सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भागवद कथा का आयोजन, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

भागवद कथा का आयोजन, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीता शर्मा के नेतृत्व में भागवद कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन, जिसमें सैंकड़ों महिलाओं ने कलश उठाया। कलश यात्रा का आयोजन गली नं.1 राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर सिनेमा साईट तक भागवद कथा आयोजन स्थल तक किया गया। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ बग्गी पर सवार व्यास गंगाराम शास्त्री को लाया गया। लडडु गोपाल जी को विधीवत तरीके से विराजमान कराया गया। श्रीमद भागवत का को विराजमान कराकर आरती की गई। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी बीजपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा ने कालोनी वासियों के सहयोग से किया। उन्होंने कहा कि प्रभु की शरण में ही जीवन का सार है और भागवद कथा का रसपान करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए हमें अधिक से अधिक मात्रा में आकर श्रीमद भागवद गीता का रसपान करना चाहिए। कलश यात्रा में ओमप्रकाश गोयल, एस सी गुप्ता, अनिल गोयल,...

N S U I छात्रों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई – पुलिस ने किया लाठी चार्ज

N S U I छात्रों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई – पुलिस ने किया लाठी चार्ज  रिपोर्ट - बीआर मुराद फरीदाबाद : सरकारी नेहरू कॉलेज में पुलिस ने आज छात्रों पर जमकर लाठियां भांजी, एनएसयूआई के कार्यकर्ता औऱ छात्र पिछले लगभग 24 दिनों से कॉलेज के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए थे, धरने पर बैठे छात्रों ने अचानक उठकर कॉलेज गेट पर जाकर नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई, जिसे देखते हुए मौके पर तैनात रैपिड एक्शन फोर्स के जवान और पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और पुलिस की गाड़ी में डालकर थाने ले गए, फिलहाल पुलिस ने 7-8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। ये तस्वीरें फरीदाबाद के सरकारी नेहरू कॉलेज की है जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ता और छात्र हिंसक हो गए जिन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा, बीते कल भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया था जिसके बाद पुलिस के कुछ कहासुनी भी हुई थी, लेकिन आज प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज जा रहे छात्रों...

मथुरा में मुख्यमंत्री योगी के आगमन पर अलर्ट मथुरा में मुख्यमंत्री योगी के आगमन

मथुरा में मुख्यमंत्री योगी के आगमन पर अलर्ट मथुरा में मुख्यमंत्री योगी के आगमन पत्रकार जितेन्दर पांचाल  ( मथुरा ):  उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ब्रज के दौरे पर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को वृंदावन पहुंचेंगे। सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। कार्यक्रम स्थल से लेकर सड़कों और मंदिरों में साफ-सफाई कराई जा रही है। तैयारियों का जायजा लेने खुद कमिश्नर के राममोहन राव और डीआइजी लवकुमार अक्षयपात्र फाउंडेशन पहुंचे। यहां उन्होंने डीएम, एसएसपी समेत अधीनस्थों से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। अक्षयपात्र फाउंडेशन में कमिश्नर और डीआइजी ने सबसे पहले हेलीपैड का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने बरसात के बाद मिट्टी के बीच बने हेलीपैड की सुरक्षा की जानकारी हासिल की। हेलीपैड तैयार करा रहे अफसरों ने बुधवार को हुई बरसात के बाद हेलीपैड की मजबूती पर संदेह जताते हुए गुरुवार को ही रिपोर्ट दिए जाने की बात कही। कमिश्नर ने गुरुवार की सुबह धूप निकलने के बाद हेलीपैड से मुख्यमंत्री की फ्लीट का रिहर्सल कराने के आदेश डीएम-एसएसपी को दिए। इसके बाद अफसरों ने सभास्थल और मंच की व्यव...

जिला स्तर पर मिल सकेगी पत्रकारों को मान्यता- नरेंद्र भारद्वाज

पत्रकार जितेन्दर पांचाल जिला स्तर पर मिल सकेगी पत्रकारों को मान्यता- नरेंद्र भारद्वाज -आइजेयू प्रेस काउंसलि के पत्रकार हित में उठाने जा रही है कई महत्वपूर्ण कदम प्रेस कॉउंसिल आॅफ इंडिया की दो दिवसीय जांच समिति की बैठक संपन्न -आईजेयू मथुरा इकाई ने अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में पीसीआई सदस्यों का किया स्वागत मथुरा। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन(आईजेयू) प्रेस काउंसिल के माध्यम से पत्रकार हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इसमें पत्रकारों की जिलास्तर पर मान्यता संबंधी कार्ययोजना भी शामिल है। साथ ही मजीठिया आयोग की सिफारिसों को लागू कराने और पत्रकारों के लिए बीमा योजना लाने जैसे प्रस्तावों पर भी विचार किया जा रहा है। प्रेस कॉउंसिल आॅफ इंडिया(पीसीआई) भारत सरकार की दो दिवसीय जांच समिति की लखनऊ में हुई बैठक में भाग लेकर लौटे आईजेयू मथुरा ईकाई के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने मीडिया सेंटर पर पत्रकारवार्ता के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के खिलाफ लगाता हो रही अपराधिक घटनाओं पर आईजेयू गंभीर है। अगर आईजेयू की कार्ययोजना मूर्तिरूप लेती तो पत्रकारों के खिल...

RRB Group D Exam 2018: रेलवे ग्रुप डी लेवल-1 CBT परीक्षा का पैटर्न हुआ जारी, देखें www.rrbcdg.gov.in

पत्रकार जितेन्दर पांचाल RRB Group D Exam 2018: रेलवे ग्रुप डी लेवल-1 CBT परीक्षा का पैटर्न हुआ जारी, देखें www.rrbcdg.gov.in RRB Group D 2018 Exam pattern: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के पदों (CEN 02/2018) लेवल-1 के लिए होने वाली कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट का परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। बोर्ड ने वेबसाइट पर नोटिस जारी कर सीबीटी परीक्षा के सेक्शन वाइज मार्क्स की जानकारी दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीटी परीक्षा 90 मिनट की होगी, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 120 मिनट दिए जाएंगे। ग्रुप डी परीक्षा लेवल 1 की सीबीटी परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे। ये प्रश्न चार कैटेगरी में विभाजित होंगे, जिनमें मैथ्स, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर शामिल होंगे। ये होंगे सेक्शन वाइज मार्क्स मैथ्स: 25 जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग: 30 जनरल साइंस: 25 जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर: 20 यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। इसमें प्राप्ताकों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में भे...

योगी सरकार मे एक गरीब पिता अपनी बेटी को पाने के लिए दर दर भटक रहा है

योगी सरकार मे एक गरीब पिता अपनी बेटी को पाने के लिए दर दर भटक रहा है  वैसे तो प्रदेश सरकार के मुखिया यह कहते हुए नहीं थक रहे हैं कि बहन बेटियों के साथ कही अन्याय नहीं होने दिया जाएगा  थाना सीपरी बाजार से एक नाबालिग लड़की का अपहरण  एक माह पहले हो गाय था जिसमे पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया  मगर लड़की को बरामद करने का अभी  अभी तक कोई प्रयास नहीं किया जिसके कारण लड़की का प्तै निवास सिदेश्वर नगर आई टी आई जो अपनी लडकी को पाने के लिए  कभी जिलाधिकारी तो कभी तहसील दिवस में जाकर अपनी लड़की को पाने की गुहार कर रहा जब वह संबंधित थाने जाता है तो  उसे एक मोबाइल नंबर देकर यह कहकर चलता कर दिया जाता है कि  लड़की का पता चल जाए तो हमे फोनकर देना क्या योगी सरकार की पुलिस बिलकुल नाकारा हो चुकी है जो एक गरीब मजदूर की बेटी को नहीं तलाश पा रही है या फिर लड़की के पिता का यह दोष है कि वह गरीब मजदूर हैं और सब से बड़ा एहम सवाल तो यह है कि थाना सीपरी बाजार पुलिस ने  27  जुलाई को धारा  363.366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया मगर लड़की नाबालिग होने के बाद...

बराऐ मेहरबानी जिन्हें देश और सतरंगी समाज से ज़रा भी मोहब्बत है और देशभक्त होने का दम भरते हैं। इस लम्बे लेख को लिंक खोलकर अवश्य पढ़ें।

बराऐ मेहरबानी जिन्हें देश और सतरंगी समाज से ज़रा भी मोहब्बत है और देशभक्त होने का दम भरते हैं। इस लम्बे लेख को लिंक खोलकर अवश्य पढ़ें।  निष्पक्ष होकर सोचें फिर देशहित में अपनी निष्पक्ष राय ज़रुर दें । लेख के कुछ अंश नीचे दे रहा हूं। आज़ादी के 71 वर्ष बाद – मुसलमानों की दिशा व दशा । दे श की आज़ादी की 72 वें वर्ष में प्रवेश करते हुऐ मुसलमानों की दिशा पर दशा पर निगाह डालते हैं तो एक शब्द ज़हन  में  उभरता है “कठमुल्ला” । “कठमुल्ला” शब्द सुनते ही अधिकांश मस्तिष्क में एक छवि उभरती है - गोल टोपी वाले, लम्बी दाढ़ी बग़ैर मूंछ वाले, लम्बे कुर्ते और छोटे पाजामे वाले कट्टर व्यक्तित्व की। जो हिंसक है, मांसाहारी है, “हम पांच, हमारे पच्चीस” पर यक़ीन रखता है। जिसे अपने मज़हब के अलावा किसी अन्य मज़हब और उसके मानने वालों से नफरत है। वह उन्हें मारकर जन्नत में हूरों का तमन्नाई है। हिन्दू युवतियां देखते ही उसके मुंह से राल टपकने लगती है। उसे अपने मुल्क से मोहब्बत नहीं। वो देशद्रोही है। उसने देश के लगभग सभी मंदिरों की मूर्तियां तोड़ी हैं, वो भी जो मौसम की मार से अथवा किन्हीं अन्य कारणों से क्...

28 अक्टूबर को दो पालियों में होगी यूपी टैट की परीक्षा, 17 सितंबर से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

28 अक्टूबर को  दो पालियों  में होगी यूपी टैट की परीक्षा, 17 सितंबर से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन रिपोर्ट:- पत्रकार जितेन्दर पांचाल  शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 अक्तूबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। इसका परिणाम मात्र 23 दिन बाद यानि 20 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह ने टीईटी का कार्यक्रम जारी कर दिया। सुत्ता सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को टीईटी 2018 का विज्ञापन जारी किया जाएगा। 17 सितंबर से 3 अक्तूबर तक टीईटी के आॅनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 4 अक्तूबर तक आवेदन शुल्क जमा किया जाएगा। 5 अक्तूबर को शाम 6 बजे तक आवेदन पूर्ण कर आवेदन पत्र का प्रिंट लिया जा सकेगा। परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के लिए जिला स्तर से टीईटी आवेदकों की संख्या 4 अक्तूबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को प्रस्तुत की जाएगी। 10 अक्तूबर तक जिला स्तरीय समिति परीक्षा केंद्र निर्धारित करेगी। 12 अक्तूबर तक परीक्षा केंद्रों की साॅफ्ट काॅपी एनआईसी लखनऊ को भेजी जाएगी। एनआईसी लखनऊ की ओर से 17 अक्तूबर की दोपहर तक टीईटी के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड क...

रोटरी क्लब ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।

नरकटियागंज:- रोटरी क्लब ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। चंदन गोयल की रिपोर्ट नरकटियागंज: रोटरी क्लब नरकटियागंज द्वारा गुरुवार के दिन कन्या मध्य विद्यालय नरकटियागंज में 100 बच्चों को भोजन से पूर्व हाथ धोने की विधि बतलाई एवं उसका अभ्यास कराया ।उपसचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वच्छ्ता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि  एक मिली ग्राम मल में 1000 जीवाणु 10000 वैक्टेरिया और 100000 वायरस मिले होते है जो मक्खियों द्वारा हमारे भोजन के माध्यम से तथा हमारे हाथ एवं शरीर के अन्य भाग पर बैठने से शरीर में प्रवेश कर जाते है इसी लिए हमें हमेशा शौच के बाद और भोजन से पहले हाथ को साबुन से ही धोना चाहिये ।अध्यक्ष उमेश जायसवाल ने बताया  कि रोटरी क्लब भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस वर्ष प्रत्येक माह किसी न किस विद्यालय में इस कार्यक्रम को चलाने के लिए कटिबद्ध है जिससे हमारे बच्चे  बीमारियों के दुष्प्रभावों से बचे रहे ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया जो इस प्रकार के आयोजन कर बच्चों और समाज में स्वच्छता के प्रत...

स्वच्छता दल का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न ।

नरकटियागंज:- स्वच्छता दल का एक दिवसीय  प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न ।  चंदन गोयल की रिपोर्ट नरकटियागंज:-नरकटियागंज में गुरुवार के दिन प्रखण्ड परिसर अवस्थित विवाह भवन में प्रखण्ड स्तरीय पंचायत का स्वच्छता दल का एक दिवसीय  प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। अनुमण्डल पदाधिकारी चंदन चौहान ने सभी नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 31 अगस्त तक सभी सत्याग्रह केंद्र की साफ सफाई कर 1 सितम्बर को उसका उदघाटन कर दें ।नोडल पदाधिकारी अपने पंचायत स्तरीय समिति के साथ बैठक कर एक माह की किये जाने वाले क्रियाकलापों की सूची बना कर प्रखण्ड कार्यालय में 31 अगस्त तक जमा करा दें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला उत्प्रेरक प्रिंस आदित्य ने प्रखण्ड स्तरीय पंचायत स्वच्छ्ता दल के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी  ।विद्यालय के शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों के साथ प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को प्रभात फेरी कर शौचालय विहीन अभिवाहक से संपर्क कर शौचालय निर्माण के लिए तैयार कराए ।लोहिया स्वच्छ बिहार अभिनय के प्रखण्ड समन्वयक विनय कुमार राय ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में सत्याग्रह केंद्र की स्थापना किय...

13 साल की मासूम को प्रेगनेंट करने वाला वेह्शी दरिंदा पांच महीने बाद आया पुलिस की गिरफ्त में

13 साल की मासूम को प्रेगनेंट करने वाला वेह्शी दरिंदा पांच महीने बाद आया पुलिस की गिरफ्त में फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर माँ–बाप सन्न रह जायेंगे जी हाँ ,फरीदाबाद में  एक 13 साल की मासूम बच्ची माँ बनी है। दरअसल में बच्ची ने रेप के बाद हाल ही एक बच्ची को जन्म दिया है। पुलिस के मुताबिक़ आरोपी उसका पडोसी था जिसने बच्ची को अकेले पा कर कई बार अपनी हवश का शिकार बनाया, जिसके बाद बच्ची गर्भवती हो गई और जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ तब माँ ने उसे डॉकटर को दिखाया जहाँ डॉक्टरों ने माँ को बताया की बच्ची गर्भवती है। तब माँ ने इसकी शिकायत पुलिस को दी ,लेकिन आरोपी मौक़ा पा कर मौके से फरार हो गया। दूसरी ओर पुलिस  आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी और आरोपी को पुलिस ने 5 महीने बाद पकड़ने में कामयाबी हांसिल की है। पुलिस के मुताबिक जिस कमरे में  मासूम बच्ची अपनी माँ के साथ किराये के मकान  में रहती थी उसी कमरे के ऊपर वाले कमरे में आरोपी भी रहता था। जब बच्ची के माता -पिता काम पर चले जाते थे तब मौका प...

बाईक चोरी को ले परिक्षार्थियो ने किया विरोध प्रदर्शन

नरकटियागंज:- बाईक चोरी को ले परिक्षार्थियो ने किया विरोध प्रदर्शन  चंदन गोयल नरकटियागंज:- नगर के हाईस्कूल के समीप फोकानिया की परीक्षा के परिक्षार्थियो ने विधालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है।इस दौरान परिक्षार्थियो ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया।सड़क जाम करने बाद परिक्षार्थियो ने विद्यालय प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया है।प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना था की उनकी बाइक विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से गायब हो गई है।अगर उनकी बाइक नही मिली तो वे उग्र  आंदोलन करेंगे।बता दे की फोकानिया परिक्षा देने आए एक छात्र की बाइक गुरुवार को परीक्षा केंद्र परिसर से चोरी हो गई है।जिसको लेकर छात्रों ने परीक्षा खत्म होने के बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है।हालाँकि पुलिस के पहुंचने पर जाम समाप्त हटा लिया गया है।

बूथ पर सतर्कता बरते : श्याम सुंदर सिंह यादव*

* बूथ पर सतर्कता बरते : श्याम सुंदर सिंह यादव* * समाजवादी पार्टी द्वारा बूथ कमेटी की बैठक सम्पन्न* *झाँसी।* समाजवादी पार्टी बबीना विधानसभा के चिरगांव ब्लाक की बूथ कमेटी की बैठक राय सेनिया मंदिर पहाडी चिरगांव  प्रांगण मे जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव रहे समाजवादी पार्टी बबीना विधानसभा के चिरगांव ब्लॉक की बूथ स्तरीय कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्याम सुंदर सिंह यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की जांच जरूर कर ले कोई भी मतदाता छूटने न पाए जब  बूथ मजबूत होगा तभी चीज जीत सुनिश्चित है बूथ पर सतकर्ता बरतें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यूथ पर भरोसा है और उनकी मंशा है कि एक बूथ पर 10 यूथ हो ताकि पार्टी मजबूती से चुनाव जीत सके।  इस अवसर पर युवजन सभा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप, एस सी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विजय झासिया , छोटू यादव बिजौली, शिशुपाल यादव सिया, सुरेश कुशवाहा, विपिन यादव, राजू यादव, अतर ...

स्वाट व कोतवाली को मिली बड़ी सफलता

स्वाट व कोतवाली को मिली बड़ी सफलता 4 शातिर चोर गिरफ्तार 7 चोरी की बाइक बरामद रिपोर्ट - नाजमा आब्दी झाँसी स्वाट व कोतवाली थाना की संयुक्त टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लग गई दोनों ही टीमो ने आज सुबह वाहन चेकिंग के दौरान 4 शातिर युवको को  चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान पुलिस टीम ने इनके बताये गए स्थान पर दबिश देकर 5 और चोरी की बाइक बरामद कर ली जानकारी के मुताबिक एसएसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में एसपी सिटी देवेश पांडे सीओ सिटी जितेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम प्रभारी उमेश चन्द्र त्रिपाठी और उनकी टीम तथा कोतवाली थाना ssi संजीव कुमार नई बस्ती चौकी इंचार्ज अनुपम मिश्रा व कोतवाली पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान सिद्धश्वर मन्दिर रोड से 2 बाइक पर 4 युवक आते दिखाई दिए जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम ने उनका पीछा कर दबोच लिया पूछताछ में चारो युवको ने बताया की उनके पास से मिली दोनों बाइक चोरी की है इसके आलावा उन्होंने और भी बाइक चोरी की है पुलिस ने उनके बताये गए...

बगहा दो प्रखंड के मंगलपुर औसानी पंचायत के सबैया मुसई बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

बगहा:- बगहा दो प्रखंड के मंगलपुर औसानी पंचायत के सबैया मुसई बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(30अगस्त2018):- बगहा दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा बृहस्पतिवार के दिन बगहा दो प्रखंड क्षेत्र के मंगलपुर औसानी पंचायत के सबैया मुसई बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज के नेतृत्व में डॉ. रनबीर सिंह,डॉ.नेमतुल्लाह, डॉ. अजय ठाकुर व अन्य चिकित्सकों के साथ एएनएम किरण,पूजा विश्वास, और फार्मशिष्ट सोनू वर्मा आदि ने फीवर से सम्बंधित इलाज किया गया।इस अवसर पर बस्ती के लोगों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया।। इसकी जानकारी देते हुए बगहा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज ने कहा कि मंगलपुर औसानी पंचायत के मुखिया के प्रतिवेदन के अनुसार फीवर से संबधित स्वास्थ्य शिविर व राहत कार्य आयोजित किया गया हैं।जिसमें मौसमी बीमारियों में जुकाम, सिरदर्द, बुखार और खांसी आदि की जांच की गयी। और  फीवर का आउटब्रेक किया है एवं लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए...

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार 1 सितम्बर 2018 को*

* समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक  शनिवार 1 सितम्बर 2018 को* *गांधी भवन में प्रातः 11:00 बजे से प्रारम्भ होगी समाजवादिओं की बैठक*           *झासी।*  समाजवादी पार्टी जिला व महानगर की संयुक्त मासिक बैठक दिनांक 1 सितम्बर  (शनिवार) को प्रातः 11:00 बजे  गांधी भवन परिसर में संपन्न होगी। बैठक मे पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, बिधान परिषद सदस्य, पूर्व बिधान परिषद सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष,  पूर्व  जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, पूर्व महानगर अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,  जिला पंचायत सदस्य , पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख, मंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी, पूर्व महापौर प्रत्याशी, नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,सभासद प्रत्याशी व पार्टी के सभी नेतागण पूर्व वर्तमान जनप्रतिनिधि, महानगर एवं जिला कार्यकारिणी के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी , सदस्य, कार्यकर्ता तथा पार्टी की जनपद एवं महानगर की कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी ,सदस्य व बूथ अध्यक्ष सहित समस्...

दो लड़कों की हत्या : दिवार पर पेशाब करने पर आदिल की हत्या, दूसरी हत्या ग्रीन फील्ड कालोनी के रजत की गोली मार कर हत्या।

दो लड़कों की हत्या : दिवार पर पेशाब करने पर आदिल की हत्या, दूसरी हत्या ग्रीन फील्ड कालोनी के रजत की गोली मार कर हत्या। फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना क्षेत्र में दो अलग -अलग हिस्सों में दो हत्याएं कर दी गई हैं, इनमें एक ओला कैब चलाता था जबकि दूसरे शख्स की हत्या दीवार पर पेशाब करने पर वहीँ के लोगों ने डंडे से पीट -पीट कर हत्या कर दी। सूरजकुंड थाना पुलिस ने रजत नारंग हत्याकांड में अज्ञात शख्स व आदिल हत्याकांड में 5 लोगों के खिलाफ हत्या के मुकदमें दर्ज किए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। आदिल हत्या कांड में पुलिस ने एक आरोपी असगर को हिरासत में ले लिया हैं। अनखीर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह का कहना हैं कि गांव बड़खल निवासी आदिल, उम्र 20 साल हैं और वह स्पेयर पार्ट्स की दूकान चलाता था। आज सुबह उसने एक दीवार के ऊपर पेशाब कर दिया। इस कारण से पड़ोस में रहने वाला असगर निवासी बड़खल गुस्से में आ गया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी ,बाद में 4 लोग और आ गए और वह लोग भी उसे डंडों से पीटने लगे। उनका कहना हैं कि...

मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद :शास्त्री कॉलोनी स्थित नित्सउत्थान स्किल डेवलपमेंट सोसायटी (वूमैन वोकेशनल इंस्टीट्यूट) द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगितामें सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया। सोसायटी की चेयरमैन मोनिका आनन्द ने प्रतिभागी युवतियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार दिए। इस मौके पर मोनिका आनन्द ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, और महिलाओं में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह रहता है। इसलिए सोसायटी द्वारा रक्षाबंधन को पूरी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी लगाने वाली युवतियां एवं मेहंदी लगवाने वाली युवतियों ने डांस एवं अन्य मनोरंजक क्रियाकलापों का आनन्द उठाया। मेहंदी प्रतियोगिता को सफल बनाने में हीना, मीनाक्षी, अंजली, ज्योति आदि की अहम भूमिका रही। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी, द्वितीय हीना व चंचल तथा तीसरे स्थान पर मोनिका व सोनिया ने पुरस्कार प्राप्त किए। प्रतियोगिता में ...

मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर बी पी एड संघर्ष मोर्चा झाँसी ने खेलकूद व शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती बहाल हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर बी पी एड संघर्ष मोर्चा झाँसी ने खेलकूद व शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती बहाल हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। झाँसी मेजर ध्यानचन्द दद्दा जी की जयंती एवं खेल दिवस के अवसर पर बी पी एड  संघर्ष मोर्चा झाँसी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया इसके बाद माननीय जिलाधिकारी को शारीरिक शिक्षा ब खेलकूद अनुदेशक भर्ती को बहाल करने हेतु मुख़्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद पाल बताया की पिछली सरकार ने 32022 पदों पर खेल ब शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए खेल अनुदेशक भर्ती शुरू की गई काउन्सिलिंग। 04,04 ,17  से 09 ,04 ,17  तक प्रस्तावित थी और 12 ,04 ,17 नियुक्ति का आदेश होना था लेकिन सरकारं ने 23 ,मार्च,2017 मे मौखिक आदेश पर रोक लगी हुई है जिस पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद की सिंगल  व डबल भर्ती   बहाली का आदेश कर चुकी है  फिर भी सरकार के द्वारा  भर्ती शुरू नहीं की गई है इसलिए खेल दिवस के मौके पर सभी   बी पी एड  बेरोजगारों  ने  भर्ती  ब...

खबर का असर राधा-श्याम कुंड के घाटों पर लगेंगी जालियां सूरज जनहित एसोसिएशन टीम,मथुरा

खबर का असर राधा-श्याम कुंड के घाटों पर लगेंगी जालियां। सूरज जनहित एसोसिएशन टीम,मथुरा रिपोर्ट :-सुनील पांचाल /गंगाराम पांचाल  राधकुण्ड के चारोओर निम्नलिखित कदम उठाए गए। राधाकुंड के चहुंओर घाटों पर जालियां लगाकर बेरिकेडिंग की जाएगी। कुंड में दीवारों से कूदकर स्नान करने पर रोक लगेगी। राधा-श्यामकुंड के चहुओर घाटों के अंदर तीन से चार फिट गहरे पानी में लोहे की जालियां लगाकर बेरिकेडिंग की जानी है।   जिलाधिकारी ने राधा-श्यामकुंड की रिपोर्ट मांगी है। सूरज जनहित एसोसिएशन के पत्रकारो  ने मार्च से अगस्त तक राधा-श्यामकुंड के गहरे पानी में डूबने हुई चार लोगों के मौत की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी, जिसका संज्ञान डीएम ने लिया। उन्होंने राधा-श्यामकुंड पर मानसी गंगा की तरह घाटों के अंदर लोह की जालियां लगा कर बेरिकेडिंग कराने को थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है। गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने राधा-श्यामकुंड की रिपोर्ट बनाई। चेयरमैन टिमटू के सहयोग से चौकी प्रभारी ने राधा-श्यामकुंड की लंबाई-चौड़ाई नाप कर रिपोर्ट तैयार की है। राधा-श्यामकुंड की रिपोर्ट ...

डीसी अतुल कुमार द्विवेदी ने जिले के विकास कार्यों के बारे में पत्रकारों को सम्बोधित किया।

डीसी अतुल कुमार द्विवेदी ने जिले के विकास कार्यों के बारे में पत्रकारों को सम्बोधित किया। फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने आज सैक्टर-12 स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के तमाम पत्रकारों के साथ प्रैस कान्फ्रैंस की। उन्होंने जिले के विकास कार्यों के बारे में पत्रकारों को सम्बोधित भी किया। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद शहर में शीघ्र ही 36 सीटी बसें चलाई जायेंगी। उपायुक्त नेे बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत जिले में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। उन्होंने सभी तहसीलदारों को आदेश दिया है कि जो भी मेनटिन्नेश बाकी हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 36 गांवों में शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट पक्के बनाए जा रहे हैं जिनमें पानी, शैड, बाउण्डरी वाल व रास्ता प्रमुख रूप से पक्के करवाए जा रहे हैं। सभी गांवों में पीने के पानी के उचित प्रबन्ध करवाए गए हैं। उन्होंने तीनों ब्लाॅकों के एसडीएम को बरसात के पानी के इकट्ठा होने व शहर में गन्दगी फैलने से रोकने के लिए आदेश दिए हैं | उन्होंने तीनों एसडीएम से कहा कि...

सर्व समाज एकता मंच द्वारा विशाल पौधारोपण

सर्व समाज एकता मंच द्वारा विशाल पौधारोपण  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: सर्वं समाज एकता मंच का बेटी बचाओ अभियान सेक्टर-8 सिही गांव  के  पार्क में  सर्वं समाज एकता मंच के  हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सर्व समाज एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र मावी उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय भडाना, भारत विकस परिषद संस्कार शाखा के अध्यक्ष अमर बंसल, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अरूण बजाज का फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए मावी, तिलकराज शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि पौधारोपण एक पुण्य का कार्य है जिसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होने कहा कि यह पौधे ही वह असली दवा है जो कि हमारे स्वास्थ्य को सही रख सकता है। इसीलिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रदूषण रूपी राक्षस को दूर भगाओ और अपना एंव अपने बच्चो व परिवार का जीवन बचाओ। इस मौके पर सर्व समाज एकता मंच के  राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र मावी, हरिया...

बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर एस-ई से मिले यशवीर डागर

बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर एस-ई से मिले यशवीर डागर फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर आज पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर के नेतृत्व में कई कालोनियों के लोगों ने सेक्टर-23 स्थित बिजली कार्यालय में अधीक्षण अभियंता पीके सोलंकी से मुलाकात की। इस दौरान यशवीर डागर ने अधीक्षण अभियंता के समक्ष क्षेत्र की बिजली संबंधी समस्याएं रखते हुए बताया कि नंगला पार्ट-1, 2, उडिय़ा कालोनी, सेक्टर-55 और उत्तम नगर के लोग बिजली के लगने वाले अघोषित कटों से बेहद परेशान है। गर्मी के मौसम में लगने वाले लम्बे-लम्बे बिजली कटों के चलते उनका जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। श्री डागर ने बताया कि उडिय़ा कालोनी में एक फीडर लगा हुआ है, जो 300 किलोवाट है, जिससे यहां बिजली सप्लाई हो रही है परंतु लोढ अत्यधिक होने के कारण यहां 12-12 घण्टे बिजली के कट लग रहे है, जिससे लोग खासे परेशान है। वहीं उन्होंने बताया कि जीवन नगर में भी सेक्टर-25 से बिजली सप्लाई होती है, वहां भी अत्याधिक लोढ होने के कारण ...

*गाँव हाथिया में नौनिहालों के ऊपर कड़कती बिजली से गिरी इमारत दबने की खबर से कोहराम मच गया*

रिपोर्ट जितेन्दर पांचाल *गाँव हाथिया में नौनिहालों के ऊपर कड़कती बिजली से गिरी इमारत दबने की खबर से कोहराम मच गया*  मथुरा :- थाना बरसाना गाँव हाथिया के नगला जरैला में आकाशीय बिजली गिरने से मस्जिद में पढ़ रहे  बच्चों के ऊपर जिनके नाम इस प्रकार हैं सोहेल पुत्र कल्लू उम्र 10 वर्ष ,जफरुद्दीन पुत्र जयकम उम्र 10 वर्ष ,अंजनी पुत्र आमीन उम्र 8 वर्ष, सोहेब पुत्र  जाहुल उम्र 8 वर्ष, यूसुफ पुत्र नेक मोहम्मद उम्र 6 वर्ष घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची  घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा आकाशीय बिजली गिरने से मस्जिद के हिस्से धरासायी हो गए तो कई हिस्से तबाह हो गए  गाँव में चीखपुकार सुनते ही लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों निकाल कर तुरंत उपचार को भेज दिया

भारत रत्न के हक़दार,मेजर ध्यानचंद को शत-शत नमन।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 भारत रत्न के हक़दार,मेजर ध्यानचंद को शत-शत नमन। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 मेजर ध्यानचंद ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी को न केवल अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई अपितु राष्ट्रीय खेल हॉकी के गौरवशाली अतीत पर एक और नया इतिहास लिख दिया। यही वह कारण है जिसके कारण मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाने लगा। पूरी दुनिया जानती है की मेजर ध्यानचंद को यदि हॉकी का पर्याय कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।    भारत ने सर्व प्रथम बार १९२८ के एम्सटर्डम ओलम्पिक में भाग लिया था। मेजर ध्यानचन्द भी इस दल के सदस्य थे। उस समय भारत की हॉकी टीम और मेजर ध्यानचंद का इतना दबदबा था की तत्कालीन विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने ओलिंपिक में भाग लेने से ही साफ़ मना कर दिया था। अपेक्षा अनुसार भारत ने एम्स्टर्डम ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता और पूरे विश्व को दिखा दिया की इंग्लैंड के डरने का क्या कारण था।  तत्पश्चात १९३६ के बर्लिन ओलम्पिक में हॉकी टीम की कप्तानी मेजर ध्यानचंद को मिली। दुबारा इतिहास लिखा गया और बर्लिन ओलिंपिक में भी भारत ने स्वर्ण जीता। तत्पश्चात १९४८...

बिजली की एक चिंगारी ने उजाड़ा विधवा महिला का घर, शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का सामान राख

बिजली की एक चिंगारी ने उजाड़ा विधवा महिला का घर, शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का सामान राख रिपोर्ट:- -सुनील पांचाल  (गोवर्धन संवाददाता) राधाकुण्ड। बिजली की एक चिंगारी ने विधवा महिला का घर उजाड़ दिया। आचानक घर में लगी आग की लपटों से महिला और बच्चे बाल-बाल झुलसने से बचे। लेकिन आग की लपटों में विधवा महिला का सामान जलकर राख हो गया। राधाकुण्ड के गावं कुन्जेरा में बिती रात्रि को शार्टसार्किट होने से उठी चिंगारी से विधवा महिला माला के घर में अचानकर आग लग गई। आग की ऊंची लपटें देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में ग्रामीण बाल्टी, भगौना, पानी की पाइप आदि लेकर दौड़े और आग बुजाने में जुट गए।  राधाकुण्ड के गांव कुन्जेरा में विधवा महिला के घर में लगी आग को बूजाते ग्रामीण। घर में रखा गैस सलेण्डर देख ग्रामीणों के पैर थम गए, सलेण्डर फटने के डर से ग्रामीण आगे नही बढ़ सके। घर में रखा विधवा महिला का सामान जलता रहा और ग्रामीण देखते रहे। थोडी देर बाद विधवा महिला माला ने बताया कि घर में रखा सलेण्डर खाली है तब ग्रामीण आग बुजाने में पूरी तरह जुटे और दो घंटे बाद आग पर काबू ...

अवैध रुप से भारत मे रह रहे पाँच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार,बोर्डर से तारों के नीचे से अवैध रूप से दलालों ने भेज दिया भारत में कोसीकलां पुलिस व एलआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर पकडा।

अवैध रुप से भारत मे रह रहे पाँच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार,बोर्डर से तारों के नीचे से अवैध रूप से दलालों ने भेज दिया भारत में कोसीकलां पुलिस व एलआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर पकडा। रिपोर्ट :- जितेन्दर पांचाल   कोसीकलां। मुखबिर की सूचना पर कोसीकलां पुलिस व एलआईयू ने पांच बांग्लादेशी नागरिको को कोसीकलां ईदगाह के पास से कूडा बीनते हुए गिरफतार किये है। बांग्लादेशी नागरिकोें ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्हे बोर्डर पर लगे तारों के नीचे से ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर अवैध रूप से लाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसीकलां पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जिनकी भाषा यहा की नही है कूडा बीनने का काम करते है। इस सूचना पर एलआईयू मथुरा व कोसीकलां पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच बांग्लादेशी लोग बच्चु सरदार पुत्र मुहिरुद्दीन नि0 कटाबुनिया थाना पाईकसा जिला खुलना बांग्लदेश, हफीजुल पुत्र तुफैल निवासी श्याम नगर थाना पाईकसा जनपद खुलना बांग्लादेश, असरफ अली पुत्र मौहम्मद अली मुल्ला निवासी गोविन्दपुर थाना पाईकसा जनपद खुलना बांग्लादेश, रशीदा उर्फ ...

जानिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उपवास क्यों? है खास

रिपोर्ट जितेन्दर पांचाल  जानिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उपवास क्यों? है खास   कृष्ण जन्माष्टमी पर उपवास का बेहद खास महत्व है।  कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर साल हिंदू धर्म के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह भगवान कृष्ण के जन्म वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा भगवान कृष्ण एक हिंदू देवता है जिनका जन्म पृथ्वी पर मानव जीवन को बचाने के लिए और भक्तों के कष्टों को दूर करने के लिए हुआ था। माना जाता है कि कृष्ण भगवान विष्णु भगवान का 8 वाँ अवतार थे। भगवान कृष्ण का जन्म भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी (8वें दिन) को आधी रात को हुआ था। भगवान कृष्ण ने अपने भक्तों के लिए इस धरती पर जन्म लिया। विभिन्न भूमिकाओं जैसे शिक्षक, गुरु, दार्शनिक, भगवान, प्रेमी आदि को निभाकर विभिन्न रूपों की प्रतिमा की पूजा का प्रदर्शन किया। वो एक बांसुरी और सिर पर एक मोर पंख के साथ एक भगवान है। कृष्णा अपने मानव जन्म के दौरान अपनी रासलीलाओं और अन्य गतिविधियों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर उपवास का महत्व ...

सट्टेबाजों के हौसले बुलंद।

झांसी बडी खबर सट्टेबाजों के हौसले बुलंद। यह जनपद में पहला अवसर है जब ए डी जी महोदय जनपद में है उस के बाद भी बरूआसागर पुलिस के हौसले की तारीफ करना चाहिए कि वहा के थानेदार महोदय को किसी का भी डर नहीं है कभी तो आज भी झांसी के   सट्टा माफिया आज भी अपने काम को बखूबी संचालित कर रहे हैं खबर चलने के बाद बीते दिवस एक सटोरिया को पकड़ कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर दिया था जब की आज भी इस पूरे इलाके में गली गली सट्टा संचालित हो रहा है मगर इस से तो साफ हो गया है कि यहाँ के थानेदार को किसी का खौफ नहीं है जब कि प्रदेश सरकार के मुखिया का स्पष्ट   आदेश है कि पूरे प्रदेश में कही भी  कोई अपराधिक कार्य नहीं होना चाहिए उसके बाद भी यह थाना पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन गया है सुल्तान आब्दी

झांसी में फिर गरमाया मुकरयाना प्रकरण

झांसी में फिर गरमाया मुकरयाना प्रकरण  वैसे हमेशा चर्चित रहने वाला मुकरयाना जो नई बस्ती चौकी के अंतर्गत आता है जो कि पुरानी रंजिस के लिए काफी समय से प्रसिद्ध है आज फिर दर्जन भर महिला पुरुष एक दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए शहर कोतवाल उमेश चंद्र त्रिपाठी के पास पहुँच गए और एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे वही शहर कोतवाल ने शालीनता का परिचय देते हुए हुए पहले दोनों पक्षों को बैठा कर  चाय पिलाई और और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया तब कही दोनों पक्ष अपने अपने घरों को रवाना हो गए मगर अहम सवाल तो यह है कि आखिर  इस अति संवेदनशील इलाके   में अगर पुलिस नज़र गडा कर रखे तो यहाँ शांति बनी रह सकती है नही तो यहाँ पर कभी भी कोई बड़ी घटना घटती हो सकती है   संवाददाता सुल्तान आब्दी

कैबिनेट मंत्री चौ लक्ष्मी नारायण के समधी सरमन प्रधान गौहारी वाले के हत्यारोपी कर्मवीर की उपचार के दोरान जयपुर में मौत , बाइक सवार हमलावरों ने कर्मवीर में उस समय गोली मार दी थी जब उसे छाता कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था

कैबिनेट मंत्री चौ लक्ष्मी नारायण के समधी  सरमन प्रधान गौहारी वाले के हत्यारोपी कर्मवीर की उपचार के दोरान जयपुर में मौत , बाइक सवार हमलावरों ने कर्मवीर में उस समय गोली मार दी थी  जब उसे छाता कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था  रिपोर्ट :- जितेन्दर पांचाल गौहारी के पूर्व प्रधान सरमन की हत्या के मामले में आरोपी कर्मवीर की आज मंगलवार की सुबह मौत हो गई।  कर्मवीर में छाता तहसील के गेट के बाहर उस समय अज्ञात बाईक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी जब उसे पेशी के लिये छाता कोर्ट में तारीख के लिये लाया गया था। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चैधरी के समधी सरमन प्रधान की 13 जनवरी की शाम सात बजे बाईक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। छाता पुलिस ने हत्या के मामले में कर्मवीर समेत छह लोगों को गिरफतार कर जेल भेजा था। कर्मवीर के चचेरे भाई पप्पी ने बताया कि 17 अगस्त को अज्ञात बाईक सवार हमलावरों के गोली मारने के बाद कर्मवीर को नयती हास्पीटल में इलाज के लिये ले जाया गया था। जहां से परिजन उसे 18 अगस्त को जयपुर इलाज के लिये ले गये । 25 अगस्त शनिवार की शाम सात बजे डाक्टरों ...

किसानों को नीति चाहिए राजनीति नही: रेहान नैयर

किसानों को नीति चाहिए राजनीति नही: रेहान नैयर  रिपोर्ट - मोहम्मद रिजवान नरकटियागंज भारतीय मीडिया फाउंडेशन बिहार की बैठक प्रदेश कार्यालय हरदिया चौक पर हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नितेश कुमार तिवारी ने किया मुख्यअतिथि के रुप मे भारतीय मीडिया फाउंडेशन बिहार से राष्ट्रीय पार्षद सह प्रदेश प्रभारी रेहान नैयर ने भाग लिये! नैयर ने सभा को सम्बोधित करते हुए किसानों का दर्दनाक जिंदगी से मानो की पर्दा हटा दिए! नैयर ने अपने सम्बोधन के माध्यम से भारतीय राजनिति और नेताओं को कटघरे मे ला दिया सभी पार्टी चुनावी भाषण मे किसानों के भलाई के लिए बड़े बड़े वादा करते है और चुनाव जीत जाने के बाद किसानों का खबर लेने वाला भी नही है अब किसानों को निति चाहिए राजनिति नही ! प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने सरकार से मांग किये है कि जल्द से जल्द किसान पेंशन योजना लागू की जाना चाहिए! विशिष्ट अतिथि विजय राव ने सभा को सम्बोधित किया उन्होनें पैक्स और साहूकारों का किसानों के प्रति सैतेला व्यवहार हो रहा हैं 90% पैक्स किसानों का सही मुल्य नही देते हैं! प्रदेश अध्यक्ष नितेश कुमार तिवारी प्रदेश अध्यक्ष भा...

फर्जी आधार कार्ड से राशन का वितरण दिखाने पर कई माह राशन ना बाटने का एक मामला सहार का भी मिला है ,राशन डीलर आये जांच के घेरे में, दो के खिलाफ विभाग ने कराई FIR, मुकदमा दर्ज

फर्जी आधार कार्ड से राशन का वितरण दिखाने पर कई माह राशन ना बाटने का एक मामला सहार का भी मिला है ,राशन डीलर आये जांच के घेरे में, दो के खिलाफ विभाग ने कराई FIR, मुकदमा दर्ज    रिपोर्ट जितेन्दर पांचल मथुरा। प्रदेश में हुए राशन घोटाले के खुलासे के बाद अब मथुरा के 50 से अधिक राशन के कोटेदार जांच के घेरे में आ गए है। सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने दो राशन डीलरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। अभी 50 और राशन डीलरों की गहनता के साथ जांच की जा रही है। ये संख्या अभी और बढ़ सकती है। प्रदेश में राशन का बड़ा घोटाला सामने आया है। डीलरों ने एक ही आधार कार्ड का कई बार इस्तेमाल कर राशन को निकाला और काला बाजारी कर दी। इतना ही नहीं पीओएस मशीन में भी घालमेल किया गया। शासन स्तर पर इसकी जांच चल रही है। प्रदेश के 43 जिले इस घोटाले में जांच एजेंसियों के रडार पर है। मथुरा में 50 से अधिक राशन डीलरों के 488 राशन कार्ड जांच के दायरे में है। सोमवार को जिला पूर्ति कार्यालय ने दो राशन डीलरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। इनमें रानी गार्डन के मोहन पंडित और लाला गंज के मौहम्मद शाहिद शा...

पूजा तिवारी की मौत मामले में आज होगी गवाही

पूजा तिवारी की मौत मामले में आज होगी गवाही  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद : पूजा तिवारी की मौत मामले में मंगलवार से गवाहियां शुरू होंगी | मंगलवार को  पहली गवाही पूजा तिवारी के माता-पिता की गवाही अतिरिक्त सत्र न्यायालय जैकलीन शर्मा की अदालत में होगी | गवाही के लिए वे इंदौर से फरीदाबाद पहुंचेंगे | वकील प्रत्यूष शर्मा ने उनकी सुरक्षा को लेकर उन्होंने अदालत में अर्जी लगाई थी | अदालत ने पुलिस आयुक्त को उन्हें फरीदाबाद में पूरी सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं | हम आपको बता दें कि पूजा तिवारी वेब पोर्टल की पत्रकार थीं | 1 मई 2016 की रात उनकी सेक्टर-46 के सद्भावना अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी | इस मामले में पुलिस ने उस समय फ्लैट में मौजूद उसके दोस्त इंस्पेक्टर अमित कुमार को गिरफ्तार किया था | कुछ दिन पहले ही अमित को जमानत मिली है |

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के श्राद्धकर्म प्रार्थना सभा एवं भोज का किया गया आयोजन ।

बगहा:- पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के श्राद्धकर्म प्रार्थना सभा एवं भोज का किया गया आयोजन । बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:-  वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के बासगाव मंझरिया पंचायत के मंझरिया गांव के पावन पोखरा पर मुन्नू तिवारी के नेतृत्व में बृहत शांति भोज का आयोजन किया गया। जिसमें वाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सतीश चंद्र दुबे,पूर्व जिलाध्यक्ष रविंदर श्रीवास्तव,मधुकर राय,वर्त्तमान जिलाध्यक्ष राम सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष मुन्नू तिवारी और समस्त मंझरिया के ग्रामीण जन की उपस्थित के बीच इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।वही सांसद श्री दुबे ने कहा कि भारतीय संस्कृति के रक्षक, राष्ट्रवादी विचारक,कवि,पत्रकार, साहित्यकार,कुशल प्रशासक, भाजपा के प्रथम अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी अब हम लोगों के बीच नहीं रहे। लेकिन उनकी यादों को और अधिक संजोने के लिए यह श्राद्धकर्म कार्यक्रम का आयोजन किया  गया है। जिसमे इकीस ब्राह्मणो कों भोजन कराने के साथ उन्हें वस्त्र और पैसा दान किया गया।साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को श्रद्धा भोज कराया गया ।वही दुसरी तरफ चौत...

बगहा एक प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत सचिव का आकस्मिक निधन, प्रखण्ड कार्यालय का कामकाज ठप रहा।

बगहा:- बगहा एक प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत सचिव का आकस्मिक निधन, प्रखण्ड कार्यालय का कामकाज ठप रहा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:- बगहा प्रखंड के मेहुड़ा,पतिलार पंचायत के सचिव स्व. दरोगा साह का निधन रविवार देर रात हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शोक जताया गया और कामकाज ठप रहा । बगहा एक प्रखण्ड के समस्त पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । बगहा एक प्रखण्ड कार्यालय का काम आज स्थगित किया गया। शोकसभा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन,अंचल अधिकारी उदय शंकर मिश्रा,प्रखण्ड नाज़िर बृजेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

नारायणी गंड़की माता की 52वीं भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।

वाल्मीकिनगर:- नारायणी गंड़की माता की 52वीं भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।  बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/वाल्मीकिनगर - भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालाय घाट त्रिवेणी धाम परिसर में श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 52वीं महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ  कोटि होम आश्रम नेपाल के पीठाधीश्वर धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज,जीवनमुक्त आनंद सरस्वती जी महाराज, धनंजय बाबा जी महाराज, जिला महाराजगंज के भाजयुमो अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त,प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा,शिक्षाविद सत्यदेव पांडे रहे।कार्यक्रम के संस्थापक डी आनंद, थारु कला संस्कृति के सचिव होमलाल प्रसाद एवं गायक निर्मल अमात्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया l घंटों उपस्थित भक्त  प्रस्तुतियों पर झूमते रहे | वैदिक रीति रिवाज से नारायणी गंडकी माता की महा आरती की गई |घाट की सुंदरता देखते बन रही थी |घी कर्पूर  से नारायणी माता की महाआरती की गई |महा आरती में विश्व शांति की भी कामना की गई |आयोजन समिति द्वारा धर्मपाल संत गुरु वशिष्ठ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया| मंच स...