन बेगम, तपससुम, पुष्पा, नगीना, सद्वान, आदि ने अटल विहारी पाजपेयी को भावभीनी श्रंद्वाजलि दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें