कैबिनेट मंत्री चौ लक्ष्मी नारायण के समधी सरमन प्रधान गौहारी वाले के हत्यारोपी कर्मवीर की उपचार के दोरान जयपुर में मौत , बाइक सवार हमलावरों ने कर्मवीर में उस समय गोली मार दी थी जब उसे छाता कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था
कैबिनेट मंत्री चौ लक्ष्मी नारायण के समधी सरमन प्रधान गौहारी वाले के हत्यारोपी कर्मवीर की उपचार के दोरान जयपुर में मौत , बाइक सवार हमलावरों ने कर्मवीर में उस समय गोली मार दी थी जब उसे छाता कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था
रिपोर्ट :- जितेन्दर पांचाल
गौहारी के पूर्व प्रधान सरमन की हत्या के मामले में आरोपी कर्मवीर की आज मंगलवार की सुबह मौत हो गई।
कर्मवीर में छाता तहसील के गेट के बाहर उस समय अज्ञात बाईक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी
जब उसे पेशी के लिये छाता कोर्ट में तारीख के लिये लाया गया था।
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चैधरी के समधी सरमन प्रधान की 13 जनवरी की शाम सात बजे बाईक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
छाता पुलिस ने हत्या के मामले में कर्मवीर समेत छह लोगों को गिरफतार कर जेल भेजा था।
कर्मवीर के चचेरे भाई पप्पी ने बताया कि 17 अगस्त को अज्ञात बाईक सवार हमलावरों के गोली मारने के बाद कर्मवीर को नयती हास्पीटल में इलाज के लिये ले जाया गया था। जहां से परिजन उसे 18 अगस्त को जयपुर इलाज के लिये ले गये । 25 अगस्त शनिवार की शाम सात बजे डाक्टरों ने आपरेशन के द्वारा गोली निकाल दी थी। दो दिन से कर्मवीर की तबीयत बिल्कुल ठीक थी।
हल्का आहार भी वह ले रहा था।
अचानक कल सोमवार की रात्रि 11 बजे कर्मवीर ने दम तोड दिया।
अचानक हुई उसकी मौत से परिजन अवाक है।
इस समय कर्मवीर के मृत शरीर के साथ चाचा राधेश्याम, भाई कमल सिंह , तहेरे भाई महेश व, भगवत सिंह है।
परिजनों ने इन पर लगाया था
हमले का आरोप
छाता कोर्ट में पेशी पर लाये जाने के बाद छाता तहसील के गेट के बाहर बाईक सवार नकाबपोश हमलावरों ने पुलिस वैन में बैठे सरमन प्रधान के हत्यारोपी कर्मवीर को गोली मार दी।
पेशी पर तारीख करने आये कर्मवीर के परिजनों ने केबिनेट मन्त्री के परिजनों पर गोली मारने का आरोप लगाया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें