चौतरवा:- वाहन चेकिंग के दौरान 70 किलो गांजे के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा/चौतरवा:- बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना पुलिस ने रविवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एनएच28बी के मुख्यमार्ग पर इंग्लिशिया धरमकता चौक से 70 किलो गांजा बरामद करते हुए तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। एवं गांजा कारोबारियों के पास से दो मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अरिन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि नेपाल से गांजा लेकर कारोबारी नरकटियागंज के रास्ते से उतर- प्रदेश निकलने वाले है। उन्होने बताया कि गुप्त सुचना के आलोक मे चौतरवा थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व मे पुलिस पदाधिकारियों की टीम धरमकता चौक पर जाल बिछाते हुए घेराबंदी शुरु कर दी।एवं वाहन जांच के क्रम मे लौरिया के तरफ से आ रही दो मोटरसाइकिलों की जांच की गयी तो जांच के क्रम मे दोनो मोटरसाइकिल पर चार बोरा गांजा बरामद किया गया। गांजा के साथ तीन कारोबारियों को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए उनकी दो मोटरसाइकिल डिस्कवर जिसका न यूपी 53 - 7112 एवं हिरो होन्डा प्लस न बीआर 22 Z 4036 को जब्त की गयी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गांजा कारोबारी धनहा थाना क्षेत्र के धनहा गॉव स्थित मुसहर बीन टोली गॉव के गुलाब गद्दी,शेराजूल गद्दी व रमेश कुशवाहा है। उन्होने बताया कि बरामद गांजा कि किमत अंतराष्ट्रीय बाजार मे लगभग पांच लाख से अधिक कि है।पुलिस अधिक्षक ने बताया कि रमेश कुशवाहा गांजा तस्करी का मास्टर माईन्ड है। तथा गांजा की बडे पैमाने पर कारोबार करता है। तथा जब्त मोटरसाइकिल भी दोनों उसी की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें