सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वच्छ भारत मिशन।

स्वच्छ भारत मिशन। रिपोर्ट - सुल्तान आब्दी। बामौर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत यहाँ ब्लाक मुख्यालय के बाहर गरौठा बिधायक जवाहरलाल राजपूत जी के साथ अफसरों द्वारा हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई की गयी गरौठा बिधायक जवाहरलाल राजपूत के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिन्ता मणि गौतम ए पी ओ राजेश नामदेव भगवान दास कुशवाहा बब्ली पटेल हरनाथ सिंह चौहान अनिल तिवारी सुबोध पटेल आदि ने स्वच्छता अभियान के तहत हाथों में झाडू उठाकर पुराने हाट मैदान में सफाई की।

शौर्य दिवस के उप्लक्षय पर ललित कला संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं पुलिंग कला दीर्घा के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला पोस्टर कला व मूर्तिकला विधाओं में दिनांक 30 सितंबर 2018 को प्रात 11:00 बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

शौर्य दिवस के उप्लक्षय पर ललित कला संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं पुलिंग कला दीर्घा के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला पोस्टर कला व मूर्तिकला विधाओं में दिनांक 30 सितंबर 2018 को प्रात 11:00 बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। रिपोर्ट - सुल्तान आब्दी। शौर्य दिवस के उप्लक्षय पर ललित कला संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं पुलिंग कला दीर्घा के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला पोस्टर कला व मूर्तिकला विधाओं में दिनांक 30 सितंबर 2018 को प्रात 11:00 बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता के उपरांत समस्त कलाकृतियों को ललित कला संस्थान के कला दीर्घा में लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया इस प्रतियोगिता में 70 से ऊपर कृतियों का निर्माण हुआ ।                 कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मुकुंद मल्होत्रा सर ,कर्नल एसo केo सिंह सर , मेजर एसo एसo राठौर सर, प्रोफेसर सुनील कुमार कबिया सर, मुख्य अतिथि की भूमिका में तथा श्री विकास वैभव सिंह सर (निर्णायक) के रूप में उपस्थिति हुए।     सभी अतिथियों...

सूर्या न्यूज़ वेबपोर्टल का किया गया शुभारंभ।

सूर्या न्यूज़ वेबपोर्टल का किया गया शुभारंभ। रिपोर्ट-योगेंद्र गौतम उन्नाव - जनपद उन्नाव की ग्राम पंचायत डीह में सूरज जनहित एसोसिएशन एनजीओ के एक वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर सूर्या वेबन्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ मुख्य अतिथि द पेनपाल न्यूज़ के प्रधान संपादक योगेंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस  शुभ अवसर पर पत्रकार प्रमोद सिंह ,एनजीओ के अध्यक्ष सूरज कुमार, उपाध्यक्ष बीएल भारती, संयुक्त सचिव रघुनाथ,महालेखा परीक्षक इन्द्रसेन यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल राजपूत, कमल कुमार,योगेंद्र गौतम,पंकज कुमार,हृदयनारायण किसान नेता सर्वेश कुमार पाल,गुलजार अख्तर रिजवी, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार तिवारी,अर्चना सिंह, शोभित शुक्ला व ज्ञानेंद्र सिंह सहित एनजीओ के सभी पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

डकैती(IPC395) का मुलजिम रविन्द्र सिंह वादी पत्रकार व पुलिस पर सुलह का बना रहा दबाव।

डकैती(IPC395) का मुलजिम रविन्द्र सिंह वादी पत्रकार व पुलिस पर सुलह का बना रहा दबाव। उन्नाव। विगत 7 मई 2018 को जिले के पत्रकार योगेंद्र गौतम जब अपने कुछ पत्रकार साथियो के साथ कार्यालय में बैठे थे तभी जिले का कुख्यात व अपने को सहारा समय का पत्रकार बताकर पीड़ित पत्रकार को उनकी निजता भंग करने की धमकी देते हुए वसूली न मिलने पर रविन्द्र बहादुर सिंह उर्फ रविन्द्र सिंह ने आधा दर्जन से ज्यादा गुर्गों के साथ हमला बोल लूट पाट की थी। उक्त प्रकरण में सदर कोतवाली में IPC 395 (डकैती) व 385 (वसूली) की धाराओं में घटना में शामिल इसके गुर्गों के साथ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दिया था। जिसमे आज तक पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। इस बीच कथित रविन्द्र सिंह जिले के एक राजनेता का प्रभाव बताकर लगातार उक्त मुकदमे के वादी, गवाहों तथा विवेचक को मुकदमा खत्म करने का दबाव बना रहा था। अपने असफल अनैतिक प्रयासों को विफल होता देख कथित आरोपी रविन्द्र सिंह अब वादी पत्रकार व उसके परिवार को लगातार सुलह करने के लिए डरा धमका रहा है। स्वघोषित पत्रकार रविन्द्र सिंह पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज है। गदन खेड़ा...

मथुरा दर्जनों सफाई कर्मी महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना मांग पत्र सौंपा

मथुरा दर्जनों सफाई कर्मी महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना मांग पत्र सौंपा श्रीराम सविता मथुरा के औरंगाबाद क्षेत्र की दर्जनों सफाई कर्मी महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने यहां अपना मांग पत्र सौंपा औरंगाबाद क्षेत्र से आई इन सफाई कर्मी महिलाओं ने अपनी समस्या बताते हुए कहा टीवी लोगों के निजी घरों में जाकर सफाई का कार्य करती हैं जहां से उन्हें 20 से ₹30 प्रति घर के हिसाब से पैसा मिलता है जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं किंतु नगर निगम बन जाने के बाद वहां ढूंढा विभाग द्वारा सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है जो बिना पैसे लिए ही साफ सफाई का कार्य करते हैं ऐसे में जब लोगों को मुफ्त में सफाई कर्मी मिलेंगे तो वे उनसे पैसे देकर काम क्यों करवाएंगे और जब उनके पास काम ही नहीं होगा तो उनके परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा इसी समस्या को लेकर इन महिलाओं ने मांग उठाई किया तो प्रशासन उनके लिए नौकरी अथवा रोजगार की व्यवस्था करें अन्यथा वह बड़ा आंदोलन करेंगे।

मथुरा देवस्थल की जगह भूमाफिया के कब्जे से बचाने के लिए एसएसपी से लगाई गुहार

 उत्तर प्रदेश मथुरा मथुरा देवस्थल की जगह भूमाफिया के कब्जे से बचाने के लिए एसएसपी से लगाई गुहार सुनील पांचाल मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के कार्यालय पर खड़े दिखाई दे रहे हैं यह लोग असल में तहसील गोवर्धन क्षेत्र के कस्बा सौंख के रहने वाले हैं आपको बता दें कि कस्बा शौख नहीं एक देवी स्थान को लेकर काफी पुराना विवाद चल रहा है जिसमें कस्बे के तमाम लोगों के पितरों के थान बने हुए थे और दूसरे पक्ष द्वारा उन स्थानों में तोड़फोड़ की गई एवं इस देवी स्थान पर लगे हरे-भरे एवं बड़े विशाल वृक्षों को जेसीबी मशीन की सहायता से उखाड़ फेंका गया जिसे लेकर प्रथम पक्ष ने इसका विरोध किया और कई बार इसकी शिकायतें भी हुई इसकी शिकायत करने आए लोगों ने जानकारी देते हुए बताया किस विभाग की शिकायत है नायब तहसीलदार तहसीलदार एसडीएम एडीएम एवं जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सभी से की गई है लेकिन सभी अधिकारी इसमें कार्यवाही करने के बजाय शिकायत कर्ताओं को एक दूसरे अधिकारियों के पास भेजने में लगे हुए हैं अब देखना यह होगा कि इस देवस्थल को माफियाओं के कब्जे से बचाने के लिए प्रशासन कोई कार्यवाही करता है या ...

मथुरा युवक ने एक महिला के मारा चाकू महिला हुई घायल

मथुरा युवक ने एक महिला के मारा चाकू महिला हुई घायल जितेन्दर पांचाल मथुरा थाना राया क्षेत्र के मोहल्ला व्यापरियांन में एक युवक ने महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया मिलाप की परिवारी जन भेजकर लगा रही हैं आरोप घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया महिला के देवर ने महिला की बड़ी बहन में चाकू मार दिया आपको बताते चलें मथुरा थाना राया क्षेत्र के व्यापारी मोहल्ला में एक युवक में महिला में चाकू मार दिया दरअशल मामला पारिवारिक कलह का है जहाँ छोटी बहन के घर आगरा से आई बड़ी बहन को छोटी बहन के देवर ने चाकू मार दिया मामले की जानकारी देते हुए घायल महिला अनीशा ने समाचार क्राइम 24 की टीम को बताया बताया कि हमने अपनी छोटी बहन की शादी तीन साल पहले राया में कई थी अबरार पुत्र इशुब के साथ हुई थी शादी के बाद से ही बहन को परेशान करना शुरू कर दिया उसी की बात करने हम आज यहाँ आये हुए थे तभी बहन के देवर ने मुझे चाकू मारकर घायल कर दिया वही पीड़ित के भाई ने थाना राया में तहरीर दी है बहन के ससुरालीजनों पर अतरिक्त देहज की माँग करने का आरोप लगाया है और तहरीर में लिखा गया है कि मेरी बहन की शादी तीन साल पहले ...

जन समस्याओं को लेकर सौपा जिला अधिकारी को ज्ञापन।

जन समस्याओं को लेकर सौपा  जिला अधिकारी को ज्ञापन। रिपोर्ट- सुल्तान आब्दी झाँसी सन्देश मानव समाज सेवी संस्था के सैकड़ों पदाधिकारी व महिलाओं ने मुख्यमंत्री महोदय के नाम 5 सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी महोदय को दिया ज्ञापन में मुख्य मांगे दलित पिछडो अल्पसंख्यको की कई सालों से विधवा पेंशन विकलांग पेंशन बेरोजगारी भत्ता दो बरस से गरीबो को नही मिल रहा है वह भुकमरी की कगार पर है एवं झाँसी शहर में लगातार विधुत कटौती बढ़ती जा रही है कटौती को बंद किया जाये व दिल्ली सरकार की तर्ज पर प्रति यूनिट निर्धारित किये जायें नगर निगम द्वारा बढ़ते हाउ टेक्स को रोका जाए वार्ड नं 33,54,14,4, में भारी बीमारी फैलने का ख़तरा है सफ़ाई व्यवस्था चरमराई हुई है नाली एपेक्स रोड उखड़े हुए है एवं निर्वाचन अधिकारी व बी एल ओ को घर घर भेज कर निर्वाचन सूची सही रूप से तैयार की जाए सरकारी योजनाओं का कैम्प के माध्यम से आदि समस्याओं का हल किया जाए समस्याओं की आदि प्रमुख मांगे रही प्रतिनिधि मंडल में संस्थापक मो0 कलाम कुरैशी, अध्यक्ष मो0 शरीफ  खान, महासचिव बब्लू आज़ाद, उपाध्यक्ष संजय जैन,शहर काजी डा कमील साहब रोहित, जाव...

भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ने पूर्व की भांति ट्रेन परिचालन एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव हेतु रेलमंत्री, भारत सरकार के पास भेजा मांग पत्र ।

बगहा:- भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ने पूर्व की भांति ट्रेन परिचालन एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव हेतु रेलमंत्री, भारत सरकार के पास भेजा मांग पत्र । बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:- भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री आशीष मिश्रा उर्फ रौशन बाबा ने रेलमंत्री,भारत सरकार को पत्र लिखकर पूर्वात्तर  रेलवे अंतर्गत गोरखपुर से मुजफ्फरपुर एवं पटना के लिए पूर्व की भांति सीधी ट्रेन परिचालन कराने की मांग के साथ-साथ कामाख्या कटरा एक्सप्रेस,हमसफर एक्सप्रेस एवं अंतोदय एक्सप्रेस बगहा रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की हैं और ससमय ट्रेनों का परिचालन हो। इसकी भी मांग की गयी है ।जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके। और आगे उन्होंने बताया कि उक्त रूट में किसी भी सवारी रेलगाड़ी ट्रेन का सीधा परिचालन नहीं हैं।और ना ही ससमय कोई ट्रेन पहुँचता हैं। सभी ट्रेने करीब तीन चार से अधिक घण्टे लेटलतीफ चलती हैं।जिससें आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।खासकर गरीब,असहाय वर्ग के लोगों पर इसका खासा असर पड़ता हैं।जब किसी को चिकित्सीय इलाज के लिए पटना या अन्य में करानी हो तो उन्हें काफी पर...

शक्ति केन्द्र के प्रभारियों को दायरे में आने वाले मतदान केन्द्रों पर जाकर बूथ कमेटी का गठन करना तथा संपर्क अभियान चलाना है : सांसद सतीश चंद्र दुबे

बगहा:- शक्ति केन्द्र के प्रभारियों को दायरे में आने वाले मतदान केन्द्रों पर जाकर बूथ कमेटी का गठन करना तथा संपर्क अभियान चलाना है : सांसद सतीश चंद्र दुबे बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा:- बगहा विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण मंडल के मेहुड़ा में शक्ति केन्द्र की बैठक हुआ। बैठक में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दुबे ने प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति केन्द्र के प्रभारियों को दायरे में आने वाले मतदान केन्द्रों पर जाकर बूथ कमेटी का गठन करना है तथा संपर्क अभियान चलाना है। प्रत्येक शक्ति केन्द्रों के लिए कम से कम पांच लोगों की टोली बनानी है। यह टोली बूथ से संबंधित मतदाताओं के घर-घर जाकर इनसे संपर्क करेंगे तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन पहुँचाये तथा पूर्व से भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए लोगों को सत्यापित करने के साथ-साथ नए सदस्य जोड़ने का भी काम करें। वही दूसरी तरफ बगहा विधानसभा अंतर्गत चिउटाहा मंडल के मरजादवा पंचायत में शक्ति केन्द्र की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दुबे रहे। सांसद ने  स्व. अटल बिहारी वाजे...

रेड क्रॉस सचिव बी बी कथूरिया सेवानिवृत

रेड क्रॉस सचिव बी बी कथूरिया सेवानिवृत  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद :रेड क्रॉस सचिव बी बी कथूरिया सेवानिवृत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला फरीदाबाद के सचिव श्री बी बी कथूरिया लगभग 38 वर्ष की शानदार सेवा करने के पश्चात मुख्य अतिथि नगराधीश श्रीमती बेलीना की गरिमापूर्ण उपस्थिति और जिला फरीदाबाद रेड क्रॉस के कार्यकारी सचिव श्री गौरव रामकरण की अध्यक्षता में भावभीनी विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। डॉक्टर एम पी सिंह ने मंच का शानदार संचालन करते हुए श्री कथूरिया जी के बेदाग और उत्तम सर्विस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताया। विदाई पार्टी में सम्मिलित सराय ख्वाजा आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के इंग्लिश लेक्चरर व रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य और प्राथमिक चिकित्सा तथा गृह परिचर्या के लेक्चरर रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि अगस्त 1980 में कथूरिया जी ने रेड क्रॉस में ए डी टी ओ के पद पर जॉइन किया फिर डी टी ओ बने, 1981 में पहली बार महामहिम राज्यपाल से पुरस्कृत हुए। इन्होंने आई पी के एफ अर्थात इंडियन पीस कीपिंग फोर्स के अंतर्गत श्रीलंका में 35 दिन सेवाएं दी। जिस के लिए म...

नकल रहित परीक्षा का आह्वान किया।

नकल रहित परीक्षा का आह्वान किया।  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:नकल रहित परीक्षा का आह्वान किया | राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में नकल रहित अर्ध वार्षिक परीक्षाओं का आह्वान किया गया | नकल रहित परीक्षाओं के लिए विद्यालय के लिए विद्यालय के इंग्लिश प्राध्यापक रविन्दर कुमार मनचन्दा ने सभी बच्चों को ये शपथ दिलाई की आज से प्रारम्भ हो रही अर्धवार्षिक परीक्षाओं और किसी भी अन्य परीक्षा में  अनुचित साधनों , एक दूसरे की नकल न करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने  सभी बच्चों को शपथ दिलाई  कि " मैं शपथ लेता हूँ कि मैं अर्धवार्षिक परीक्षा या अन्य किसी भी परीक्षा में किसी भी प्रकार से अनुचित साधनों का प्रयोग नही करूँगा, अपने सहपाठियों से भी नकल रहित परीक्षा देने के लिए कहूंगा और ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा से अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी करूँगा।  बच्चों को बताया गया कि नकल करने से  भ्रष्टाचार की प्रवृति जन्म लेती है और देश के समक्ष अयोग्य और असक्षम भीड़ गलत और अनुचित कार्यों की पैरोका...

रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वाल्मीकिनगर सांसद ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने एवं समाज में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिए झाडू लगा कर सफाई अभियान चलाया।

रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वाल्मीकिनगर सांसद ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने एवं समाज में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिए झाडू लगा कर सफाई  अभियान चलाया। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/रामनगर:- वाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सतीश चंद्र दुबे ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने व समाज में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिए रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में झाडू लगा कर सफाई किया। साथ ही आयुष्मान भारत योजना को जन जन तक पहुँचाने के लिए सभी को प्रेरित किया।ताकि कृत संकल्पित इस योजना का लाभ विकास की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। इस अवसर पर डॉक्टर, स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारियों,एएनएम,चमन सिंह नेपाली, बलराम राय,दीपू श्रीवास्तव,सुरेश गुप्ता,प्रमोद साह,बिरेन्द्र तिवारी,जनक,शेखर सुमन,विधायक प्रतिनिधि राजेश सहित पार्टी कार्यकर्ता आदि अपना श्रमदान कर सफाई किया।

परिभ्रमण से बच्चों में बढ़ता हैं बौद्धिक ज्ञान

बगहा:- परिभ्रमण से बच्चों में बढ़ता हैं बौद्धिक ज्ञान रिपोर्ट- दिवाकर कुमार बगहा:- बगहा दो प्रखण्ड के रा० उ० मध्य विद्यालय मदनपुर बगहा 2 के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि परिभ्रमण से बच्चों में बौद्धिक एवं भौगोलिक ज्ञान विकसित होता हैं। वही स्कूल के बच्चों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शैक्षणिक परिभ्रमण करने रामकोला एवं कुशीनगर  जा रहे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये।वीएसएस के अध्यक्ष बिहारी सहनी ने बताया कि परिभ्रमण से बच्चें ऐतिहासिक एवं दार्शनिक स्थलों से अवगत होते हैं। मौके पर शिक्षक रामकिशुन राम,पिंकी कुमारी,पकंज कुमार दास,अभिषेक कुमार,जितेंद्र कुमार सहित परिभ्रमण पर जाने वाले बच्चे बच्चियां उपस्थित रहे।

बगहा एक प्रखण्ड के सभागार भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को सफल बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

बगहा :- बगहा एक प्रखण्ड के सभागार भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को सफल बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।      बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार  बगहा:- बगहा प्रखण्ड एक के सभागार भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को सफल बनाने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।एक दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को  दिशा निर्देश देते हुए कहा कि  दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में आवागमन का विकास करना हैं।वहां रहने वाले लोगों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना लागू किया गया हैं। इस योजना के तहत 4 सीट से लेकर 10 सीट तक नये सवारी वाहनों की खरीद पर 50 प्रतिशत या अधिकतम एक लाख रूपये तक सहायता राशि दिया जाएगा।आगे बताया कि प्रत्येक पंचायत के लिए 5 योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा जिसमें...

व्यक्तिगत शौचालय बनवायें और रू0 12000 की प्रोत्साहन राशि अपने खाता में पायें: जिलाधिकारी।

बेतिया:- व्यक्तिगत शौचालय बनवायें और रू0 12000 की प्रोत्साहन राशि अपने खाता में पायें: जिलाधिकारी। रिपोर्ट- मोहम्मद रिजवान बेतिया:- स्वच्छ भारत मिशन के तहत संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त करने की ओर पश्चिम चम्पारण जिला में तेजी से कार्य हो रहा है। आमलोगो को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें खुले में शौच करने जाने से रोकने का प्रयत्न किया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी शौचालविहीन घरों में दो गड्ढे़ वाला एक शौचालय का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जिनके घरों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है वे दो गड्ढे़ वाला व्यक्तिगत शौचालय बनवायें और रू0 12000.00 की प्रोत्साहन राशि अपने बैंक खाते में पायें। उन्होंने कहा कि शौचालय लाभुकों के खाते में विगत एक सप्ताह में 4 करोड़ 32 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है। जिले में दिनांक 18 सितंबर को 457 शौचालय का भुगतान लाभुकों के बैंक खातों में कर दिया गया है। वहीं 19 सितंबर को 523, 20 सितंबर को 656, 21 सितंबर को 750, 22 सितंबर को 5...

दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।

दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। रिपोर्ट - सुल्तान आब्दी बामौर बामौर ब्लाक के हरदुआ में ब्लाक स्तरीय पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का निशुल्क आयोजन पशु पालन बिभाग के तत्वावधान में किया गया जिसमें करीब 520 पशुओं को स्वास्थ लाभ पहुंचाया गया पशु चिकित्साधिकारी बामौर डॉ चन्द्र प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री युवा मोर्चा झाँसी दीपक त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में बरिष्ट साहित्यकार हरनाथ सिंह चौहान के विशिष्ट अतिथि में हुये पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में आये हुये करीब 520 पशुओं को दबा पान चिकित्सा टीकाकरण एवं बधिया करण आदि कार्य किये गये इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर में डॉ धर्मेन्द्र राजपूत पशु चिकित्साधिकारी एरच द्वारा पशुओं में होने बाली बीमारियों के बारे में बिस्तार से बताया मेले के संयोजक डॉ चन्द्र प्रकाश वर्मा ने कृतिम गर्भाधान एवं रोग निरोधक टीकों की बिस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरसराय डॉ प्रशांत राजपूत शैलेन्द्र शर्मा भूमिका त्रिपाठी कुलदीप सिंह भदौरिया राजा राम प्रधान प्रतिनिधि भगवान दास देवेन्द्र कु...

चिरगांव ग्राम पंचायत के मिरौना गांव में विधायक द्वारा किया चौपाल का आयोजन।

चिरगांव ग्राम पंचायत के मिरौना गांव में विधायक द्वारा किया चौपाल का आयोजन। रिपोर्ट - सुल्तान आब्दी झाँसी दिनांक 23/9/18 को चिरगाव  ग्राम पंचायत  के अंतर्गत ग्राम मिरौना   में मा बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा जी के द्धारा  चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मिरौना   ग्राम में  उन किसानों को केन्द्र और प्रेदेश की योजना के तहत किसानों को सरकार द्वारा राहत दिलाने के उद्देश्य से किसानों की  फसल वीमा योजना के लिए सभी किसानों के फार्म भरकर किसानों को राहत दिलाने के लिये वीमा कंपनी से फार्म भरने को कहा जिससे किसानों को उचित लाभ मिल सके जनसम्पर्क  में प्रधान और बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा क्षेत्रीय विधायक  राजीव सिंह पारीछा ने अपनी यात्रा चिरगांव से प्ररम्भ कि और  भ्रमण करते हुये ग्राम पंचायतों  में  पहुंचे जहां ग्रामीणों कि समस्या सुनी इसी के चलते बबीना विधायक विभिन्न ग्रामों में माननीय विधायक राजीव सिंह पारीछा ने 1. कारगुव  2. बरिल  3.मोडखुर्द 4.मोदकाला 5. छिरौना खुर्द  का भ्रमण किया। ग्रा...

एकात्म मानववाद के प्रेणता महामना दीनदयाल

 एकात्म मानववाद के प्रेणता महामना दीनदयाल ( हेमेन्द्र क्षीरसागर, पत्रकार, लेखक व विचारक )       यु ग दृष्टा, कर्मयोगी और सामाजिक चिंतक पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन हम सबके के लिए प्रेरणादायी हैं। वह कपटरहित, निष्ठावान व्यक्तित्व और राष्ट्रीय कृतित्व से अभिभूत भारत माता के सच्चे पुजारी थे। उनके बुद्धि कौशल व राजनैतिक चातुर्य और निस्वार्थ देशप्रेम के भाव से ही वे गंगा समान पवित्र हृदय, शांत, शालीन व कई बार गहरे जल सदृश्य खामोश नजर आते थें। सादगी पंडित जी का एक महत्वापूर्ण जीवन-मूल्य था। सादा रहन-सहन और उच्च-विचार महान पुरूषों का एक लक्षण माना गया हैं। वही भाव दीनदयाल जी के रहन-सहन-पोशाक और बहुत ही सादगी भरे मर्मस्पर्शी जीवन में समाहित था। उल्लेखनीय बात यह है कि सब वे अकृत्रिमता से करते थे।     यथार्थ, दीनदयाल दर्शन कागज का टुकडा नहीं हैं, जो जर-जर हो सके। अभिष्ट ही राष्ट्रपिता की स्वदेशी से ग्रामोदय और दीनबंधु दीनदयाल के अन्त्योदय से सर्वोदय की परिकल्पना भारतीय जीवन का मूलाधार है। अभिभूत, एक चिंतक, प्रखर साहित्यकार और श्रे...

टी.पी वर्मा महाविद्यालय के सभागार में मोटिवेशनल सेमिनार का किया गया आयोजन।

नरकटियागंज:- टी.पी वर्मा महाविद्यालय के सभागार में मोटिवेशनल सेमिनार का किया गया आयोजन। चंदन गोयल नरकटियागंज:-नरकटियागंज नगर  स्थित टी.पी वर्मा महाविद्यालय के सभागार में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता टी.पी.वर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद वर्मा ने किया। मोटिवेशनल सेमिनार में मुख्य अतिथि एम रहमान रहे। उन्होंने  संबोधित करते हुए कहा कि नरकटियागंज के इस सरजमीं को कोई कहता है कि वाल्मीकि की तपोभूमि,तो कोई कहता है कि मोहन दास को गाँधी बनाने की भूमि।जिस हिंदुस्तान के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहते है। उस हिंदुस्तान को अगर गढ़ने का काम किया है वो चम्पारण के लोगों ने किया है। साथ ही मोटिवेशनल सेमिनार में छात्रों को बताया गया कि क्लर्क से डीएम एवम्  सिपाही से एसपी कैसे बने। इसके बारे विस्तृत जानकारियां दिए।वहीं नरकटियागंज का मान सम्मान बढ़ाने वाले धीरज उपाध्याय ने कहा मै इस मुकाम पर पहुंचने में सबसे बड़ी योगदान अपने माता पिता के साथ गुरु को देता हूं साथ ही कहा मेरा कोशिश  रहेगा कि अपने नरकटियागंज के छात्रों को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। वही...

कोहिनूर ऑलवेज ब्राइटने इको फ्रेंडली गणपति विसर्जन करके ईश्वर के प्रति आस्था एवं प्रकृति के प्रति अपने फर्ज दोनों का मान रखा।

कोहिनूर ऑलवेज ब्राइटने इको फ्रेंडली गणपति विसर्जन करके ईश्वर के प्रति आस्था एवं प्रकृति के प्रति अपने फर्ज दोनों का मान रखा। रिपोर्ट- सुल्तान आब्दी कोहिनूर ऑलवेज राइट की सदस्यों द्वारा आज अनंत चौदस के मौके पर वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में एक अनोखे अंदाज में गणपति विसर्जन किया गया कोहिनूर सचिव भूमिका सिंह ने बताया कि हम गणपति जी को अतिथि के रूप में अपने घर में विराजमान करते हैं उनकी पूजा-अर्चना करते हैं तो फिर हम अपने अतिथि को ऐसे गंदे पानी में कैसे छोड़ सकते हैं मूर्तियां बहके नदी के किनारे पर अलग अलग हिस्सों में आ जाती है यह हमारी ईश्वर का अपमान है और इससे प्रकृति एवं जल प्रदूषण भी होता है कोषाध्यक्ष सिमरन चड्ढा ने बताया की इसीलिए हमने गणपति जी का विसर्जन अपने घर में एक पात्र में स्वच्छ जल में किया और जब सेजल में घुल के विलीन हो जाएंगे तब हम इस जल को अपने घर के पेड़ पौधों में डाल देंगे जिससे वह पूरे साल भर हमारे साथ ही रहेंगे और उनका आशीर्वाद भी हम पर बना रहेगा और हमारी संस्था की यही अपील है इको फ्रेंडली विसर्जन अपनाएं गणपति जी के आशीर्वाद को साल भर अपने साथ ही रखें इस कार्यक...

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का आज शुभारंभ।जिला प्रभारी मंत्री ने 10 लोगों को गोल्डेन कार्ड बांटा।

बेतिया:- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का आज शुभारंभ।जिला प्रभारी मंत्री ने 10 लोगों को गोल्डेन कार्ड बांटा। रिपोर्ट- मोहम्मद रिजवान बेतिया:- माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज राँची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित एक महत्ती सभा में आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही देश के अन्य राज्यों के साथ बिहार राज्य में भी इस योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसे समाहरणालय, बेतिया सहित जिला के अन्य पीएचसी में लाइव वेबकास्टिंग के जरिये देखा गया। समाहरणालय, बेतिया में आयोजित कार्यक्रम में माननीय जिला प्रभारी मंत्री-सह-खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री,मदन सहनी उपस्थित थे। उनके साथ माननीय सांसद,संजय जायसवाल,सतीश चंद्र दूबे,विधायिका,भागीरथी देवी, नेता,डाॅ0 एन.एन.शाही आदि उपस्थित थे।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लागू होने पर देश में निम्न वर्ग/मध्यम वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इस योजना के तहत लाभार्थी को एक गोल्डेन कार्...

बहाली नही होने से क्षुब्ध अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दिए

बहाली नही होने से क्षुब्ध अभ्यर्थियों ने  सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दिए रिपोर्ट - मोहम्मद रिजवान बेतिया महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के प्रांगण में प्रदेश संयोजक सोनू कुमार सोनी की अध्यक्षता में बिहार टी ई टी एवं सी टी ई टी अभ्यर्थियों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर विचार किया गया। आगामी 2 अक्टूबर 2018 से प्रदेश स्तर पर होने वाले आमरण अनशन का हम सब समर्थन करते हैं सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सोनू कुमार सोनी ने कहा कि एक तरफ सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही है दूसरी तरफ विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है जिससे पठन-पाठन कार्य निम्न स्तर का है और इस तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात बेमानी है। उन्होंने यह भी कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता एवं उम्र सीमा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लगने वाली आचार संहिता के साथ ही समाप्त हो जा रही है इससे हजारों अभ्यर्थी त्राहिमाम की स्थिति में है साथ ही उन्होंने टीईटी पास अभ्यर्थी की बहाली को लेकर कहा कि यदि सरकार चाहे तो वैकल्पिक नियमावली बनाकर हमारी बहाली ...

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सवारी वाहनों हेतु 1 लाख रूपये तक का अनुदान।

बेतिया:- मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सवारी वाहनों हेतु 1 लाख रूपये तक का अनुदान। रिपोर्ट- मोहम्मद रिजवान बेतिया:- दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के विकास, वहां रहने वाले लोगों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा ऐसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना लागू की जा रही है। इस योजना के तहत 4 सीट से लेकर 10 सीट तक के नए सवारी वाहनों की खरीद पर 50 प्रतिशत या अधिकतम एक लाख रुपए तक का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। खरीदे गए वाहन का परिचालन पंचायत से प्रखंड मुख्यालय तक किया जाएगा। जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, डा0 निलेश रामचंद्र देवरे ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने हेतु लाभुकों का प्रस्ताव भेजने हेतु निदेश दिया है।उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के उत्थान हेतु राज्य सरकार द्वारा एक अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना लागू की गयी है। इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलायी जायेगी। वे समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबो...

एसओ शेरगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा को चुना गया सुपरकॉप, अगस्त माह में बेस्ट वर्क के लिए चुना गया सुपरकॉप, एसएसपी बबलू कुमार ने किया पुरष्कृत।

एसओ शेरगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा को चुना गया सुपरकॉप, अगस्त माह में बेस्ट वर्क के लिए चुना गया सुपरकॉप, एसएसपी बबलू कुमार ने किया पुरष्कृत। रिपोर्ट जितेन्दर पांचाल मथुरा : जनपद के थाना शेरगढ प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा द्वारा विगत अगस्त माह में लगातार सराहनीय कार्य करने एवं इनामी अपराधिरायों को सीखचों के पीछे पहुचने पर सुपर कॉप चुना गया। बताते चले एसओ शेरगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा ने गत माह में तीन इनामी अपराधीयों को गिरफ्तार किया था। जिनमे 1 अपराधी 50 हजार का इनामी तिहरे हत्या काण्ड में शामिल नगल्ली , कुख्यात बदमाश साहुन का साथी 15 हजार का इनामी खलील व 15 हजार के इनामी साकिर उर्फ नसेड़ी जो हत्या में बांछित था को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया व चोरी की 7 मोटरसाइकिल पकड़ी। अगस्त माह में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए एसएसपी मथुरा बबलू कुमार ने अगस्त माह का सुपर कॉप प्रमाण पत्र थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा को दिया। इस दौरान एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह,, एसपी ट्रैफिक डा. ब्रजेश कुमार सिंह,एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अपराध राजेश सोनकर मौजूद थे ।

अस्पताल में मरीजों को छोड़कर लौट रही एम्बुलेंस टकराई ट्रक से, 4 लोगों की मौके पर मोत।

अस्पताल में मरीजों को छोड़कर लौट रही एम्बुलेंस टकराई ट्रक से, 4 लोगों की मौके पर मोत। रिपोर्ट:- श्रीराम सविता आगरा के जलेसर स्थित प्राइवेट अस्पताल में मरीज़ छोड़कर आगरा लौट रही एम्बुलेंस हाईवे पर गाय से टकराकर ट्रक में जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। गाय ने भी दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर हादसा रात तकरीबन दस बजे हुआ। पुलिस चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ एंबुलेंस फिरोजाबाद की ओर से आ रही थी। विकास खंड कार्यालय के सामने हाईवे पर गाय आ गई। एंम्बुलेंस गाय से टकराई। इसके बाद डिवाइडर को पार करते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। एम्बुलेंस के अंदर से दो मोबाइल मिले सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां जुटे लोगों की मदद से एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तीन की मौके पर मौत हो गई। एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे रोक लिया। इस पर चालक फरार हो गया। पुलिस को एम्बुलेंस के अंदर से दो मोबाइल मिले, जिनकी मदद से मृतकों की शिनाख्त की गई। म...

मथुरा हिन्दू मुस्लिम ने एकता के साथ अधर्म पर धर्म की जीत का मनाया मुहर्रम

✍🏻रिपोर्ट सुनील पांचाल गोवर्धन उत्तर प्रदेश मथुरा मथुरा हिन्दू मुस्लिम ने एकता के साथ अधर्म पर धर्म की जीत का मनाया मुहर्रम मथुरा हिन्दू मुस्लिम ने एकता के साथ अधर्म पर धर्म की जीत का मनाया मुहर्रम । हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ आज शहर में मोहर्रम के दिन ताजिया के जुलूस में हुए शामिल । समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद । हुसैन का मकसद खुद को मिटाकर इस्लाम और इंसानियत जिंदा रखता था ।

मथुरा निजी चिकित्सालय संचालकों की मनमानी के चलते ट्रेंड नर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ता ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया

मथुरा निजी चिकित्सालय संचालकों की मनमानी के चलते ट्रेंड नर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ता ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया रिपोर्टर जितेंद्र कुमार पांचाल जिला अध्यक्ष एनजीओ मथुरा मथुरा में शनिवार को निजी चिकित्सालय संचालकों की मनमानी के चलते ट्रेंड नर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे ओर यहां उन्होंने अपने शोषण के खिलाफ आवाज उठाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। और जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी को अपना मांगपत्र सौंपा। इन स्वास्थ्य परिचायकों ने जानकारी देते हुए बताया कि वे सभी डिग्री धारक हैं बावजूद इसके उन्हें निजी अस्पताल संचालकों की मनमानी के चलते 5000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता है । जबकि बिना डिग्री धारकों को उनसे ज्यादा वेतन पर अस्पतालों में नौकरी दी जाती है । इन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनस्किल्ड के लिए निम्नतम वेतन ग्रेड 6700 रखा गया है तो वे तो पूर्ण रूपेण स्किल्ड कर्मचारी हैं वावजूद इसके उन्हें मात्र 5000 रुपये वेतन दिया जाता है । जबकि उसकी कोई रसीद या सैलरी स्लिप भी उन्हें नही दी जा...

मथुरा दहेज से पीड़ित महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय न्याय के लिए पहुंची

मथुरा दहेज से पीड़ित महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय न्याय के लिए पहुंची रिपोर्टर गोविंदराम सैनी मथुरा भले ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार तथा समाज के मौजूदा लोगों द्वारा दहेज के दानव को जलाने के लिए लाख प्रयास किए जा रहे हो लेकिन दहेज का दानव जलने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही एक मामला शनिवार को उस समय प्रकाश में आया जब दहेज के चक्कर में घरेलू हिंसा का शिकार एक विवाहिता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाते हुए पहुंची मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव निवासी सीताराम रावत ने अपनी बेटी रानी रावत की शादी विगत 13 मई 2013 को उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती के गांव मुंडेरवा निवासी रामचंद्र के पुत्र शस्त्र धन सिंह से की थी आपको बताते चलें किस वस्तु धन सिंह राजकीय रेलवे पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था 13 मई 2013 को जब संशोधन सिंह और उसका परिवार बारात लेकर एडिंग स्थित सीता राम रावत के निवास पर आया तो दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार न मिलने से नाराज लड़के वालों ने शादी करने से मना कर दिया जिसे लेकर खूब कहासुनी हुई और बाद में पंचायत के मा...

मथुरा ऑफिस की रेलिंग से लटका मिला अज्ञात साधु का शव

मथुरा ऑफिस की रेलिंग से लटका मिला अज्ञात साधु का शव रिपोर्टर श्री राम सविता मथुरा के जैत पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन के समीप छटीकरा के निर्माणाधीन एस एन टी ऑफिस की रेलिंग से लटका मिला एक अज्ञात साधु शव साधु की हत्या की जताई जा रही है आशंका साधु की मौत का कारण अभी तक नहीं पता चल सका है करीब 50 वर्षीय साधु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक साधु की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई मृतक साधु की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है स्थानीय लोगों का कहना है की 2-3 दिन से साधू को इधर ही देखा गया है। भिखारी जैसा प्रतीत हो रहा है। स्थानीय लोगों ने साधु के मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस को सूचना मिलते ही जैंत पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश कुमार मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया और पुलिस घटना की जांच में जुट गई ।

मथुरा के गोवर्धन में गणेश मित्र मण्डल द्वारा कराया फूल बंगला व छप्पन भोग का आयोजन

मथुरा मथुरा के गोवर्धन में गणेश मित्र मण्डल द्वारा कराया फूल बंगला व छप्पन भोग का आयोजन  रिपोर्टर सुनील पांचाल गोवर्धन गणेश मित्र मण्डल द्वारा कराया फूल बंगला व छप्पन भोग श्रद्धालुओं ने देर रात तक किये दर्शन मूर्ति विसर्जन से पहले हुए छप्पन भोग के दर्शन गोवर्धन गिरिराज तलहटी में गणेश मित्र मण्डल कमेटी के सदस्यों द्वारा मूर्ति विसर्जन से पहले दानघाटी मन्दिर के पास टँकी वाली गली में गणेश जी महाराज का फूल बंगला व छप्पन भोग के आलौकिक दर्शन कराए गए जिसमे श्रद्धालुओ ने देर रात तक किये दर्शन।दर्शन करने के लिये पहुँचे गोवर्धन क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन।रंग बिरंगी रोशनी से सजाएं गए गणेश जी महाराज।तरह तरह के पकवानों का लगाया भोग।

मथुरा दबंगों ने बुजुर्ग को लाठी और डंडों से पीटा

मथुरा दबंगों ने बुजुर्ग को लाठी और डंडों से पीटा रिपोर्टर गंगाराम पांचाल मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पलसो में दबंगों में घर में बैठे बुजुर्ग को लाठी डंडो से पिटा बुजुर्ग की पिटाई से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया घायल बुजुर्गों को अस्पताल पहुंचाया मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव पलसो में घर में बैठे गुजर की लाठी और डंडों से पिटाई कर दी दबंगों द्वारा पिटाई से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया समाचार प्राइम 24 की टीम से बात करते हुए पीड़ित के भाई नंदकिशोर ने बताया कि हमारा भाई मेघराम घर के बाहर बैठकर हुक्का पी रहा था तभी गांव के नामजद लोग दौलतराम,ईश्वरदयाल,परमानंद,परसुराम, गिरधारी पूरणचंद, राधारमण,बासुदेव और कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट करना सुरु कर दिया जब हमारे भाई के हाथ पांव चलना बन्द हो गए तो उसे मरा समझकर भाग गए नंदकिशोर ने बताया कि इन लोगो ने हमारी जमीनी पर कब्ज़ा कर रखा है इससे पहले भी ये यह लोग कई बार हमारे साथ मारपीट कर चुके हैं इससे पहले से ही गोवर्धन थाने में मुकदमा पंजीकृत है और आये ...

मथुरा सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना लगातार जारी

 उत्तर प्रदेश मथुरा मथुरा सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना लगातार जारी रिपोर्टर सुनील सैनी मथुरा सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना लगातार जारी हजारो लोग बैठे धरने पर । 3 सूत्रीय माँगो को लेकर बैठे है एस सी एस टी एक्ट में संशोधन को वापस लेने की माँग । जिसमे पेट्रोल डीज़ल महंगाई और कानून व्यवस्था और विभागों में भृष्टाचार पर कार्यवाही में सुधार । अगर नही हुई मांगे पूरी तो 24 सितम्बर से किसान नेता रामबाबू कटेलिया करेंगे आमरण अनशन ।

मथुरा पी एम वी के छात्र ने अपनी मांगों को लेकर रोड को किया जाम

उत्तर प्रदेश मथुरा मथुरा पी एम वी के छात्र ने अपनी मांगों को लेकर रोड को किया जाम   रिपोर्टर सुनील पांचाल गोवर्धन मथुरा पी एम वी कॉलेज के छात्रो ने अपनी माँगो को लेकर लगाया मथुरा वृंदावन रोड पर जाम । एक घंटे तक लगे जाम में नही पहुंचा पुलिस प्रसासन छात्र करते रहे कॉलेज के खिलाफ नारेबाजी । छात्रो को नही मिल पा रही छात्रवृति और ना ही सुन रहा कॉलेज प्रसासन गुस्साए छात्रो ने लगा दिया जाम । वी आई पी माने जाने बाले रोड पर 1 घंटे जाम लगने के बाद भी नही मिली सुचना प्रसासन को ।रास्ते में फंसे सी ओ ने मामले को संभाला

मथुरा तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा

मथुरा मथुरा तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा  जितेंद्र कुमार पांचाल मथुरा के सदर थाना क्षेत्र औरंगाबाद के समीप ग्राम दामोदरपुरा पर तेज रफ्तार कार ने चार लोगों में टक्कर मार दी इसमें 4 लोग घायल हो गए एक की वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है कार में 3 लोग सवार थे कार सवार नोएडा निवासी ड्राइवर नशे की हालत कार अनियंत्रित होकर चार लोगों में टक्कर मार दी पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से कार ड्राइवर और कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया दो लोग मौका पाकर फरार हो गए पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया ।

जीविका बगहा 2 द्वारा स्वच्छता और पोषण अभियान को लेकर किया गया प्रभात फेरी और आमसभा का आयोजन।

बगहा:- जीविका बगहा 2 द्वारा स्वच्छता और पोषण अभियान को लेकर किया गया प्रभात फेरी और आमसभा का आयोजन।  बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(22सितम्बर2018):-बगहा दो प्रखण्ड के देवरिया तरुआनवा,हरनाटांड़,खरहत त्रिभुवनीं पंचायत में सामुदायिक समन्वयक और सामुदायिक संगठक के नेतृत्व में प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण और आमसभा का आयोजन किया गया।जीविका बगहा 2 की विभिन्न समूहों द्वारा देवरिया तरुआनवा,हरनाटांड़,खरहत त्रिभुवनीं पंचायत के हर वार्डों में स्वच्छता और पोषण अभियान को लेकर प्रभातफेरी की गयी। जिसमें सामुदायिक समन्वयक और सामुदायिक संगठक के साथ साथ जीविका दीदियां एवं स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।प्रभातफेरी में जीविका  दीदियों ने गांव-गांव में घूमकर स्वच्छता और पोषण अभियान को लेकर जागरूक की।प्रभातफेरी में जीविका दीदियों ने पोस्टर, प्रेरणादायी नारों और स्लोगन से लोगों को स्वच्छता और पोषण का महत्व बतायी। वही जीविका दीदियों ने आमसभा में स्वच्छता के प्रति एकजुट होकर काम करना होगा।और स्वयं से स्वच्छता की पहल शुरु कर अन्य को भी जागरूक करना होगा। वही स्वच्छता के साथ-साथ सही पोषण,संतुलित ...

डीजीपी की भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश

रिपोर्टर जितेंद्र कुमार पांचाल डीजीपी की भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश  मुरादाबाद: डीजीपी की भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश मुरादाबाद पुलिस के सामने दम तोड़ रही है। भगतपुर पुलिस ने एक ट्राली रेत भरने के एवज में पहले 12 बीयर और 25 अंडे मंगाकर पार्टी कराई। उसके बाद ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर थाने ले आई। आरोप है कि उसे छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की माग की। बाद में 37 हजार में सौदा तय हुआ। रकम देने के बाद ही ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ा। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। सीओ ठाकुरद्वारा को मामले की जाच सौंपी गई है। ये है पूरा मामला पीड़ित आविद अली भगतपुर के ऊधोपुरा गाव का रहने वाला है। वह वेल्डिंग का काम करता है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में उसने लिखा कि घर के काम के लिए एक ट्राली रेत ले जाने के लिए भगतपुर के हल्का इंचार्ज से बात की। उस वक्त दो सिपाही भी मौजूद थे। हल्का इंचार्ज ने रेत के बदले दावत में एक दर्जन बीयर और 25 अंडे की डिमाड की। सभी सामान लाकर देने के बाद पुलिस ने पार्टी की। इसके बाद हल्का इंचार्ज ने सुबह रेत भरने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया। बकौल आविद सुबह रेत भरकर घर...

सुहागरात को ही पत्नी ने कहा कि उसे दाढ़ी मूंछ और कुर्ते पायजामे वाला पति नहीं, बल्कि जींस शर्ट पहनने वाला मॉर्डन पति चाहिए। इसलिए अब साथ रहना संभव नहीं। मामला हरियाणा के छछरौली का है।

रिपोर्टर जितेंद्र कुमार पांचाल सहार सुहागरात को ही पत्नी ने कहा कि उसे दाढ़ी मूंछ और कुर्ते पायजामे वाला पति नहीं, बल्कि जींस शर्ट पहनने वाला मॉर्डन पति चाहिए। इसलिए अब साथ रहना संभव नहीं। मामला हरियाणा के छछरौली का है। मलिकपुर खादर निवासी गुलफाम ने सपने में भी नहीं सोचा था कि आठ महीने पहले जिससे रिश्ता किया, रजामंदी से निकाह किया, उसने सुहागरात को यह कहकर ठुकरा दिया कि ‘मुझे दाढ़ी मूंछ और कुर्ते पजामा पहनने वाला पसंद नहीं है। मुझे जिंस पहनने वाला मॉडर्न पति चाहिए’। गुलफाम ने उसे समझाया कि वह बदलने का प्रयास करेगा, लेकिन पत्नी सुहागरात को ही उसे सोता छोड़कर अपने भाइयों को साथ मायके चली गई। उल्लेखनीय है कि गुलफाम की शादी नौ सितंबर को हुई थी और 10 सितंबर वह भाग गई थी। गुलफाम की पत्नी के गहने व नगदी लेकर फरार होने के मामले में कई नए खुलासे हुए हैं। उसने बताया कि आठ महीने पहले दोनों परिवारों ने उनका रिश्ता तय किया था। उसके बाद परिवारों की रजामंदी से निकाह हुआ। सुहागरात को दुल्हन ने दूल्हे को देखा तो उसने उसके साथ रहने से साफ मना कर दिया था। बोली- पता नहीं था, ससुराल वाले पुराने...

बीवी ने रंगे हाथ पकड़ा तो पति तौलिया लपेटकर भागा |

बीवी ने रंगे हाथ पकड़ा तो पति तौलिया लपेटकर भागा | रिपोर्ट जितेन्दर पांचाल दिल्ली के मयूर विहार की एक महिला को शक हुआ कि उसके पति का अफेयर रिश्तेदारी में ही एक महिला के साथ चल रहा है तो उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ने की कवायद की और कामयाब भी हुई. जासूस के अनुभवों पर विशेष सीरीज़ ‘लव सेक्स और धोखा’ एक जासूस सिर्फ अपराध की तहकीकात ही नहीं करता बल्कि वह इंसानी मन और ज़िंदगी की परतों को भी टटोलता है. अपने पेशे में एक जासूस सामान्य दिखने वाले लोगों और रिश्तों के उन रहस्यों का पर्दाफाश करता है जो किसी जुर्म को बुन रहे होते हैं.इस विशेष सीरीज़ में एक जासूस की ज़बानी रिश्तों में जुर्म की कहानी. लता की शादी को काफी साल हो चुके थे और कुछ वक्त से उसे अपने पति आशु पर शक हो रहा था कि किसी औरत के साथ उसका अफेयर चल रहा है. कुछ ही वक्त में उसे इस बात का यकीन भी हो गया कि आशु का अफेयर रिश्तेदारी में ही है और फिर दोनों के बीच झगड़े होने लगे. आशु ऐसे इल्ज़ामों से इनकार करता इसलिए लता ने उसके खिलाफ सबूत जुटाने की कवायद शुरू की और दोनों को रंगे हाथों जब पकड़ा गया तब ड्रामा इतना हुआ कि आशु एक ...

यमुना एक्सप्रेसवे पर पत्थरबाज लुटेरे कर रहे हैं लूटपाट

यमुना एक्सप्रेसवे पर पत्थरबाज लुटेरे कर रहे हैं लूटपाट -रात को गुजरते वक्त इस बात का रखें ध्यान —————————————- रिपोर्ट जितेन्दर पांचाल मथुर। अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे पर रात को कार से जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि दोनों एक्सप्रेसवे पर बदमाश सूरज ढलते ही सक्रिय हो जाते हैं, जो गाड़ियों पर पत्थर फेंक लूट की वारदात को  अंजाम देते हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर बदमाशों ने बुधवार देर शाम को 30 गाड़ियों पर पत्थर फेंककर उनके शीशे तोड़ दिए। बदमाशों का प्लान गाड़ियां रुकते ही उनमें सवार लोगों केसाथ लूटपाट करना था। लोग बदमाशों की चाल समझ गए और गाड़ियों को रोका नहीं। पीड़ितों में आगरा के लोग भी हैं। वारदात जेवर से आगरा की तरफ माइल स्टोन 57 और 58 के बीच में हुई। बदमाश डिवाइडर पर ही खड़े थे। सामने से आ रही गाड़ियों पर पत्थर फेंक रहे   थे। आगरा के पश्चिम पुरी की शेखर रेजीडेंसी निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने गाड़ी को रोका नहीं। उन्हें मालूम था कि एक्सप्रेस वे पर इस तरह के गिरोह मौजूद हैं। शीशा टूटते ही लोग गाड़ी रोक लेते हैं। बदमाश इसी ताक में रहते हैं कि कब गाड़ी ...

मथुरा हिन्दू मुस्लिम ने एकता के साथ अधर्म पर धर्म की जीत का मनाया मुहर्रम

✍🏻रिपोर्ट सुनील पांचाल गोवर्धन उत्तर प्रदेश मथुरा मथुरा हिन्दू मुस्लिम ने एकता के साथ अधर्म पर धर्म की जीत का मनाया मुहर्रम मथुरा हिन्दू मुस्लिम ने एकता के साथ अधर्म पर धर्म की जीत का मनाया मुहर्रम । हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ आज शहर में मोहर्रम के दिन ताजिया के जुलूस में हुए शामिल । समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद । हुसैन का मकसद खुद को मिटाकर इस्लाम और इंसानियत जिंदा रखता था ।

मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र दो पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे

मथुरा मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र दो पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे  ✍🏻रिपोर्टर श्रीराम सविता मथुरा के थाना हाईवे के गाव विरजापुर में किसी बात को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट । गाँव में आपस के लोगो में चले लाठी डंडे कई लोग हुए घायल । घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा । थाना हाईवे के समीप काफी समय तक चला लाठियो का दंगल , पुलिस को नही लगी सुचना । ये लाइव मारपीट का वीडियो हुआ वायरल मगर झगड़े के कारणों का अभी तक नही पता । मामला मथुरा के थाना हाईवे के गाँव विरजापुर का मामला ।

मथुरा जनपद में खूब हो रहा है मौत का सफर

रिपोर्टर जितेन्दर पांचाल उत्तर प्रदेश मथुरा मथुरा जनपद में खूब हो रहा है मौत का सफर मथुरा जनपद में खूब हो रहा है मौत का सफर जिला प्रशासन को नही है खबर,मथुरा जंक्शन पर डग्गे मार वाहन लोगों की जिन्दगी के साथ कर रहे है खिलवाड़,लोग अपनी जान जोखम में डालकर कर रहे है मोत का सफर, रेल सुरक्षा बल पुलिस और सिविल पुलिस,दोनों की नाक के नीचे हो रहे डग्गामार वाहनों का संचालन दोनों ही आंखे मुदे ।

मथुरा के थाना राया क्षेत्र ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत

मथुरा के थाना राया क्षेत्र ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत रिपोर्टर श्रीरामसविता  जितेंद्र पांचाल मथुरा के थाना राया क्षेत्र के गांव कोयल के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत से परिवार में कोहराम प्राप्त जानकारी अनुसार 22वर्षीय अंकित पुत्र मुन्ना लाल हाथरस से मथुरा मुथूट फाइनेन्स कंपनी में जॉब करता जो अप्रेंटिस की बीमारी से पीड़ित होने के शनिवार को ऑपरेशन होना था जिसके कारण शुक्रवार को ऑफिस से छुट्टी लेकर रात्रि को तक़रीबन 8 :30 बजे परिजनों को फोन कर घर आने की बात कहकर बाइक से मथुरा हाथरस के लिए निकला था जो काफी देर तक घर नही पहुचा तो परिजनों को चिंता हुई तो परिजनों ने खोजबीन करते हुए राया पहुँचे तो अंकित की बाइक को सड़क किनारे खड़ी देख सकते में आ गए पास ही रेलबे लाइन पर अंकित का शव क्षत विक्षत अवस्था मे मिला जिसकी सूचना राया परिजनों सहित राया पुलिस को दी सूचना पर पहुँचे राया कस्वा प्रभारी अमरपाल तोमर ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।