आखिर किसकी सरपरस्ती में चल रहा दादूपुर शराब ठेके का अवैध कारोबार।
रिपोर्ट-मिथलेश कुमार
लखनऊ।बंथरा
17/11/2018
आज पूरे देश भर में शराबबंदी को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन व आंदोलन हो रहे हैं।
इनको देखते हुए सरकार जहाँ हो सकता है
शराब की बंदी भी कर रही है, जैसे अभी हाल फिलहाल में मथुरा में शराब की पूर्ण रुप से बंदी लागू कर दी गई है।
इसके साथ ही पूरे देश में शराब की दुकानों पर शराब बिक्री का समय भी निश्चित कर दिया गया है।
जो कि सुबह 12:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक निर्धारित है।
परंतु कुछ जगहों पर शराब माफिया इतने प्रभावशाली है की सरकार का बनाया हुआ
कानून भी इनके लिए कोई मायने नहीं रखता।
जिससे साफ प्रतीत होता है कि नजदीकी पुलिस के बिना मिलीभगत के यह कैसे संभव है।
आफ टाइम में बिकती है शराब
मामला राजधानी के बंथरा थाना से कुछ दूरी दादूपुर रोड पर स्थिति ठेका देसी शराब का है,
जिसके चंद कदम की दूरी पर ही मुख्य सड़क पर देसी शराब की दुकान है।
जहां पर शराब की दुकान सुबह
होते ही शराब की बिक्री धड़ल्ले से चालू हो जाती है,
जो कि मध्य रात्रि तक बिना किसी डर या दबाव के जारी रहती है।
सूत्रों द्वारा जानकारी करने पर यह भी पता चला कि समय के पहले जो शराब बेची जाती है,
उसका दाम भी डेढ़ से 2 गुना रहता है।
शराबी सुबह होते ही इन दुकानों के आसपास जमा होने लगते हैं व
शराब लेने के बाद वहीं पर पीकर कभी-कभी उत्पात भी मचाते हैं।
कई बार स्कूली लड़कियों को भी छेड़ा गया है। नसे में धुत्त शराबी लोगो से कई बार झगड़ा भी कर चुके है।
जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहता है।
लेकिन शासन प्रशासन के अधिकारियों को शुध लेने की फुर्सत नहीं है।
यही माहौल रहा तो किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें