बगहा नगर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन ।
बगहा नगर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन ।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(26अगस्त2018):- बगहा नगर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम आयोजित की गयी। रक्षाबंधन उत्सव समाज की सेवा और त्याग की भावना को जाग्रत करने का एक अवसर प्रदान करता हैं। मनुष्य के हृदय की गहराई और उच्चतम भावनाओं को ब्यक्त करनेवाला ये पवित्र पर्वहैं।भाई बहन के बीच के अटूट स्नेह बंधन का प्रतीक हैं यह पर्व ।उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम पर प्रातः कालीन संघ स्थान पर नगर संघचालक जटाशंकर प्रसाद सोनी ने कहा कि संघ के छः उत्सवों में रक्षाबंधन उत्सव का भी अपना एक महत्व हैं। इस अवसर पर स्वयंसेवको ने नगर के पाँच दलित बस्तियों में लोगो के पास जाकर रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया। जिला प्रचार प्रमुख जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर के स्वयंसेवको की पाँच टोलिया बनाई गई।जिसका नेतृत्व अहिरानी टोला दलित बस्ती में नगर कार्यवाह उमेश बैरासिया,विवेक गुप्ता,प्रविण गुप्ता,बैभव कुमार तथा वार्ड नं028 के वार्ड पार्षद अजय राउत ने रक्षा बंधन उत्सव मनाया ।रत्नमाला दलित बस्ती में सतीश,अमरेश यादव,महेश।
बुधवारी टोला दलित बस्ती में संजय कुमार,सुरेश कुमार,प्रेमचंद (धर्म जागरण) पारस नगर दलित बस्ती में अभय जी साहू,संतोष सोनी,संजय तिवारी।
बनकटवा(पूरब टोला)दलित बस्ती में गरीबनाथ जी,मणिशंकर जी,प्रेमसागर जी,कमलेश जी आदि स्वयंसेवको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दलित बस्ती के लोगो में रक्षाबंधन की इस नयी पहल पर वहां के लोगो के बीच समाज को एक सूत्र में बांधने से ख़ुशी की लहर देखने को मिली।वे अपने आप को गौरवान्वित महशूश कर रहे हैं तथा स्वयंसेवको की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें